Tuesday, January 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

चर्नी रोड और मरीन लाइन पर भी रुकेगी एसी लोकल व्यापारियों की मांग पर रेलवे देगी ध्यान

चर्नी रोड और मरीन लाइन पर भी रुकेगी एसी लोकल व्यापारियों की मांग पर रेलवे देगी ध्यान

कालबादेवी, जवेरी बाजार में काम करने वाले व्यापारी वर्ग के लिए खुशखबरी है। पश्चिम रेलवे के नए टाइमटेबल में एसी लोकल को मुंबई सेंट्रल से चर्चगेट के बीच पड़ाव देने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे के सूत्रों ने अनुसार, मरीन लाइंस और चर्नी रोड पर इस ट्रेन को पड़ाव देने के लिए कई बार मांग की गई थी। इसे देखते हुए नए टाइमटेबल में इस प्रस्ताव को शामिल करने की पूरी संभावना है। मंगलवार को एसआरयूसीसी की बैठक के दौरान हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शामिल हुए सदस्य विनोद लोढ़ा ने बताया कि वातानुकूलित लोकल को चर्नी रोड और मरीन लाइन पर पड़ाव देने का प्रस्ताव पिछली मीटिंग में भी रखा गया था, लेकिन इस मीटिंग में अधिकारियों ने इस प्रस्ताव को नए टाइमटेबल में शामिल करने की बात कही है। सोमवार से शुक्रवार तक चलने वाली इस वातानुकूलित लोकल की प्रतिदिन 12 सेवाएं चलती हैं। इनमें औसतन प्रति ट्रिप 1300 यात्री सवा
पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

पुलिसकर्मी पर यौन उत्पीड़न का आरोप

नालासोपारा: नालासोपारा पुलिस स्टेशन में एक महिला पुलिसकर्मी ने पति पर रेप व यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला का पति बोरीवली रेलवे पुलिस में सहायक पुलिस निरीक्षक के पद पर है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने धारा 376, 377 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नालासोपारा पश्चिम निवासी 29 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि कुछ साल पहले उसने बोरीवली रेलवे पुलिस में कार्यरत एक सहायक पुलिस निरीक्षक से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगे। दोनों का तलाक का केस भी चल रहा है। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने दूसरी शादी कर ली। सोमवार की रात पुलिस अधिकारी पहली पत्नी व बच्चे से मिलने नालासोपारा आया। इसके बाद उसने जबरन पत्नी से यौन संबंध बनाए।
दहाणू में नाबालिग से दुष्कर्म

दहाणू में नाबालिग से दुष्कर्म

पालघर : जिले के दहाणू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बड़कून इलाके में सोमवार को गणेश विसर्जन के दौरान 13 वर्षीय एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस धारा 376,(2) 506, पोक्सो 3, 4 के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच कर रही है।
हनीट्रैप में फंसा BSF जवान,UP से गिरफ्तार

हनीट्रैप में फंसा BSF जवान,UP से गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी के आतंकवाद निरोधक बल (एटीएस) ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की एजेंट के साथ गोपनीय सूचनाएं साझा करने के आरोप में बीएसएफ के एक कॉन्स्टेबल अच्युतानंद मिश्र को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने जासूसी की बात कबूल की है। उसके खिलाफ ऑफिशल सीक्रेट्स एेक्ट की विभिन्न धाराओं और आईटी ऐक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को लखनऊ स्थित कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन के लिए यूपी एटीएस की कस्टडी रिमांड में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक आईएसआई की एक महिला एजेंट कॉन्स्टेबल अच्युतानंद को हनीट्रैप में फंसाकर उससे गोपनीय सूचनाएं हासिल कर अपनी एजेंसी को भेज रही थी। गिरफ्तार कॉन्स्टेबल दिल्ली के आरके पुरम स्थित बीएसएफ अस्पताल में तैनात था। उसके मोबाइल से पाकिस्तान को भेजी गई सूचनाओं के संबंध में कई अहम सबूत मिले हैं।
डेयरी की सील तोड़ने पर मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस

डेयरी की सील तोड़ने पर मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस

नई दिल्ली: गोकुलपुरी में डेयरी सील करने के मामले में केंद्र सरकार ने एमसीडी से जवाब तलब किया है। शहरी विकास मंत्रालय के अफसरों ने बुधवार सुबह ईस्ट एमसीडी के कमिश्नर को फोन करके बिना नोटिस के डेयरी सील करने और लाल डोरा में होने के बावजूद सीलिंग पर सवाल उठाए। इसके बाद, एमसीडी ने करीब 32 पेजों में जवाब देते हुए सीलिंग और अपनी पूरी कार्रवाई को सही ठहराया। नई दिल्ली, राजधानी के गोकलपुरी इलाके में एमसीडी की सीलिंग के बाद एक डेयरी की सील तोड़ने सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को अवमानना नोटिस जारी कर दिया है। अदालत ने टिप्पणी की कि सांसद होने के बावजूद मनोज तिवारी ने कथित तौर पर सील तोड़ी, ये बेहद परेशान करने वाला मामला है। इससे पहले, मॉनिटरिंग कमिटी ने सर्वोच्च न्यायालय में अपनी रिपोर्ट पेश की। एनबीटी की कॉपी भी अदालत में पेश की गई, जिसमें यह खबर विस्तार से लि
एक साथ तीन तलाक देने पर अब होगी सजा

