Tuesday, January 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त, पूजा विध‍ि और महत्‍व

अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त, पूजा विध‍ि और महत्‍व

गणपति बप्‍पा (Ganpati Bappa) की पूजा और सेवा के बाद गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) की परंपरा है. वैसे तो गणेश चतुर्थी क दिन भी विसर्जन किया जाता है, लेकिन ज्‍यादातर लोग 10 दिनों तक बप्‍पा की सेवा करने के बाद उन्‍हें विसर्ज‍ित करना पसंद करते हैं. कई लोग गणेश चतुर्थी के अगले दिन भी गणेश विसर्जन करते है, जिसे डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन कहा जाता है. लेकिन अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) के दिन गणपति विजर्सन (Ganpati Visarjan) की परंपरा सबसे ज्‍यादा प्रचलित है. गणेश चतुर्थी के 10 दिन बाद यानी कि 11वें दिन अनंत चतुर्दशी आती है और इस दिन पूरे धूमधाम से गणपति विसर्जन किया जाता है. गणपति विसर्जन (Ganesh Visarjan) का महत्‍व हिन्‍दू धर्म में भगवान गणेश का विशेष स्‍थान है. कोई भी पूजा, हवन या मांगलिक कार्य उनकी स्‍तुति के बिना अधूरा है. हिन्‍दुओं में गणेश वंदना के साथ ही किसी नए काम की शुरुआत ह
कल्याण स्टेशन पर मालगाड़ी की महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़

कल्याण स्टेशन पर मालगाड़ी की महिला गार्ड के साथ छेड़छाड़

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में स्थित मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र कल्याण में स्टेशन पर एक मालगाड़ी की महिला गार्ड के साथ दो अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की. एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. कल्याण रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि हाल ही में अपने यूरोपीय साथी के साथ लोकल ट्रेन में सफर कर रही 22 वर्षीय मणिपुरी शोध छात्रा के साथ 11 सितंबर को कथित तौर पर चलती ट्रेन में छेड़छाड़ की गई थी. पीड़ित छात्रा ने वाशी रेलवे पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में दावा किया कि 11 सितंबर को जब वह वाशी से गोवंडी की ट्रेन में जा रही थी तो एक जनरल डिब्बे में किसी अज्ञात शख्स ने उसके साथ छेड़छाड़ की.
यौन संबंध बनाना चाहते थे धार्मिक गुरु

यौन संबंध बनाना चाहते थे धार्मिक गुरु

वडोदरा : राजपिपला के समलैंगिक राजकुमार मानवेंद्र सिंह गोहिल ने दावा किया है कि देश के कई बड़े धर्मगुरु उनके साथ सेक्स करना चाहते थे। मानवेंद्र सिंह राजपरिवार से जुड़े देश के ऐसे पहले शख्स हैं, जिन्होंने अपनी यौन पहचान सबके सामने जाहिर की है। उन्होंने गुरुवार को आणंद जिले के वल्लभ विद्यानगर में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच इस बात पर चर्चा की। वह यूनिवर्सिटी के समाज कार्य विभाग में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'मुझे यह बताने में कोई शर्म नहीं है कि कई धर्मगुरु मेरे पास आए और सेक्स करने की मांग रखी।' उन्होंने कहा, 'यहां तक कि एचआईवी स्क्रीनिंग को प्रमोट करने के लिए मैंने आश्रमों को केंद्र में रखा। मैंने कार्यकर्ताओं को आश्रमों में जाकर एचआईवी टेस्ट करने को कहा क्योंकि वहां एचआईवी पीड़ित लोग मिल सकते हैं।'
ताजिया जुलूस की तैयारी के दौरान चली गोली, 4 उपद्रवी गिरफ्तार

