Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

2 महीने में 2 बार महिला को मारी गोली, पति की हो चुकी है हत्या

2 महीने में 2 बार महिला को मारी गोली, पति की हो चुकी है हत्या

दिल्ली: बाहरी दिल्ली के बवाना में सोमवार को अपराधियों ने एक महिला को गोली मार दी. घायल महिला अस्पताल में भर्ती है. महिला और उसके पति को इसी महीने 7 अक्टूबर को भी गोली मारी गई थी. उस घटना में पति की मौत हो गई थी और महिला घायल थी. सोमवार को फिर उसी महिला को गोली मारी गई. महिला की हालत गंभीर है और महर्षि बाल्मीकि अस्पताल में भर्ती है. दरअसल ज्योति नाम की महिला इसी महीने 7 अक्टूबर को हुई गोलीबारी में मौत के मुंह से बच गई थी और हालत में सुधार होने के बाद अब यह घर आ गई थी. सोमवार को उसके घर पर फिर किसी ने अचानक फायरिंग कर दी. गोली महिला के चेहरे के पास लगी है. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. गोली मारने वाले कौन थे, किस गाड़ी से आए थे, इस बारे में आसपास के लोगों को भी कुछ पता नहीं है. किसी ने भी इस मुद्दे पर बोलने से मना कर दिया. महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अभी भी ग
PayTM के मालिक को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ की फिरौती मांगी, महिला सेक्रेटरी गिरफ्तार

PayTM के मालिक को ब्लैकमेल कर 20 करोड़ की फिरौती मांगी, महिला सेक्रेटरी गिरफ्तार

पेटीएम के मालिक विजय शेखर शर्मा का पर्सनल डाटा चुराकर 20 करोड़ रुपए उगाही करने का मामला सामने आया है. विजय शर्मा का निजी डाटा कंपनी के ही तीन कर्मचारियों ने चुराया और फिर उन्हें ब्लैकमेल किया. इस बाबत नोएडा के सेक्टर 20 में शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस ने ब्लैकमेल करने वाले तीनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक महिला भी शामिल है, जो विजय की सेक्रेटरी बताई जा रही है. नोएडा के एसएसपी अजय पाल शर्मा के मुताबिक विजय शर्मा ने उनसे शिकायत की थी कि कोई उन्हें ब्लैकमेल कर रहा है. विजय शर्मा ने बताया कि 20 सितंबर को जब वे जापान में थे, उसी समय उनके पास थाइलैंड के एक नंबर से ब्लैकमेलर का कॉल आया. उसने दावा किया कि विजय शर्मा के निजी डाटा उसके पास हैं. इसके एवज में ब्लैकमेलर ने 20 करोड़ की मांग की. साथ कहा कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए तो वे पर्सनल डाटा सार्वजनिक कर देगा, जिससे विजय शेख
जांच एजेंसी CBI में रार, 10 अपडेट में समझें पूरा मामला

जांच एजेंसी CBI में रार, 10 अपडेट में समझें पूरा मामला

देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी इन दिनों खुद ही जांच के घेरे में है. सीबीआई के सीनियर अफसरों में एक घूसखोरी कांड को लेकर ठन गई है. पहले सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ केस दर्ज किया, बाद में अपने ही दफ्तर में छापा मार अधिकारी को गिरफ्तार किया. अभी भी ये मामला पूरी तरह से सुलझा नहीं है, लेकिन सीबीआई में चल रही इस रार का पूरा घटनाक्रम क्या है... यहां समझें... 1. सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत लेने का मामला दर्ज किया है. आस्थाना पर धनशोधन के कई मामले में आरोपी मांस व्यापारी मोइन कुरैशी के एक मामले का निपटारा करने के लिए रिश्वत लेने का आरोप है. 2. इस मामले में दूसरा बड़ा कदम उठाते हुए सीबीआई ने अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के खिलाफ रिश्वत के आरोप के बाद अपने उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया. कुमार कुरैशी के मामले म
मोबाइल चोरी के आरोप में बेल्ट से पीटा, फिर आरोपी ने ऐसे लिया बदला

