Wednesday, January 28metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

फेसबुक से दोस्ती, दिल्ली में दुष्कर्म

फेसबुक से दोस्ती, दिल्ली में दुष्कर्म

मुरादाबाद। मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अपने दोस्त सहित उसके एक रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की दोस्ती युवक से फेसबुक पर हुई थी। मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की गई है। एसएसपी ने मझोला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। छात्रा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस को बताया कि छह माह पहले फेसबुक पर उसका सहारनपुर के युवक से संपर्क हुआ। दोनों में बातचीत हुई, इसके बाद वह दोनों दोस्त बन गए। आरोप है कि युवक पांच माह पहले उससे मिलने के लिए मुरादाबाद कार से पहुंचा। मझोली चौराहे पर दोनों मिले, वह युवती को घुमाने के बहाने दिल्ली ले गया। वहां पर एक होटल में छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। होटल में बेहोशी की हालत में छात्रा से दुष्कर्म किया गया। विरोध जताने पर आरोपी ने बताया कि उसने छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए हैं, व
सौतेली मां और पिता ने चाकू मारकर किया घायल

सौतेली मां और पिता ने चाकू मारकर किया घायल

ललितपुर। शहर कोतवाली अंतर्गत आजादपुरा मुहल्ला में सौतेली मां और सीओ के यहां खाना बनाने वाले पिता ने मिलकर अपने पुत्र पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला आजादपुरा निवासी दीपेंद्र पुत्र रामलाल ने बताया कि वर्णी कालेज के पीछे वह एक किराये के मकान में अपनी पत्नी के साथ तीन वर्ष से रह रहा है। दो तीन दिन पूर्व से नाराहट सीओ के यहां तैनात उसका पिता (फॉलोअर) उसकी सौतेली मां गीता देवी के साथ आया और उसके साथ रुकने की बात कही। पिता के कहने पर पुत्र ने उन्हें अपने साथ रहने के लिए सहमति दे दी। बृहस्पतिवार की रात जब वह सो रहा था तभी पिता और सौतेली मां ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और उसका मोबाइल व पर्स लेकर भाग गए। युवक ने बताया कि वह महिला अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी के पद पर
लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

गुजरात के साणंद में दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां सरेआम एक नवदंपति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड को मृतका के भाई ने अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. डबल मर्डर की यह वारदात साणंद शहर के बस स्टैंड इलाके की है. जहां बीते बुधवार की देर शाम एक भाई ने खुद अपनी बहन और उसके पति को मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, घर वाले पांच माह पहले प्रेम विवाह करने वाली उनकी बेटी तरुणा से खासे नाराज थे. लड़की अपने पति विशाल परमार के साथ शहर के दलित वास इलाके में रहती थी. उस शाम लड़की का भाई अचानक अपनी बहन तरुणा के घर जा पहुंचा. इससे पहले कि तरुणा और उसका पति विशाल कुछ समझ पाते, उसने तेजधार हथियार से अपनी बहन को काट डाला. ये मंजर देखकर लड़की का पति अपने एक पड़ोसी के घर में जाकर छिप गया. लेकिन कातिल के सिर पर खून सवार था. वो अपनी तरुणा के पति को तलाश
5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी फिरोजपुर पुलिस  ने सुलझा ली

5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी फिरोजपुर पुलिस ने सुलझा ली

पंजाब में फिरोजपुर पुलिस ने गुरुहरसहाय क्षेत्र में 5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. गुरुहरसहाय से 5 साल पहले लापता हुए जंगीर सिंह का कंकाल उसके ही घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जंगीर सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चाय में जहर देकर मार दिया था, ताकि वह अपने प्रेमी कुलवंत सिंह के साथ रह सके. पांच साल तक दबे रहे इस कंकाल का राज तब अचानक सामने आया जब मनजीत कौर और उसके प्रेमी कुलवंत सिंह के बीच किसी बात को लेकर में अनबन हो गई और दोनों ने एक दूसरे के राज बेपर्दा कर दिए. मृतक जंगीर सिंह के भाई गुरमीत सिंह को पहले ही शक था कि उसके भाई की हत्या की गई है. परिवार वाले जब जंगीर सिंह के बारे में मनजीत कौर से पूछते तो वह यह कह कर बात टाल देती थी कि जंगीर सिंह किसी महिला के साथ भाग गया है. उधर, जब फिरोजपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी मनजीत कौर और उसके प्र
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर डॉक्‍टर को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर डॉक्‍टर को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद पुलिस ने ठगी के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो नकली ड्रग इंस्पेक्टर और अधिकारी बनकर एनसीआर के डॉक्टरों को डराता था. यही नहीं, डॉक्टरों से रंगदारी भी वसूलता था. मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजकुमार का नाम भी सामने आया है. राजकुमार को इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है. गाजियाबाद एसएसपी के मुताबिक राजकुमार दिल्ली पुलिस में किंग्स वे कैंप के तीसरे बटालियन में तैनात है. फिलहाल राजकुमार के चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजकुमार और उसके साथियों ने साहिबाबाद में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर जाकर उसे धमकाया. इन आरोपियों ने डॉक्‍टर के सामने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताया. इन्‍होंने डॉक्टर से कहा कि अगर तुमने 5 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी झूठी रिपोर्ट बना देंगे. इस डर से डॉक्टर ने उन्‍हें 4 लाख स
20 लाख की ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा हनीफ खान