ताजिया जुलूस की तैयारी के दौरान चली गोली, 4 उपद्रवी गिरफ्तार

हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के नगर थाना इलाके में शुक्रवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने 4 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है और इलाके में धारा 144 लगा दी है। इलाज के दौरान मौत : पुलिस के अनुसार, मस्जिद चौक के पास मुहर्रम को लेकर लोग ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी में थे, तभी गोली चल गई। गोली लगने से 2 व्यक्ति घायल हो गए। आनन-फानन में दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान बाउसी मुहल्ला निवासी शहनवाज कुरैशी के रूप में हुई है। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है। गुस्साई भीड़ का हंगामा : घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया। कई दुकानों में तोड़फोड़ की गई। वाहनों के शीशे तोड़े गए। पुलिस पर आक्रोशित
सीरियल रेपिस्ट के चंगुल से बची नाबालिग लड़की

सीरियल रेपिस्ट के चंगुल से बची नाबालिग लड़की

नालासोपारा : गुरुवार को नालासोपारा पूर्व के शिर्डी नगर इलाके से नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म के बाद आचोले रोड इलाके में ऐसी ही घटना की पुर्नावृति की कोशिश की गई। एक सप्ताह में दो घटना सामने आने के बाद सीरियल रेपिस्ट ने पालघर पुलिस की नींद उड़ा दी है। हालांकि तुलिंज पुलिस ने पहली वारदात के बाद आरोपी का स्कैच व सीसीटीवी फुटेज के पोस्टर जारी कर चुकी है। बावजूद इसके, अपराधी बिना डरे नाबालिग लड़कियों को अपना निशाना बना रहा है। दूसरे मामले में पीड़िता ने पोस्टर से आरोपी की पहचान की है। इस बीच आरोपी द्वारा नवी मुंबई, ठाणे व पालघर में 12 से अधिक मामलों को अंजाम देने की बात सामने आई है। आरोपी के हैरतअंगेज तरीके से वारदात को अंजाम देने से जहां पुलिस परेशान है, लोग भी हैरान हैं। फिलहाल तुलिंज पुलिस धारा 363, 366अ, 376,(3) 506 पोक्सो 4,7,8 व 354, 506, पोक्सो, 8, 12 के तहत मामला दर्जकर आरोपी की तलाश
नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई

नवी मुंबई, नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 33 लापरवाह बाइक चालकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। अबतक ऐसे ऐसे बाइक चालकों के विरुद्ध आर्थिक दंड लगाए जाते थे। इसे लेकर अनुशासनहीन बाइक चालक लापरवाही बरतते थे। पर इस बार ट्रैफिक पुलिस इन चालकों के विरुद्ध संबंधित न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी। नियमानुसार न्यायालय से इन बाइक चालकों को छह महीने तक की सजा अथवा एक हजार रुपये आर्थिक दंड की सजा मिल सकती है। इन पर तय मानक से अधिक र‌फ्तार से बाइक चलाने, अपनी व दूसरों की जान खतरे में डालने, सिग्नल तोड़ने, फुटपाथ पर बाइक चलाने, विपरीत दिशा में बाइक चलाने, प्रवेश निषेध (नो-एंट्री) चिह्नित सड़क में घुसकर बाइक चलाने, पैदल चलने वालों के लिए खतरा बनने तथा यातायात के अन्य नियमों को तोड़ने व उनकी उपेक्षा करने जैसे आरोप लगाए गए हैं। नवी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने अब अपने अधिकार क्षेत्र में ट्रैफि
मोहर्रम पर निकले जुलूस, मातम में डूबे अकीदतमंद

