Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

सहयोगी चाहेंगे, तो ही बनूंगा मैं पीएम कैंडिडेट: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

सहयोगी चाहेंगे, तो ही बनूंगा मैं पीएम कैंडिडेट: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीएसपी प्रमुख मायावती के मध्य प्रदेश में गठबंधन न करने के फैसले और खुद के पीएम बनने को लेकर अहम बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि बीएसपी के अलग होने से मध्य प्रदेश में कांग्रेस की संभावनाओं पर बहुत फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने मायावती के आगामी लोकसभा चुनाव में साथ आने की उम्मीद भी जताई है। वहीं, पीएम बनने की संभावनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि यदि सहयोगी दल इस पर सहमत होंगे तो जरूर बनूंगा। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि बीएसपी के मध्य प्रदेश में गठबंधन न करने से हमें बहुत फर्क पड़ेगा। यह बेहतर होता, अगर हम गठबंधन बनाने में सफल हो पाते।’ कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत की उम्मीद जताई। अगले साल पार्टी के सत्ता में आन
बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

मुंबई: बारिश खत्म होते ही मुंबईकरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कई जगहों से पानी का दबाव कम होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच, कई इलाकों में पाइपलाइन का काम होने से भी आपूर्ति बाधित है। हालांकि प्रशासन जल आपूर्ति में किसी भी प्र कार की कटौती न होने का दावा कर रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पानी का दबाव कम करके आपूर्ति की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने साल में एक बार के बजाय हर महीने जलस्तर की समीक्षा करने का फैसला किया है। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में रोज 3,800 मिलियन लीटर जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन असल में आपूर्ति इससे ज्यादा की जाती है। महानगर को रोज 4,200 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है, लेकिन झीलों में जलस्तर कम होने से इस अतिरिक्त जल आपूर्ति पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सूत्र के अनुसार, सामान्य स्थिति में अतिरिक्त आपूर्ति कर दी जाती है, लेकिन अब यह संभव नहीं ह
पत्नी की हत्या के जुर्म से सुहैब इलयासी बरी

पत्नी की हत्या के जुर्म से सुहैब इलयासी बरी

नई दिल्ली: मशहूर टीवी एंकर और प्रड्यूसर रहे सुहैब इलयासी को दिल्ली हाई कोर्ट ने पत्नी अंजू की हत्या के गुनाह से बरी कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि यह साबित नहीं हो सका कि अंजू की हत्या की गई थी या उन्होंने आत्महत्या की। 90 के दशक में टीवी शो इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से सुर्खियों में आए सुहैब की पत्नी अंजू की 10-11 जनवरी, 2000 की रात चाकू के वार से मौत हो गई थी। ट्रायल कोर्ट ने दिसंबर, 2017 में सुहैब को उम्र कैद देते हुए कहा कि उन्होंने न सिर्फ अंजू की हत्या की, बल्कि उसे आत्महत्या दिखाने की भी कोशिश की। अब हाई कोर्ट ने इस फैसले को पलटते हुए कहा कि न तो क्राइम स्पॉट से और न ही फरेंसिक सबूतों से हत्या की बात साबित हो रही है। अदालत ने मेडिकल बोर्ड का निष्कर्ष भी खारिज कर दिया।
आरटीई: निजी स्कूलों में 402 बच्चों को प्रवेश

आरटीई: निजी स्कूलों में 402 बच्चों को प्रवेश

मुंबई : मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत मुंबई के गैरअनुदानित स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए चौथी लॉटरी निकाली गई। इसमें 402 बच्चों का चयन किया गया। प्रवेश और स्कूल का नाम एसएमएस के जरिए अभिभावकों को भेज दिया गया हैं। इन बच्चों को 6 से 20 अक्टूबर के बीच स्कूलों में जाकर प्रवेश लेना है। शुक्रवार को बीएमसी के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 347 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हुआ। जिन बच्चों का आरटीई के तहत चयन हुआ है, उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित स्कूल में लेना अनिवार्य है। स्कूलों को भी हिदायत दी गई है कि अगर दस्तावेजों में नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, तो भी विद्यार्थी को प्रवेश दें। अगर कोई स्कूल प्रवेश नहीं देता है, तो अभिभावक स्कूल के खिलाफ दादर पश्चिम स्थित उप शिक्षा अधिकारी अथवा चर्नी रोड के शिक्षा उपनिदेशा
एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को मिलेगा स्थायी रजिस्ट्रेशन

एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को मिलेगा स्थायी रजिस्ट्रेशन

मुंबई: डिग्री न होने के बावजूद अपने अनुभव के आधार पर एक्यूपंक्चर की प्रैक्टिस कर रहे हजारों चिकित्सकों को सामान्य डॉक्टरों की तरह रजिस्ट्रेशन मिलेगा। महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को ‘डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च’ के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद चिकित्सा पद्धति को नियमित करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई ‘महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर काउंसिल’ ने सभी को रजिस्ट्रेशन देने की मांग मान ली है। रजिस्ट्रेशन के वादे के बाद वहां मौजूद महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर संगठन के सभी सदस्यों ने खुशी जताई। हालांकि इस रजिस्ट्रेशन में इतना फर्क जरूर रहेगा कि मेडिकल डिग्री रखने वाले चिकित्सकों को ‘ए’ वर्ग में रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा, जबकि अनुभव के आधार पर आम एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को ‘बी’ और ‘सी’ वर्गों में रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा। इस मुद्दे पर आंदोलन की मुद्रा बनाकर आए एक्यूपंक्चर
रेलवे को ‘अपनी संपत्ति’ समझ घर ले जाते हैं लोग

रेलवे को ‘अपनी संपत्ति’ समझ घर ले जाते हैं लोग

मुंबई : यात्रा के दौरान आपने अकसर रेलवे स्टेशनों पर यह घोषणा सुनी होगी, 'रेलवे आपकी संपत्ति है...' आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि कुछ लोगों ने इस बात को ज्यादा गंभीरता से ले लिया है और वे रेल यात्रा के दौरान मिलने वाले सामान को अपनी संपत्ति समझ अपने साथ ही ले जाते हैं। पश्चिम रेलवे ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में 1.95 लाख तौलिये लंबी दूरी की ट्रेनों से चुरा लिए गए। यही नहीं, 81,736 चादरें, 55,573 तकिया कवर, 5,038 तकिया और 7,043 कंबल भी चुराए जा चुके हैं। इनके अलावा 200 टॉइलेट मग, 1000 टैप और 300 से ज्यादा फ्लश पाइप भी हर साल चुराए जाते हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि अप्रैल से सितंबर 2018 के बीच 79,350 तौलिये, 27,545 चादरें, 21,050 तकिया के कवर, 2,150 तकिया और 2,065 कंबल चुराए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹62 लाख रुपय
भिंडी बाजार की अकेली महिला किराएदार को देना होगा जुर्माना, नहीं तो जेल

भिंडी बाजार की अकेली महिला किराएदार को देना होगा जुर्माना, नहीं तो जेल

मुंबई के भिंडी बाजार के 4 हजार करोड़ रुपये के पुनर्विकास को रोकने के लिए अकेली महिला किराएदार ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर खुद के लिए मुश्किल खड़ी कर ली है. कोर्ट ने सुग्रा बेगम को दो हफ्ते के अंदर 10 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने या फिर गिरफ्तारी का आदेश दिया है. कोर्ट ने उन्हें आखिरी मौका देते हुए दो सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया है. अगर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा. जस्टिस राहिंटन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश दिया है. पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र हाउसिंग एण्ड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएचएडीए) से बेगम को बेदखल करने और पुलिस अधिकारियों को मदद करने के लिए कहा था क्योंकि वह प्रशासन का सहयोग नहीं करती है. शारफली मुमजी चावला के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली बेगम इमारत में रहने वाली आखिरी थी. अन्य 53 किराएदारों ने अपना प
दिल्ली में गिरफ्तार हुआ ‘फुकरे’ गैंग, एक ही दिन में चुराए थे 180 फोन

