Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मुंबई के जेजे अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट घोटाले को यूं दिया गया था अंजाम

मुंबई के जेजे अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट घोटाले को यूं दिया गया था अंजाम

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जेजे अस्पताल में हुए चर्चित किडनी ट्रांसप्लांट घोटाले के लिए जांच समिति ने अस्पताल में काम करने वाली ऑथराइजेशन समिति को जिम्मेदार ठहराया है। जांच रिपोर्ट के अनुसार, समिति अपना काम ठीक से नहीं करती थी, जिसका फायदा उठाकर तुषार सावरकर और सचिन साल्वे मरीजों से पैसे ऐंठ रहे थे। किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति के लिए पिछले महीने जब जमालुद्दीन का परिवार अस्पताल पहुंचा तो उनसे इसके लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई थी। इसकी शिकायत परिवार वालों ने ऐंटी करप्शन ब्यूरो से की थी। मामले की जांच के लिए डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) द्वारा अस्पताल के तीन डॉक्टरों की एक समिति बनाकर जांच करने का आदेश दिया था। बस इसी बात का आरोपियों ने उठाया फायदा बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में काम करने वाली समिति के सभी सदस्य अपने काम को लेकर गंभीर नह
बेंगलुरु के व्यापारी ने शराब के नशे में इंडिगो के एयर होस्टेस से की छेड़खानी, गिरफ्तार

बेंगलुरु के व्यापारी ने शराब के नशे में इंडिगो के एयर होस्टेस से की छेड़खानी, गिरफ्तार

मुंबई, नशे में धुत एक यात्री को मुंबई-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट से उतारकर 20 वर्षीय महिला चालक दल की सदस्य से कथित छेड़छाड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बेंगलुरु के व्यापारी राजू गंगप्पा पर आरोप लगा है कि मंगलवार को विमान में प्रवेश करते समय उसने महिला क्रू मेंबर को पीछे से छू लिया और अश्लील टिप्पणी की। इस घटना के चलते उड़ान में देरी भी हुई और लगभग 9.30 बजे करीब तय उड़ान आधे घंटे देर से रवाना हो सकी। गंगप्पा, जो प्रकाशन के कारोबार में है, मुंबई की आधिकारिक यात्रा पर था और बेंगलुरु वापस जा रहा था। यह घटना तब हुई जब चालक दल के सदस्य फ्लाइट नंबर 6ई-825 में यात्रियों को रिसीव कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद, महिला ने पायलट और फ्लाइट सुपरिटेंडेंट को इस बारे में बताया। अपनी शिकायत में उसने कहा, 'यात्री ने मेरी पीठ छू लिया और जब मैंने विरोध किया, तो उसने मुझसे मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया। मैंने इस घट
तेल के दाम हुए कम: दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता

तेल के दाम हुए कम: दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे हुआ सस्ता

नई दिल्ली: केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की ओर से तेल के दामों पर से एक्साइड ड्यूटी घटाने के बाद थोड़ी राहत मिली थी, मगर उसके बाद हर रोज जिस तरह से पहले की तरह पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे थे, उससे लोग परेशान हैं. मगर गुरुवार को एक बार फिर से तेल कंपनियों की ओर से ग्राहकों को राहत मिली है. गुरुवार को एक बार फिर से तेल के दामों में कमी देखी गई है. पेट्रोल और डीजल के दामों में क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे की कमी देखने को मिली है. यानी पेट्रोल और डीजल क्रमश: 21 पैसे और 11 पैसे सस्ता हुआ है. दरअसल, आज यानी गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे की कमी के साथ 82.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल 11 पैसे की कमी के साथ 75.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, मुंबई में भी इतने पैसे ही पेट्रोल और डीजल सस्ता हुआ है. 21 पैसे की कमी के साथ मुंबई में जहां आज पेट्रोल 88.08 रुपये प्रति लीटर बिक रह
नवरात्रि की धूम पूरे देश में, महिलाओं ने चलती ट्रेन में किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

नवरात्रि की धूम पूरे देश में, महिलाओं ने चलती ट्रेन में किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

नवरात्रि की धूम पूरे देश में है. हर जगह ये त्यौहार हर जगह मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सॉन्ग से लेकर गरबा सॉन्ग्स पर लोग डांस कर रहे हैं और नवरात्रि को और खूबसूरत बना रहे हैं. गरबा ग्राउंड या किसी सोसाइटी में ही सीमित नहीं रहा, ट्रेन में भी इसकी धूम है. मुंबई लोकल ट्रेन के लेडीज कमपार्टमेंट में महिलाओं ने गरबा खेला. इतना ही नहीं, इस वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं फिल्म लवयात्री का गाना 'Chogada Tara' पर डांस करती दिख रही हैं. लोकल ट्रेन फ्रेंड्स ने शानदार डांस किया. पियूष गोयल ने लिखा- 'भारतीय रेलवे ही ये एक्सपीरियंस करा सकता है.' ये वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
जैनब की रेप के बाद हत्या के आरोपी को फांसी

जैनब की रेप के बाद हत्या के आरोपी को फांसी

नई दिल्ली: पाकिस्तानी कोर्ट ने 7 साल की मासूम जैनब से रेप के बाद हत्या करने के दोषी को फांसी की सजा दे दी है। दोषी शख्स इमरान अली (24 साल) को लाहौर की कोट लखपत जेल में बुधवार सुबह 5.30 बजे फांसी दी गई। पाकिस्तानी कोर्ट ने केवल चार दिनों की सुनवाई के बाद अली को दोषी ठहरा दिया था। पूरी कानूनी कार्रवाई को केवल 9 महीने में अंजाम दिया गया। अली ने 9 लड़कियों को शिकार बनाने की बात कबूली थी।
पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

