Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार

ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर रंगे हाथ गिरफ्तार

ठाणे: ट्रांसपोर्ट कंपनी की कार्गो की गाड़ियों के रूट अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी ) देने हेतु 5 हजार की घूस लेने वाले ठाणे यातायात विभाग के उपनिरीक्षक को एसीबी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए उपनिरीक्षक आत्माराम पाटील के खिलाफ नौपाडा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। ब्यूरो की तरफ से पाटील के घर की भी छानबीन की गई, लेकिन वहां से कुछ नहीं मिल है। पाटील डेढ़ साल से यातायात विभाग में तैनात था। ब्यूरो के अनुसार शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से कार्गो की गाड़ियों के रूट अनापत्ति प्रमाणपत्र के लिए ठाणे यातायात विभाग के तीन हात नाका स्थित उपायुक्त कार्यालय में आवेदन किया गया था। कंपनी के प्रतिनिधि ने जब उपनिरीक्षक आत्माराम पाटील से संपर्क किया तो उसने बतौर रिश्वत 8 हजार की मांग की थी। बातचीत के बाद मामला 5 हजार पर तय हुआ। कंपनी की तरफ से इसकी शिकायत ठाणे एसीबी से की गई थी। एसीबी
एटीएम सेंटरों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स क्लोन के मामले, पंपों पर कार्ड से पेमेंट करते हुए रहें सतर्क

एटीएम सेंटरों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स क्लोन के मामले, पंपों पर कार्ड से पेमेंट करते हुए रहें सतर्क

मुंबई: एटीएम सेंटरों से डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स क्लोन के मामले जब-तब पुलिस के पास पहुंचते रहे हैं, पर अब पेट्रोल पंपों पर भी ग्राहकों के कार्ड्स की डिटेल चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने दो दिन पहले इस केस में देश के अलग-अलग शहरों से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें से कोलावोले हकीम उर्फ आदीगुन नामक एक नाइजीरियन भी है। लैपटॉप्स सहित अन्य सामग्री जब्त सीनियर इंस्पेक्टर सुनील बाजारे और लक्ष्मीकांत सालुंके की टीम ने इन आरोपियों के पास से 10 मोबाइल, 97 डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स, एक स्कीमर मशीन, एक मिनी डेटा कलेक्टर मशीन के अलावा चोरी हो रहे डेबिट कार्ड्स के डिटेल, पूरे देश में फैला है कार्ड क्लोनिंग का रैकेट चार लैपटॉप्स भी जब्त किए हैं। इन लैपटॉप्स में हजार से ज्यादा डेबिट/ क्रेडिट कार्ड्स की डिटेल के साथ उनके पिन नंबर भी लिखे हुए थे। ये
बीएमसी के हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में जल्द मिलेगी डायलिसिस सुविधा

बीएमसी के हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में जल्द मिलेगी डायलिसिस सुविधा

मुंबई: बीएमसी के हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में जल्द डायलिसिस सेवा की शुरुआत की जाएगी। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 10 बेड्स पर डायलिसिस शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। संभवत: अगले 3 महीने में इसकी शुरुआत हो जाएगी, जिससे आस-पास के किडनी मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि किडनी की बीमारी से परेशान मरीजों को बार-बार डायलिसिस करानी होती है। प्राइवेट संस्थानों में इसके लिए मरीजों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा न होने और कर्मचारियों की कमी को लेकर हाल ही में इसकी शिकायत आस-पास के लोगों ने स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री रविंद्र वायकर से की थी। वायकर ने अस्पताल का दौरा कर जल्द से जल्द डायलिसिस सुविधा शुरू करने के साथ ही वहां खाली पड़े पदों को भी भरन को अस्पताल को निर्देश दिया है। डॉ. शिंदे ने कहा कि कर्मचारियों की कमी
पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ना जारी