दिल्ली में गिरफ्तार हुआ ‘फुकरे’ गैंग, एक ही दिन में चुराए थे 180 फोन

पुलिस ने दिल्ली में चोरों के एक गैंग को गिरफ्तार किया है जो कि नवरात्रि के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. फुकरे नाम के इस गैंग ने गणपति पूजा के दौरान मुंबई से एक ही दिन में 180 फोन चुराए थे. ये गैंग हवाई जहाज़ से अलग-अलग जगहों पर जाकर चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देता है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम नदीम (38) है. इसके अलावा दिल्ली से एक नाबालिग को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अजीत सिंगला ने कहा कि यह गैंग आमतौर पर त्योहारों या ऐसे ही दूसरे मौकों पर चोरियां करता है क्योंकि उस वक्त काफी भीड़भाड होती है जिसमें चोरी करना आसान होता है. हाल ही में पुरी में भगवान जगन्नाथ यात्रा के दौरान भी ये गैंग मोबाइल छीनने व कई दूसरे मामलों में शामिल था. 29 सितंबर को गैंग लीडर नदीम को दिल्ली के राणा प्रताप बाग एरिया से गिरफ्तार किया गया था और उसके प
जेजे में थ्रोम्बोसिस सेंटर खोलेगा खून के थक्कों का रहस्य

जेजे में थ्रोम्बोसिस सेंटर खोलेगा खून के थक्कों का रहस्य

मुंबई : मुंबई के जेजे अस्पताल में विश्व थ्रोम्बोसिस दिवस पर 13 अक्टूबर को हेमोफिलियी और थ्रोम्बोसिस सेंटर काम करने लगेगा। पुणे के बी.जे.मेडिकल कॉलेज और नागपुर के गवर्नर्मेंट मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल में भी इस सेंटर स्थापित किया जा रहा है। एक दशक से अस्पतालों में थ्रोम्बोसिस के इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। लगभग 20 से 30 प्रतिशत थ्रोम्बोसिस के मरीजों का इलाज समय पर नहीं हो पाता। इसीलिए इन सेंटरों की स्थापना की जा रही है। ऐसे केंद्रों की देखरेख करने वाली हेमाटोलॉजिस्ट कंसलटेंट डॉ़ सविता रंगराजन के मुताबिक, 'इन सेंटरों पर सिर्फ इलाज या दवा नहीं दी जाएगी, बल्कि मरीजों की बीमारियों पर रिसर्च करके खास भारतीय कोण से सभी जानकारी के साथ डेटा तैयार किया जाएगा। आगे चलकर विश्व की दूसरी संस्थाओं के साथ मिलकर हेमाटोलॉजी की जानकारी एकत्र की जा सकेगी।’ डॉ़ रंगराजन 20 वर्षों तक ब
पीट-पीटकर खाड़ी में फेंका, बच गई जान पांच लोगों ने बदला लेने के लिए किया था हमला

पीट-पीटकर खाड़ी में फेंका, बच गई जान पांच लोगों ने बदला लेने के लिए किया था हमला

ठाणे : 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।' एक घटना को देखते हुए यह कहावत चरितार्थ हो गई। ठाणे में एक युवक को पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसे अधमरा कर करीब 40 मीटर ऊंचे एक पुल से खाड़ी में फेंक दिया। लेकिन गंभीर रूप से घायल यह युवक न सिर्फ तैरकर किनारे आ गया, बल्कि खुद अस्पताल तक भी जा पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है। उधर, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय गोविंद चितलगिरि का येऊर के पास मंगलवार को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्होंने गोविंद को बुरी तरह से पीटा और फिर उसे मारने के उद्देश्य से कशेली ब्रिज से ठाणे की खाड़ी में धक्का दे दिया। आरोपी के खिलाफ मामला कराया था दर्ज चितलगिरि ने पुलिस को बताया कि बदला लेने के उद्देश्य से आरोपियों ने उस पर हमला किया है। गोविंद के मुताबिक, बीते 29 सितंब