20 लाख की ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा हनीफ खान

मुंबई, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की ऐंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने शुक्रवार को एक 32 वर्षीय व्यक्ति को लगभग 20 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई दवा लगभग एक किलोग्राम है। यह भी सामने आया है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह कई लोगों का एक बड़ा ग्रुप चलाता था। एएनसी ने जोगेश्वरी (ईस्ट) इलाके के निवासी सबीर हनीफ खान को अंधेरी से गिरफ्तार किया। एएनसी के डेप्युटी कमिशन्रर शिवदीप लांडे ने बताया कि एएनसी की बांद्रा यूनिट ने गुरुवार को ही बीएमसी के एक स्कूल के पास खान को पकड़ने की तैयारी कर रखी थी। शिवदीप लांडे ने कहा, 'खान एक बैग लेकर आया। वह संदिग्ध रूप से बर्ताव कर रहा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास लगभग एक किलो नशीली दवाएं मिलीं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि खान मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर्स
अध्यक्ष संजय निरुपम  कहा ने IL&FS को बचाने के लिए जनता का पैसा न फंसाए सरकार

अध्यक्ष संजय निरुपम कहा ने IL&FS को बचाने के लिए जनता का पैसा न फंसाए सरकार

मुंबई, 90 हजार करोड़ रुपये के घाटे और 3500 करोड़ रुपये के कर्ज में फंसी सरकारी क्षेत्र के वित्तीय संस्था आईएल ऐंड एफएस को बचाने के लिए सरकार जनता का पैसा दांव पर न लगाएं। यह मांग मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने की है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में निरुपम ने कहा कि सरकार इस डूबती संस्था को बचाने के लिए एलआईसी, सेंट्रल बैंक और एसबीआई जैसे सार्वजनिक संस्थानों में जमा आम जनता का पैसा दांव पर लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि एलआईसी, सेंट्रल बैंक और एसबीआई में छोटे, मध्यवर्ग के निवेशकों का पैसा बड़ी मात्रा में लगा है और आईएल ऐंड एफएस एक डूबता हुआ वित्तीय संस्थान है। निरुपम ने कहा कि आईएल ऐंड एफएस की खराब वित्तीय हालत के लिए सीधे-सीधे मोदी सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि पिछले तीन साल में कंपनी का कर्ज 44 प्रतिशत बढ़ा है और मुनाफा 900 प्रतिशत घटा है। 'समय पर चेत जाते तो
इंडोनेशिया में भूकंप और सूनामी के बाद 48 लोगों की मौत

इंडोनेशिया में भूकंप और सूनामी के बाद 48 लोगों की मौत

जकार्ता, इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप और इसके आसपास के इलाके में भूकंप और सूनामी ने भारी तबाही मचाई है। एक डिजास्टर एजेंसी के मुताबिक इस त्रासदी में अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों लोग घायल हैं। इससे पहले एक अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि उनके अस्पताल में 30 लोगों के शव रखे हुए हैं, जो इस त्रासदी में मारे गए लोगों के हैं। कोमांग आदि सुजेंद्र नाम के अधिकारी ने मेट्रो टीवी को बताया था, 'हमारे अस्पताल में 30 लोगों के शव हैं।' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'हमें कई लोगों के इलाज के लिए विशेषज्ञों की जरूरत है।' बता दें कि शु्क्रवार को आए भूकंप का केंद्र पालू शहर से 78 किलोमीटर की दूरी पर था। यह मध्य सुलावेसी प्रांत की राजधानी है। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि इसका असर यहां से करीब 900 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित द्वीप के सबसे बड़े शहर माकासर तक महसूस किया पालू के दक्षिण में करीब 17
नरम पड़े पाकिस्तान के तेवर, कहा- भारत के साथ बातचीत ही एकमात्र उपाय

नरम पड़े पाकिस्तान के तेवर, कहा- भारत के साथ बातचीत ही एकमात्र उपाय

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत को लेकर दी गई तीखी प्रतिक्रिया के बाद अब पाकिस्तान के तेवर नरम होते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि भारत के साथ बातचीत ही एकमात्र रास्ता है। कुरैशी ने अलजजीरा से कहा, 'युद्ध कोई विकल्प नहीं है। सैन्य तरीका उपाय नहीं है, बातचीत ही एकमात्र उपाय है।' बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को लेकर तीखी टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था। उन्होंने कहा, 'शांति-वार्ता बहाली की मेरी पहल पर भारत के अहंकारी और नकारात्मक जवाब से निराश हूं। हालांकि, मैं अपनी जिंदगी में बड़े ओहदों पर बैठे ऐसे छोटे लोगों से मिला हूं, जिनके पास बड़ी तस्वीर देखने का नजरिया नहीं है।' इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच
आज का राशिफल 2018

आज का राशिफल 2018

मेष राशिफल: मेष राशि वालों आपकी सबसे बड़ी शक्ति आपका साहस हैं, इसके कारण आज कुछ मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा वहीं आपको कुछ मामलों में संभलकर भी रहना होगा। आज आपके जीवन में क्या अच्छा हो सकता है, किन मामलों में संभलकर रहने की जरुरत है आज क्या अच्छा हो सकता है मेष राशि वालों के वालों के साथ पैसों के उलझे हुए मामले सुलझ सकते हैं। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। ऑफिस के छोटेछोटे काम जो आप टाल रहे थे उन्हें पूरा करने की कोशिश करेंगे। ऑफिस और बिजनेस में नया काम हो सकता है। कोई जिम्मेदारी मिल सकती है। अटके काम पूरे होने की संभावना है। नए काम करने के लिए योजनाएं बन सकती हैं। उसमें कुछ लोग मदद कर सकते हैं। आज किन मामलों में मेष राशि वालों को संभलकर रहना होगा ज्यादा भावुक न हों। कोई बड़ा फैसला भी न करें। कुछ मामलों में आपकी सोच और सोचने का तरीका साफ नहीं होने से परेशानियां बढ़ सकती ह