मीरा भायंदर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने मीरा भायंदर के अवैध कारोबार पर की कड़ी कार्यवाई
मुंबई: मुंबई से सटे काशीमीरा अवैध धनदों का सब से बड़ा गढ़ बन चुका है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर ऐसा कोई काला काम नहीं जो नही होता है अवैध तरीके से शराब बेचने से लेकर जिस्मफरोशी के कारोबार तक हर एक काला व्यापार यहां पनपता है ऐसी ही एक घटना काशीमीरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई जिसका खुलासा होने के बाद सभी अधिकारियों की आंख खुली की खुली रहेगी. गुरुवार ११ अक्टूबर को अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने मीरा रोड मै जिस्मफरोशी के अड्डे व डांस बार पर छापामारी की। पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी ़की काशीमीरा के सी.मैजिक बार में ४ से अधिक बार बालाओ से अश्लील डांस कराया जाता है एैसी पक्की जानकारी मिली थी इसी जानकारी के आधार पर बार मे छापा मारी की गई परंतु छापे के बाद पता चला कि बार में एक भी बार बाला नहीं है ३ घंटे तक बार में बार बालाओ को ढूंढा गया परंतू कोई भी बार बाला वहा नहीं मिली इसी









