चर्नी रोड और मरीन लाइन पर भी रुकेगी एसी लोकल व्यापारियों की मांग पर रेलवे देगी ध्यान
कालबादेवी, जवेरी बाजार में काम करने वाले व्यापारी वर्ग के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे के नए टाइमटेबल में एसी लोकल को मुंबई सेंट्रल से चर्चगेट के बीच पड़ाव देने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे के सूत्रों ने अनुसार, मरीन लाइंस और चर्नी रोड पर इस ट्रेन को पड़ाव देने के लिए कई बार मांग की गई थी। इसे देखते हुए नए टाइमटेबल में इस प्रस्ताव को शामिल करने की पूरी संभावना है।
मंगलवार को एसआरयूसीसी की बैठक के दौरान हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शामिल हुए सदस्य विनोद लोढ़ा ने बताया कि वातानुकूलित लोकल को चर्नी रोड और मरीन लाइन पर पड़ाव देने का प्रस्ताव पिछली मीटिंग में भी रखा गया था, लेकिन इस मीटिंग में अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को नए टाइमटेबल में शामिल करने की बात कही है। सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाली इस वातानुकूलित लोकल की प्रतिदिन 12 सेवाएं चलती हैं। इनमें औसतन प्रति ट्रिप 1300 यात्री सवा









