फेसबुक से दोस्ती, दिल्ली में दुष्कर्म
मुरादाबाद। मझोला थानाक्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने अपने दोस्त सहित उसके एक रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। युवती की दोस्ती युवक से फेसबुक पर हुई थी। मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय में की गई है। एसएसपी ने मझोला पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
छात्रा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस को बताया कि छह माह पहले फेसबुक पर उसका सहारनपुर के युवक से संपर्क हुआ। दोनों में बातचीत हुई, इसके बाद वह दोनों दोस्त बन गए। आरोप है कि युवक पांच माह पहले उससे मिलने के लिए मुरादाबाद कार से पहुंचा। मझोली चौराहे पर दोनों मिले, वह युवती को घुमाने के बहाने दिल्ली ले गया। वहां पर एक होटल में छात्रा को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। होटल में बेहोशी की हालत में छात्रा से दुष्कर्म किया गया। विरोध जताने पर आरोपी ने बताया कि उसने छात्रा के अश्लील फोटो खींच लिए हैं, व