पेट्रोल-डीजल की कीमतों का बढ़ना जारी

नई दिल्ली: देश में फिर से तेल की कीमतों का बढ़ना जारी है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे के उछाल के साथ 82.66 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 29 पैसे की बढ़त के साथ 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गई। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 18 पैसे की बढ़त के साथ 88.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 31 पैसे बढ़कर 78.82 रुपये प्रति लीटर हो गई।
शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर तलवार से हमला

शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर तलवार से हमला

मुंबई: मानखुर्द में शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर शुक्रवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जोन छह के पुलिस उपायुक्त शाहजी उमप ने बताया कि काते हमले में बच गए, लेकिन उनका एक समर्थक जख्मी हो गया। एक हमलावर तलवार लहरा रहा था। उपायुक्त ने बताया कि अणुशक्ति नगर से विधायक काते नवरात्र के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने अंगरक्षकों और समर्थकों के साथ लौट रहे थे, तभी यह हमला हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने विधायक पर हमला किया, लेकिन उनके अंगरक्षकों और समर्थकों ने उन्हें बचा लिया। हमले के मोटिव का अभी पता नहीं चला है, पर पुलिस इस कोण से मामले की जांच कर रही है कि क्या मानखुर्द में मेट्रो के काम को लेकर हुआ विवाद तो इस हमले की वजह नहीं है/ विधायक काते ने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए दो दिन पहले एक मार्च निकाला था, जिसके बाद मेट्रो कारशेड का काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। हालांकि शुक्रव
गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) के बाद भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनस को बढ़ाने के लिए सरकार एक और बड़े रिफॉर्म की ओर बढ़ रही है

गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) के बाद भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनस को बढ़ाने के लिए सरकार एक और बड़े रिफॉर्म की ओर बढ़ रही है

नई दिल्ली: गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (GST) के बाद भारत में ईज ऑफ डूइंग बिजनस को बढ़ाने के लिए सरकार एक और बड़े रिफॉर्म की ओर बढ़ रही है। स्टॉक्स, डिबेंचर सहित किसी फाइनैंशल इंस्ट्रूमेंट के ट्रांसफर पर सरकार देशभर में समान स्टैंप ड्यूटी दर को लागू करने की तैयारी में है। यह कदम पिछले साल टैक्स सिस्टम को लेकर किए गए बड़े बदलाव जीएसटी की तरह है, जिसने राज्यों और केंद्रों के दर्जनों टैक्सों को एक कर दिया। नए सुधार के तहत सरकार पूरे देश में स्टैंप ड्यूटी को एक समान करना चाहती है। हितधारकों ने सौ साल पुराने कानून के लिए बदलाव भी तैयार कर लिए हैं। स्टैंप ड्यूटी में भिन्नता की वजह से अक्सर लोग ट्रांजैक्शन ऐसे राज्यों के जरिए करते हैं, जहां दर कम होती है। मार्केट रेग्युलटर सिक्युरिटीज ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) ने इससे पहले राज्यों को सलाह दी थी कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से होने वाले फाइनैंशल
गुरुग्राम में बॉडीगार्ड ने जज की पत्नी और बेटे को मारी गोली, गिरफ्तार

गुरुग्राम में बॉडीगार्ड ने जज की पत्नी और बेटे को मारी गोली, गिरफ्तार

गुरुग्राम, गुरुग्राम से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां हेड कॉन्स्टेबल ने सेक्टर-49 की मार्केट में एक जज की पत्नी व बेटे को गोली मार दी। हेड कॉन्स्टेबल जज का गार्ड बताया जा रहा है। आरोपी गार्ड का नाम महिपाल है और वह महेंद्रगढ़ का रहने वाला है। गार्ड ही सरकारी गाड़ी से दोनों को मार्केट लेकर गया था। जज हिसार के रहने वाले हैं। पत्नी की छाती जबकि पुत्र के सिर में मारी गोली गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल मां-बेटे को पार्क हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को मेदांता अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जज की पत्नी का नाम रेणु वे बेटे का नाम ध्रुव है। रेणु की छाती पर गोली मारी गई है जबकि पुत्र के सिर पर गोली मारी गई है। वारदात गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित आर्केडिया मार्किट के सामने हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच
बीएमसी के नायर अस्पताल में भी होगी थ्रॉम्बोक्टॉमी