मोबाइल चोरी के आरोप में बेल्ट से पीटा, फिर आरोपी ने ऐसे लिया बदला

बिहार के हाजीपुर में पिटाई की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. जहां मोबाइल चोरी के आरोप में पहले एक शख्स की जमकर पिटाई की गई. लेकिन बाद में उसने पीटने वाले शख्स को भी उसी तरह से बेरहमी से पीटा. मामला मोबाइल चोरी का था. एक शख्स पर इल्जाम लगा. फिर एक आदमी दूसरे को चमड़े की बेल्ट से पीटने लगा. और दूसरा गिनती करता रहा. तीसरा तमाशा देख रहा था, चौथा पीटने के लिए उकसा रहा था. पांचवा वीडियो बना रहा था. और पीटने वाला तो उस शख्स को मार डालने पर उतारू था. बिहार के हाजीपुर की तस्वीरें वायरल हो गई. ऐसी मार पड़ रही थी कि देखकर ही आत्मा कराह उठे. ऐसी मार कि देखकर सिहरन हो जाए. ऐसी मार कि देखने वालों के दिल में दहशत भर जाए. एक आदमी को दूसरे आदमी को चमड़े की बेल्ट से पीटता रहा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे पीड़ित आदमी खुद को बचाने का प्रयास कर रहा है, और वो आदमी लगातार उस पर बेल्ट बरसा रहा है. बेल्ट
भिवंडी के पेपर गोदाम में आग

भिवंडी के पेपर गोदाम में आग

भिवंडी: दापोडा के उदया कृपा कॉम्प्लेक्स स्थित रॉयल पेपर मिल्स के गोदाम में रविवार शाम आग लगने से चार गोदाम जलकर खाक हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। आग पर काबू पाए जाने तक करोड़ों रुपये का माल जलकर खाक हो गया था। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। पुलिस के अनुसार, रॉयल पेपर मिल्स के चार गोदाम हैं, जिनमें भारी पैमाने पर पेपर एवं एल्युमिनियम पेपर रखा था।
दहेज नहीं लाईं, तो बहुओं को बेचा, पति, सास, ससुर सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज

दहेज नहीं लाईं, तो बहुओं को बेचा, पति, सास, ससुर सहित 12 लोगों पर मामला दर्ज

विरार: एक मामले में ससुरालवालों ने अपनी दो बहुओं को डेढ़ लाख रुपये में बेच डाला। यह मामला विरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र का है। बहुओं को तब पता चला, जब खरीदने वाला उन्हें राजस्थान से वसई ले आया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़िताओं के पति, सास, ससुर सहित 12 लोग शामिल हैं। विरार (पश्चिम) के एमबी स्टेट निवासी 24 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि 2015 में उसकी शादी विरार के रहने वाले संजय मोहनलाल रावल से हुई थी। वहीं, उसकी छोटी बहन की शादी संजय के छोटे भाई वरुन रावल के साथ हुई। दोनों बहनें एक ही घर में रहती थीं। शादी के बाद से ससुरालवाले दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। ससुरालवालों ने उनसे मायके से 5 लाख रुपये लाने को कहा। रुपये नहीं लाने पर उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। प्रताड़ित करने में सास-ससुर के साथ उनके रिश्तेदार भी शामिल थे। राजस्थान ले जाकर वसई में
अभिजीत यादव की मां- वो अपने आप मरा, हमने गला नहीं दबाया

अभिजीत यादव की मां- वो अपने आप मरा, हमने गला नहीं दबाया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर हाईप्रोफाइल मर्डर केस का मामला सामने आया है. मामला इतना जटिल होता जा रहा है कि कुछ ही घंटों में केस पूरी तरह से पलट गया. उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. पहले तो सोमवार सुबह मीरा यादव ने पुलिस के सामने इस बात को कबूला और कहा कि उसने ही अपने बेटे का चुन्नी से गला घोंट कर उसे मार डाला. लेकिन जैसे ही कुछ घंटों के बाद वह कोर्ट में पेश हुई तो सभी बातों से मुकर गईं. कोर्ट में उन्होंने कहा कि उसने अपने बेटे को नहीं मारा है बल्कि उसने खुद फांसी लगाकर अपनी जान दी है. बता दें कि इस प्रकार लगातार मीरा यादव के बदलते बयानों से केस की उलझन बढ़ती ही जा रही हैं. सुबह क्या दिया था बयान...? गौरतलब है कि सोमवार सुबह ही ये खबर आई थी कि 9 घंटे की पूछताछ के बाद अभिजीत की मां मीरा यादव ने पुलिस
CBI ने DSP देवेंद्र कुमार को किया गिरफ्तार, अपने ही दफ्तर में की छापेमारी