पेट्रोल और डीजल के दाम में नहीं हुआ कोई बदलाव

पेट्रोल और डीजल के हर रोज बढ़ते दाम से बुधवार को लोगों को फौरी राहत मिली है. पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई फेरबदल नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 82.83 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है और डीजल 75.69 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. मुंबई के लोगों को भी बुधवार को पेट्रोल और डीजल के बढ़ते रेट से राहत मिली है. बुधवार को मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है जबकि डीजल 79.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. सोमवार को मुंबई में पेट्रोल 88.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा था. मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में 11 पैसे और 24 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी जो बुधवार को नहीं बढ़ी. कोलकाता में भी पट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं देखा गया. कोलकाता में पेट्रोल 84.65 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है और डीजल 77.54 रुपये प्रति
मुंबई में दूध के वाहनों पर एफडीए की रेड, 19 हजार लीटर नकली दूध बरामद

मुंबई में दूध के वाहनों पर एफडीए की रेड, 19 हजार लीटर नकली दूध बरामद

मिलावटी दूध से मुंबई को बचाने के लिए फूड एंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेटिव (एफडीए) ने बुधवार को मुंबई में अब तक की सबसे बड़ी रेड को अंजाम दिया है. एफडीए ने सभी एंट्री प्वाइंट पर दूध के वाहनों की चेकिंग की. रातभर चले चेकिंग अभियान के दौरान 19 हजार लीटर मिलावटी दूध बरामद किया गया. पकड़े गए मिलावटी दूध को नष्‍ट कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई में लगातार मिलावटी दूध की शिकायत मिल रही थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई के सभी एंट्री प्‍वाइंट पर एफडीए ने मंगलवार देर रात रेड डाली. इस दौरान पांच अलग-अलग दस्ते बना कर मुंबई के भीतर आने वाले सभी दूध के वाहनों की चेकिंग की गई. मुंबई में आने वाले सभी दूध की ट्रैक्टरों और पैकेट वाले दूध की चेकिंग की गई. अभी तक की सूचना के मुताबिक रातभर में 227 गाड़ियों की तलाशी ली गई और 19 हजार लीटर नकली दूध बरामद किया गया. पकड़ गए मिलावटी दूध को नष्‍ट कर दिया गया
नशेड़ियों को पकड़ने की जिम्मेदारी भी स्निफर डॉग पर

नशेड़ियों को पकड़ने की जिम्मेदारी भी स्निफर डॉग पर

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नशे के कारोबार पर लगाम के लिए राज्य सरकार ने पुलिस के ऐंटि नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) को स्निफर डॉग देने का फैसला किया है। डीसीपी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को एनबीटी को यह जानकारी दी। जो स्निफर डॉग एएनसी को मिला है, उसका नाम शाइना रखा गया है। काले रंग के इस कुत्ते को पिछले साल खरीदा गया था। एक साल की ट्रेनिंग के बाद उसे मुंबई पुलिस को दिया गया। लांडे कहते हैं कि उनकी जानकारी में एएनसी के पास करीब ढाई दशक पहले कुछ वक्त के लिए अपना खुद का स्निफर डॉग था। 1993 के मुंबई बम धमाके के करीब एक साल बाद से फिर एएनसी के पास कभी कोई कुत्ता नहीं रहा। डीसीपी का कहना है कि उन्होंने पिछले साल मुंबई सीपी के जरिए सरकार के पास इस बारे में एक प्रस्ताव भेजा था। लांडे कहते हैं कि अभी यदि किसी के पास ड्रग्स के होने की सूचना मिलती है, तो उससे पहले हमें तमाम कानूनी औपचारिकताओं स
दादर शूटआउट में पत्नी पर शक गहराया

दादर शूटआउट में पत्नी पर शक गहराया

मुंबई: गत शुक्रवार को दादर में हुई मनोज मौर्य की हत्या में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच का इस हत्याकांड में मनोज की पत्नी पर शक गहराता जा रहा है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, यह सच है कि हमारे पास इस हत्याकांड में मनोज की पत्नी के शामिल होने के सीधे कोई सबूत नहीं हैं, पर परिस्थितजनक घटनाओं की वजह से हमने उसे अभी तक क्लीन चिट भी नहीं दी है। इस अधिकारी का कहना है कि हमारे शक या उसे अब तक क्लीन चिट न देने की कई वजह हैं। मसलन, गत शुक्रवार को जिस दिन यह वारदात हुई, मनोज मौर्य की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि मनोज के पास दो कॉल्स आए थे। इस वजह से वह सुबह-सुबह घर से निकला था। लेकिन जब क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने मनोज के मोबाइल का सीडीइआर निकाला, तो पता चला कि उस दिन उसके पास कोई भी कॉल नहीं आया। ऐसे में सवाल यह है कि पत्नी ने पुलिस से यह झूठ क्यों बोला
होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ

होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ

नई दिल्ली: दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ, तो हंगामा मच गया। लखनऊ के रहने वाले आशीष पांडेय विडियो में पिस्टल लहराते हुए एक कपल को धमकाते नजर आ रहे हैं। आशीष का जिस युवक से झगड़ा हुआ, वह दिल्ली के पूर्व कांग्रेसी विधायक करन सिंह के बेटे गौरव हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके आशीष की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ समेत कई जगह छापे मारे, लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चला। उन्हें विदेश भागने से रोकने के लिए इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। लेडीज टॉयलेट से शुरू हुआ था झगड़ा: बताया जा रहा है कि आशीष और गौरव के बीच झगड़े की शुरुआत लेडीज टॉइलेट से हुई थी। पता चला है कि गौरव की महिला दोस्त की पार्टी के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। इस पर गौरव भी उनके साथ लेडीज टॉइलेट में चले गए थे।