बीएमसी के नायर अस्पताल में भी होगी थ्रॉम्बोक्टॉमी

मुंबई : बीएमसी के नायर अस्पताल में भी स्ट्रोक के इलाज में अब थ्रॉम्बोक्टॉमी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। केईएम के बाद शनिवार को नायर अस्पताल में भी थ्रॉम्बोक्टॉमी की शुरुआत की गई। इससे स्ट्रोक के मरीजों को इलाज में काफी राहत मिलेगी। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग में डिजिटल सब्सट्रैक्शन एंजियोग्राफी (डीएसए) लाई गई है। मंगलवार को इस मशीन और इसकी पूरी तकनीकी का उद् घाटन किया गया। अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. त्रिमूर्ती नंदकर्णी ने कहा कि अब तक अस्पताल में स्ट्रोक मरीजों को केवल थ्रॉम्बोलिसिस के जरिए उपचार दिया जा रहा था। अब इसके इलाज के लिए थ्रॉम्बोक्टॉमी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। अस्पताल में रोजाना 5-6 स्ट्रोक के मरीजों को उपचार के लिए लाया जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवश अधिकतर मरीजों को देरी से अस्पताल लाया जाता है, जिससे उनमें अपंगता
मंत्रालय में फिर आत्महत्या की कोशिश, कर्मचारियों ने किया पुलिस के हवाले

मंत्रालय में फिर आत्महत्या की कोशिश, कर्मचारियों ने किया पुलिस के हवाले

मुंबई, शुक्रवार को मंत्रालय में एक सरकारी कर्मचारी ने आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि कई तरह के गंभीर आरोप के कारण गुरुवार को दिलीप सोनवणे नाम के चपरासी को जबरदस्ती सेवानिवृत्त कर दिया गया। इससे आहत होकर उसने जहर पीकर जान देने का प्रयास किया। मंत्रलाय में सोनवणे उद्योग, कामगार और ऊर्जा विभाग में चपरासी पद पर कार्यरत था। स्टेशनरी, पंखे और अन्य सामान बेचने और बार-बार गैरहाजिर रहने के आरोप में उसकी विभागीय जांच की गई। जांच के बाद उसे जबरदस्ती रिटायरमेंट दे दी गई। हालांकि उसे पेंशन सहित अन्य फायदे मिल सकते हैं। निलंबित करने पर उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा इसलिए समिति ने उसे जबरदस्ती निकाले जाने का निर्णय लिया है। गुरुवार को उसे सेवानिवृत्त कर दिया गया, लेकिन उसने आदेश स्वीकार नहीं किया। शुक्रवार को वह सपरिवार मंत्रालय आया। श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजेश कुमार के कार्यालय के बाहर आ क
दशहरे तक टला फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार

दशहरे तक टला फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार

मुंबई, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की हवा एक बार फिर निकल गई। कहा गया था कि पितृपक्ष के बाद नवरात्र में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन इसकी संभावना अब खत्म हो गई है। हालांकि, बीजेपी के एक विधायक ने बताया कि अब तक उन्होंने हार नहीं मानी है। दशहरा के आसपास कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। संभावना यह भी है कि चार राज्यों के चुनाव नतीजे तक बीजेपी मंत्रिमंडल विस्तार टाल सकती है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मंत्रिमंडल विस्तार में कोई दिलचस्पी नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री के सामने एकनाथ खड़से एक दीवार के रूप में खड़े हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया तो खड़से को मंत्रिमंडल में लेना पड़ेगा, साथ ही उन्हें दमदार मंत्रालय भी देना पड़ेगा और मुख्यमंत्री ऐसा नहीं चाहते कि खड़से को मंत्रिमंडल में शामिल कर कोई नई समस्या खड़ी करें, लेकि