सरकारी खर्च से जुटाई जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के लिए भीड़
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए शिर्डी में भीड़ जमा करने के लिए राज्य सरकार अपनी तिजोरी से दो करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है। मोदी 19 अक्टूबर को शिर्डी में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को ई-गृहप्रवेश कराने वाले है। इस कार्यक्रम में भीड़ लाने के लिए बसों की व्यवस्था सरकारी खर्चे पर हो रही है। बसों में भरकर लाए जाने वाले लाभार्थियों के लिए नाश्ते-पानी का खर्च भी सरकारी तिजोरी से हो रहा है। इसके लिए बाकायदा सरकारी आदेश जारी किया गया है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय और ग्रामीण गृह निर्माण संचनालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के पांच जिलों से 800 बसों में भरकर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों को शिर्डी लाया जाना है। इसके लिए सरकारी खजाने दो करोड़ रुपये मंजूर
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों का ई-गृहप्रवेश हजार रुपये दिए जाएंगे हर बस के ल









