मां-पिता और बहन को चाकू और कैंची घोंपकर मार डाला, आरोपी बेटा गिरफ्तार
दिल्ली, वसंत कुंज के किशनगढ़ इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू गोदकर हत्या के मामले में 19 साल के आरोपी बेटे सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सुबह के करीब 5.30 बजे पुलिस को पहली कॉल आई औऱ उन्हें यह जानकारी दी गई कि मिथिलेश कुमार के घर में लुटेरे घुस आए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वहां पहुंच कर पुलिस ने देखा कि मिथिलेश कुमार, उनकी पत्नी सिया और बेटी नेहा की लाश जमीन पर पड़ी हुई है और घर में चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा है.
पुलिस को सूरज पर हुआ शक
सूरज ने पुलिस को बताया कि उसके घर में दो लोग लूट के इरादे से घुसे और वही लोग उसके परिवार की हत्या कर भाग गए. पुलिस ने जांच शुरू की तो देखा कि घर का सामान बिखरा है लेकिन कोई भी कीमती चीज गायब नहीं है. इलके अलावा जांच में ये भी पता लगा कि घर का मेन दरवाजा और बाहर का गेट अंदर से बंद थे, जि









