Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

मुंबई: कस्टम की एसआईआईबी द्वारा गिरफ्तार किए गए उस चोर को कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसने कस्टम कार्गो से कंटेनर चुराकर कॉस्मेटिक को क्रॉफर्ड मार्केट में बेच दिया था। कस्टम को इस मामले में ऐसे ही अन्य चोरों, दोषी आयातकों और कुछ सीएचए या कस्टम क्लियरिंग एजेंट की भी तलाश है। आरोपी मोहम्मद करीम कंटेनर में से सामान निकालकर मुंबई ले गया। कस्टम को इस मामले में चार और आरोपियों की तलाश है। पिछले महीने ने खबर छापी थी कि पनवेल स्थित अपोलो कंटेनर ‌फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) से 40 फीट लंबे दो कंटेनर कस्टम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने से पहले ही गायब कर दिए गए और इसमें रखा सामान बदमाशों ने क्रॉफर्ड मार्केट या विले पार्ले, अंधेरी, दादर, बांद्रा के आदि बाजारों में बेच दिया गया। इस घटना के बाद यह भी पता चला कि कुछ आयातक कागजों में तो कुछ अन्य चीज का दिखाते हैं, लेकिन वास्तव मे
पश्चिम रेलवे पर हर दिन नया

पश्चिम रेलवे पर हर दिन नया

मध्य रेलवे की तरह पश्चिम रेलवे ने पखवाड़ा को प्रत्येक दिन में बांटकर काम किया। स्वच्छ आहार, स्वच्छता प्रसाधन, स्वच्छ जल और स्वच्छ परिसर जैसी थीम बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। मध्य रेलवे की तरह यहां भी विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मध्य रेलवे की ही तरह पश्चिम रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों के महिला डिब्बों में रंग भरकर सफर को सुहाना बनाने की कोशिश की। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन कई प्रयास करता है। हमारा कर्तव्य है सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना। स्वच्छता किसी अभियान की नहीं, हमारे चरित्र का हिस्सा होनी चाहिए। जिस प्रकार नित्य कर्म और स्नान इत्यादि से हम स्वयं को स्वच्छ रखते हैं, वैसे ही हमें आस-पास की जगहों को भी स्वच्छ रखना चाहिए। जब वातावरण स्वच्छ होगा, तो मन भी प्रसन्न होगा। स्वच्छ वातावरण में सकार
सिर्फ आरक्षण से कल्याण नहीं होगा: सुमित्रा

सिर्फ आरक्षण से कल्याण नहीं होगा: सुमित्रा

रांची : लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने आरक्षण पर सवाल उठाए हैं। रांची में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने महज 10 साल आरक्षण की जरूरत बताई थी। उनकी कल्पना थी कि इस दौरान सभी बराबरी पर आ जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज भी संसद हर 10 साल पर आरक्षण को बढ़ा देती है। उन्होंने कहा कि सिर्फ आरक्षण के जरिए लोगों का उत्थान नहीं हो सकता, न ही देश के आर्थिक-सामाजिक ढांचे को बदला जा सकता है। उन्होंने सवाल किया कि ...मुझे आरक्षण मिला, मैं कुछ बन गया, लेकिन मैंने समाज को कितना बांटा है/ क्या आरक्षण की यही कल्पना थी/ माना जा रहा है कि सुमित्रा के इस बयान से भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी व्यक्ति को जानबूझकर देश को गुमराह नहीं करना चाहिए।
सरकार ने IL&FS के लिए गठित किया नया बोर्ड

सरकार ने IL&FS के लिए गठित किया नया बोर्ड

नई दिल्ली: ब्याज की रकम नहीं चुका पाने की वजह से लगातार चर्चा में रही संकटग्रस्त कंपनी आईएलऐंडएफएस के बोर्ड को सरकार ने बदल दिया है। राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने आईएलऐंडएफएस के निदेशक मंडल (बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स) के पुनर्गठन के लिए केंद्र सरकार की अंतरिम याचिका मंजूर कर ली। सरकार की ओर से कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने एनसीएलटी में इसका आवेदन दिया था। अब सरकार इस कंपनी के निदेशक मंडल में छह सदस्यों को नियुक्त करेगी। नए बोर्ड में कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी उदय कोटक, आईएएस ऑफिसर विनीत नय्यर, पूर्व सेबी चीफ जीएन वाजपेयी, आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व चेयरमैन जीसी चतुर्वेदी, आईएएस ऑफिसर मालिनी शंकर और नंद किशोर शामिल होंगे। नए सदस्यों के निदेशक मंडल को पहली मीटिंग 8 अक्टूबर को करने का निर्देश दिया गया है।
तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनसे को गुंडों की पार्टी करार देते हुए दावा किया कि बाल ठाकरे की कुर्सी राज को नहीं मिली, इसलिए खुद को साबित करने के लिए वे अपने गुंडे तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं। तनुश्री ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में/ मनसे करती है न! ...राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी। बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई। तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं। नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है। जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह मनसे से संपर्क करता है।’ तनुश्री ने यह भी कहा, ‘आज भी राज को तकलीफ हो रही है कि उसे लीडर क्यों नहीं मान रहे। जो औरतों की सुरक्षा करता है, वह ली
भगोड़े नीरव मोदी की “637 करोड़ की संपत्तियां जब्त