एक साथ तीन तलाक देने पर अब होगी सजा

नई दिल्ली: एक साथ तीन तलाक से जुड़े विधेयक पर संसद में आम सहमति नहीं बनने के बाद मोदी सरकार ने बड़ा दांव खेलते हुए इससे जुड़े अध्यादेश को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लगाई गई। अब एक साथ तीन तलाक देने पर पति को तीन साल जेल हो सकेगी। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव घोषित होने से ठीक पहले इस फैसले के बड़े राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तलाक-ए-बिद्दत पर सुर्वोच्च न्यायालय की पाबंदी के बावजूद यह कुप्रथा जारी है, इसीलिए अध्यादेश लाया गया। अब तुरंत तीन तलाक में एफआईआर पीड़ित पत्नी या उसके करीबी खून के रिश्तेदार की शिकायत पर ही होगी। यह गैर जमानती अपराध मुस्लिम महिलाओं के िलए गुजारा भत्ता चाहती थी हम मुस्लिमों के खिलाफ नहीं हैं रहेगा, लेकिन मैजिस्ट्रेट को जमानत का अधिकार होगा। मैजिस्ट्रेट प
नोएडा-गाजियाबाद में दिल्‍ली से सस्‍ता बिक रहा पेट्रोल, ये है कीमत

नोएडा-गाजियाबाद में दिल्‍ली से सस्‍ता बिक रहा पेट्रोल, ये है कीमत

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने हर किसी की नींद उड़ा दी है. लेकिन राहत की बात यह है कि बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में एक पैसे का भी इजाफा दर्ज नहीं किया गया है. यहां पर चौंकाने वाली बात यह है कि देश की राजधानी से सटे गाजियाबाद में पेट्रोल दिल्‍ली से सस्‍ता बेचा जा रहा है. ऐसा बहुत कम होता है जब दिल्‍ली से सस्‍ता पेट्रोल यूपी में बेचा जा रहा हो. दिल्‍ली में पेट्रोल 82.16 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है तो गाजियाबाद में इसकी कीमत 81.69 रुपये प्रति लीटर है. इस लिहाज से देखें तो पेट्रोल के दाम में दिल्‍ली और गाजियाबाद में 47 पैसे का फर्क देखने को मिल रहा है. नोएडा में भी पेट्रोल देश की राजधानी दिल्‍ली से सस्‍ता बेचा जा रहा है. नोएडा में पेट्रोल 81.82 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 74.10 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. दिल्‍ली और नोएडा में पेट्रोल के दाम में 34 पैसे का फर्क दिखाई दे रहा है.
मुंबई में रांग साइड पर बाइक चलाने से मना करने पर पीट-पीट कर हुई एक शख्स की हत्या

मुंबई में रांग साइड पर बाइक चलाने से मना करने पर पीट-पीट कर हुई एक शख्स की हत्या

मुंबई. शहर के कुर्ला इलाके में 10 सिंतबर को एक शख्स की रोड रेज के दौरान हत्या कर दी गई। इस घटना के तकरीबन 8 दिन बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस घटना का वीडियो सामने आया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक, 10 दिसंबर की रात संपत बाबू सोनावणे नाम का शख्स अपने घर जा रहा था। गलत दिशा से आ रहा एक बाइक सवार ने संपत को टक्कर मार दी। इसके बाद संपत ने नाराजगी जताई तो बाइक सवार उल्टे संपत को ही पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में संपत बुरी तरह से घायल हुआ और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संपत ने 16 सिंतबर को दम तोड़ दिया। जिसके बाद आरोपी बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लालबाग राजा के दरबार में पुलिस और मंडल कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की

लालबाग राजा के दरबार में पुलिस और मंडल कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की

मुंबई. लालबाग राजा के दरबार में दर्शन के दौरान मंगलवार सुबह कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल, किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है। दरअसल, दरबार में भक्तों की बढ़ती भीड़ के कारण पुलिस उपायुक्त अभिनाश कुमार लोगों को फटाफट दर्शन कर आगे जाने के लिए कह रहे थे। इसी दौरान मंडल के कार्यकर्ता का पहचान वाला एक व्यक्ति उल्टी दिशा में आता हुआ नजर आया। उन्होंने उसे वहां से हटाना शुरू किया। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। उपायुक्त अभिनाश कुमार ने बताया की भक्तों की भीड़ को संभालने के दौरान कुछ लोग उल्टी दिशा में दर्शन के लिए जा रहे थे। उनको रोका तो कार्यकर्ताओ की पुलिस के साथ कहासुनी हुई।
पीड़िता की पहचान उजागर करने पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज

पीड़िता की पहचान उजागर करने पर सुप्रीम कोर्ट हुआ नाराज

नई दिल्ली, सुप्रीम कोर्ट ने रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में न्यूज चैनलों की खिंचाई की है। मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हुए सेक्शुअल असॉल्ट मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मदन बी. लोकूर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने पीड़िता के पिता का इंटरव्यू लिए जाने के मामले में सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा कि न्यूज चैनल पर हमने देखा, जिसमें कहा गया कि लड़की के साथ रेप हुआ है। लड़की के बारे में कुछ ऐसी जानकारी दी गई, जिससे पहचान उजागर होती है। कोर्ट ने कहा कि रेवाड़ी, दिल्ली और कोलकाता की तरह बड़ा शहर नहीं है कि पहचान उजागर न हो पाए। हमने सरसरी तौर पर टीवी चैनल में ये बात देखी। सुप्रीम कोर्ट ने पटना हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम सेक्शुअल असॉल्ट केस की जांच के