प्लंबर ने रची 2 बुजुर्ग बहनों की हत्या की साजिश, 4 आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने दो सगी बहनों की हत्या के मामले को सुलझाते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों बुजुर्ग बहनों की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी. पुलिस ने लूट का सामान भी बरामद कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है. डीसीपी आउटर सेजू पी कुरुविल्ला के मुताबिक, "25 अक्टूबर को दोपहर तकरीबन ढाई बजे पश्चिम विहार इलाके की आनंदवन सोसाइटी से कॉल मिली कि दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों सगी बहनों की पहचान उषा पाठक (78) और आशा पाठक (75) के तौर पर हुई. दोनों पेशे से रिटायर्ड टीचर थीं. पुलिस मामले के सभी पहलुओं को खंगाल रही है. सीसीटीवी और टेक्निकल सर्विलांस के साथ लोकल इंटेलिजेंस की भी मदद ली गई. सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया."
गला दबाकर हत्या की गई
पुलिस ने बताया कि