भगोड़े नीरव मोदी की “637 करोड़ की संपत्तियां जब्त

नई दिल्ली: भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एजेंसी ने पीएनबी घोटाले के आरोपी आभूषण कारोबारी नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की हैं। एजेंसी ने कहा कि उसने लंदन और न्यू यॉर्क स्थित संपत्तियों, सिंगापुर एवं अन्य देशों में बैंक जमा, मुंबई में फ्लैट व सिंगापुर से भारत भेजे गए हीरा जड़ित आभूषणों को जब्त करने के लिए धन शोधन रोकथाम अधिनियम के तहत पांच विभिन्न आदेश जारी किए थे। उसने कहा कि जांचकर्ताओं ने इन संपत्तियों पर वैधानिक कार्रवाई करने के लिए अदालतों से कई न्यायिक निवेदन किए थे। " 22.69 करोड़ के हीरा आभूषण " 216 करोड़ के दो अपार्टमेंट न्यू यॉर्क में " 56.97 करोड़ का एक फ्लैट लंदन में " 44 करोड़ सिंगापुर के एक खाते में जमा " 19.5 करोड़ का मुंबई वाला फ्लैट (बहन के नाम पर लिया गया था) " 278 करोड़ की रकम वाले पांच
लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

मुंबई: बीएमसी ने फेरीवालों को व्यवस्थित करने की कवायद के तहत उन्हें डोमिसाइल सहित अन्य कई कागजात जमा करने का आखिरी मौका दिया है। इसके लिए उन्हें 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है। ऐसा न करने पर वे लाइसेंस पाने का मौका गंवा सकते हैं। कागजात की पड़ताल के बाद इन्हें वैध घोषित कर लाइसेंस दिए जाएंगे, लेकिन इस प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है। पहले बीएमसी का इरादा एक अक्टूबर को कुछ फेरीवालों को लाइसेंस देने का था। फेरीवाला यूनियन की ओर से इसके लिए अधिक समय दिए जाने और कागजात के विकल्प बढ़ाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। बीएमसी ने पत्र भेजकर 99,434 फेरीवालों को कागजात जमा करने का निर्देश दिया है। लेकिन दिक्कत की बात यह है कि लगभग 30 प्रतिशत व्यक्तियों को ये पत्र मिले ही नहीं हैं। जिन्हें ये पत्र मिले हैं, वे भी कागजात जमा करने के लिए धक्के खा रहे हैं। फेरीवाला यूनियन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, बी
तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

मुंबई: तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान हैं। आलम यह है कि अक्टूबर के पहले दिन ही तापमान 36 के पार हो गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक सूरज के ये तेवर जारी रह सकते हैं। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव के बाद डॉक्टरों ने सतर्क रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम के ऊपर एक ऐंटिसाइक्लॉन बना है। इससे उत्तर की तरफ से चलने वाली गरम हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं, नतीजतन तापमान में बढ़ोतरी दिख रही है। मौसम विशेषज्ञ दिनेश मिश्रा ने कहा, ‘जब मॉनसून विदाई की ओर होता है, तो तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। राजस्थान के ऊपर बने ऐंटिसायक्लॉन के कारण वहां से मॉनसून की विदाई हुई है। वहीं इस वक्त चल रही उत्तर की तरफ से हवाओं का असर भी मौसम के बढ़ते तापमान में मददगार साबित हो रहा है। खाने में ह
चलती कार से पकड़े लड़की के बाल, बाइक को मारी टक्कर और लड़की की हो गई मौत

चलती कार से पकड़े लड़की के बाल, बाइक को मारी टक्कर और लड़की की हो गई मौत

नागपुर. शहर के गणेशपेठ इलाके में शनिवार की रात एक युवती अपने दोस्त के साथ बाइक पर घर लौट रही थी। इसी दौरान कार में सवार उसके पूर्व प्रेमी के भाइयों ने चलती गाड़ी में युवती का हाथ पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें लड़की सड़क पर गिर पड़ी और उसकी मौत हो गई। आज इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। नागपुर पुलिस के मुताबिक, इसमें मयूरी तरुण हिंगणेकर (22) नाम की लड़की की मौत हुई है। उसका दोस्त अक्षय किशोर नगरधने (22) गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में पुलिस ने अनिकेत कृष्णा सालवे, मोहित मनोहर सालवे, आशीष कृष्णा सालवे और दीपक तुलसीदास भुले के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। ऐसे हुई वारदात: मयूरी के पिता का 2 वर्ष पहले देहांत हो गया है। तब से मयूरी ही निजी संस्थानों में काम करके घर चला रही थी। शनिवार को उसके पिता के श्राद्ध का कार्यक्र
नाले में डूबकर युवक की मौत

नाले में डूबकर युवक की मौत

पालघर: जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कचाडफाटा स्थित नाले में 27 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रत्नागिरी स्थित संगमेश्वर निवासी रणजीत गुरुनाथ कुवलेकर दोस्त युवराज चंद्रकांत आरज (33) के साथ वाडा स्थित मनिवली गांव में रहता था। घटना के दिन रणजीत ने आरज से कहा कि वह पास की नदी में नहाने जा रहा है। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो आरज ने उसकी खोजबीन की। इस दौरान रणजीत का शव कचाडफाटा स्थित नाले में मिला।