मोहर्रम पर निकले जुलूस, मातम में डूबे अकीदतमंद

मुंबई : मुसलमानों के आखिरी पैगम्बर (संदेश वाहक) के नवासे की शहादत के गम में शुक्रवार को शहर भर में जगह-जगह जुलूस निकाले गए। मुहर्रम की 10 तारीख (आशूरा) को हर साल इमाम हुसैन की याद में ये जुलूस निकाले जाते हैं। जुलूसों में 'या हुसैन', 'या अली' के नारे लगाए गए और आह व चीखों से पूरा माहौल गमगीन हो गया। निकाले गए जुलूसों में लाखों लोग शामिल हुए। आशूरा से पहले, पिछले 9 दिनों में भी शहर के कई शिया मुस्लिम संगठनों ने सभाएं आयोजित कीं और मातम मनाया। पुलिस की सख्त निगरानी में अखिल भारतीय अदारा तहफ्फुज हुसैनियत का जुलूस गंभीर मातम के साथ जैनबिया मस्जिद, इमामबाड़ा से शुरू हो कर, रहमताबाद कब्रस्तान में खत्म हुआ। इस मौके पर शिया मुस्लिम संगठन की कई बड़ी शख्सियतें मौजूद थीं, जिनमें मिर्जा अशफाक, मिर्जा याकूब, मिर्जा जाफर अब्बास, सफदर करमानी के अलावा असजद नाजी और कई मौलाना मौजूद थे। इस मौके पर खुदामए सुगर
पटरियों पर चल रहा है काम, कामायनी का बदलेगा रूट

पटरियों पर चल रहा है काम, कामायनी का बदलेगा रूट

मुंबई: पश्चिम-मध्य रेल के भोपाल मंडल पर हबीबगंज और इटारसी के बीच तीसरी लाइन के कार्य के लिए स्टेशन यार्ड सुधार के अन्तर्गत नान-इंटरलॉककिंग कार्य के कारण मध्य रेल से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों का रूट प्रभावित होगा। डायवर्ट की गई डाउन ट्रेनें दिनांक 25.9.2018 से 1.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी कामयानी एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलाया जाएगा। दिनांक 26.9.2018 से 2.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 12542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया ओहन-जबलपुर-इटारसी-कानपुर सेंट्रल होकर चलाया जाएगा। डायवर्ट की गई अप ट्रेनें दिनांक 25.9.2018 से 1.10 2018 तक प्रस्थान करने वाली ट्रेन क्रमांक 11072 वाराणसी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामयानी एक्सप्रेस को डायवर्ट करके वाया कटनी-जबलपुर-इ
गणपति विसर्जन में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

गणपति विसर्जन में चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

वसई : पालघर जिलेभर में बुधवार को सात दिन के गणपति का धूमधाम से विसर्जन किया गया। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। इस अवसर पर पालघर पुलिस द्वारा कड़ा बन्दोबस्त किया गया था। जगह जगह सड़कों पर पुलिस तैनात रही। साथ ही पुलिस का डीजे स्कॉड भी डीजे वालों पर नजर बनाएं रखा था। विसर्जन जुलूसों के दौरान भक्तों में भारी उत्साह देखने को मिला। गणेशोत्सव के सातवें दिन दोपहर बाद से गणेश प्रतिमाओं की विदाई शुरू हुई, जो देर रात तक चलती रही। जिले के नायगांव, वसई, नालासोपारा, विरार, सफाला, पालघर, बोईसर, केलवा, दहाणू मनोर, विक्रमगढ़, जव्हार, मोखाडा, तलासरी व वाडा के समुद्र किनारों व आसपास के तालाबों पर विसर्जन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी मुंबई : अनंत चतुर्दशी पर रविवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान मुंबई पुलिस ने निगरानी के लिए पांच हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस काम के लिए ड्रोन व
जल्द बनेगी जर्जर राम मंदिर रोड :एमएमआरडीए

जल्द बनेगी जर्जर राम मंदिर रोड :एमएमआरडीए

मुंबई : राम मंदिर स्टेशन से मूवी स्टार सिनेमा तक का रोड मॉनसून के बाद बनेगा। एमएमआरडीए ने स्थानीय जनप्रतिनिधि संदीप पटेल को पत्र लिखकर यह जानकारी दी। मूवी स्टार सिनेमा से राम मंदिर का रास्ता जर्जर अवस्था में होने के चलते हजारों यात्रियों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है। पटेल लंबे समय से एमएमआरडीए से इसकी मरम्मत की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि राम मंदिर स्टेशन बनने की वजह से इस रास्ते पर आवाजाही काफी बढ़ गई है। यह पूरा इलाका एमएमआरडीए के अधीन आता है।