CBI ने DSP देवेंद्र कुमार को किया गिरफ्तार, अपने ही दफ्तर में की छापेमारी

सीबीआई ने रिश्वतकांड के आरोपी पुलिस उप अधीक्षक देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. देवेंद्र कुमार सीबीआई विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की घूसखोरी के मामले में आरोपी हैं. सीबीआई ने अपने ही विशेष निदेशक राकेश अस्थाना समेत कई लोगों के खिलाफ घूस लेने के आरोप में FIR दर्ज की है. इस मामले में सीबीआई देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर अपने दफ्तर पहुंची है, जहां टीम की ओर से देवेंद्र कुमार के ऑफिस में छापेमारी की गई है. सीबीआई के मुताबिक छापेमारी के दौरान देवेंद्र कुमार के पास से 8 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं. जांच एजेंसी ने रविवार को देवेंद्र के घर पर छापा मारा था. इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक देवेंद्र कुमार, मनोज प्रसाद, कथित बिचौलिए सोमेश प्रसाद और अन्य अज्ञात अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया है. मामले में की गई FIR की कॉपी 'इंडिया टुडे' के पास है. एफआईआर के मुताबिक अधिकारी ने हैदराबाद के व्याप
अपराध करने के लिए निकली वैकेंसी, बाइकर्स गैंग को नए बदमाशों की तलाश

अपराध करने के लिए निकली वैकेंसी, बाइकर्स गैंग को नए बदमाशों की तलाश

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब किस्म की जॉब वैकेंसी निकली हुई है, जिसने पटना पुलिस के होश उड़ा दिया है. यह जॉब वैकेंसी पटना के विभिन्न बाइकर्स गैंग ने निकाला है क्योंकि अपने ग्रुप में शामिल करने के लिए उन्हें बाइकर्स की सख्त जरूरत है. पुलिस फिलहाल बाइकर्स गैंग में शामिल होने के लिए निकाली गई वैकेंसी मामले की जांच कर रही है. दरअसल, पिछले 2 दिनों से सोशल मीडिया पर पटना के कई बाइकर्स गैंग ने नौकरी की वैकेंसी का इश्तिहार जारी किया है, जिसमें उन्हें ऐसे बाइकर्स की तलाश है, जो उनके गैंग में शामिल होकर साथ काम कर सके. सोशल मीडिया में जॉब वैकेंसी निकालते हुए यह कहा गया है कि पटना में जल्द खौफ एक बार फिर से वापस लौटेगा और इसीलिए बाइकर्स की तलाश की जा रही है. जॉब वैकेंसी के इश्तिहार में यह भी कहा गया है कि जिस उम्मीदवार को अपराध में दिलचस्पी है और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की चाहत है वह बाइकर्
मां ने 3 साल तक बच्चे को घर में रखा था बंद, मौत

मां ने 3 साल तक बच्चे को घर में रखा था बंद, मौत

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपने 11 साल के मासूम बच्चे मयंक को 3 साल से कमरे में बंद करके रखा था, जिसके बाद अब बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां ने उसे तीन साल से एक कमरे में बंद करके रखा हुआ था जिसके चलते वह काफी कमजोर हो गया था. बच्चे को पिछले हफ्ते गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना ने लोगों को हैरान करके रख दिया है. डिप्रेशन में है महिला मयंक की मां नीता ने बताया कि उसका पति पिछले कई सालों से किसी अन्य महिला के साथ रहता है, उसका घर पर आना जाना भी नहीं है. उसने बताया कि मयंक खुद ही घर से बाहर नहीं निकलता था. उसका स्कूल में एडमिशन करवाया था लेकिन वो स्कूल भी नहीं जाता था. उसे पिछले डेढ़ महीने से लूजमोशन हो रहे थे और वह कुछ खा भी नहीं रहा था. 12 अक्टूबर को घ