Tuesday, January 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

रोडरेज में एक की हत्या, 2 गिरफ्तार

रोडरेज में एक की हत्या, 2 गिरफ्तार

मुंबई : नेहरू नगर पुलिस ने दो युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, इनके नाम अनोज बनसोड (23) और राहुल बाबरिया (22) है। दोनों पर आरोप है कि मंगलवार को कुर्ला के ठक्कर बप्पा नगर में सड़क पार कर रहे 26 वर्षीय संपत सोनावणे से उनकी कहासुनी हो गई। सोनावणे का कहना था कि दोनों युवक गलत दिशा से बाइक लेकर आ रहे थे, जिससे टकरा कर किसी की जान जा सकती थी। इससे नाराज दोनों युवकों ने बीच रास्ते में बाइक खड़ी कर लोहे की रॉड और लात-घूसों से संपत की जमकर पिटाई कर दी और फरार हो गए। गंभीर जख्मी संपत को लोगों ने पहले राजावाडी अस्पताल और उसके बाद सायन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई। नेहरू नगर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंद्राणी मुखर्जी ने रखी  हैं सेटलमेंट की कुछ शर्तें

इंद्राणी मुखर्जी ने रखी हैं सेटलमेंट की कुछ शर्तें

मुंबई : हाई प्रोफाइल शीना बोरा हत्याकांड में जेल की सजा काट रहे पति-पत्नी पीटर मुखर्जी और इंद्राणी (46) ने आखिरकार तलाक की याचिका दाखिल कर ही दी। मंगलवार को दोनों ने मुंबई के बीकेसी स्थित पारिवारिक न्यायालय में याचिका जमा की। ये दोनों ही कभी एक टीवी चैनल के मालिक थे और हाई सोसायटी में उनका उठना-बैठना था। गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा की हत्या में इंद्राणी-पीटर मुखर्जी और इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना जेल में हैं। इंद्राणी और पीटर आपसी सहमति से तलाक लेने और सेटलमेंट के लिए राजी हो गए हैं। हिंदू मैरिज ऐक्ट के अनुसार, यदि तलाक आपसी सहमति से होता है तो वह 6 महीनों में ही कोर्ट इसकी इजाजत दे सकती है। इंद्राणी भायखला की महिला जेल से और पीटर आर्थर रोड जेल से कोर्ट पहुंचे। साथ में भारी पुलिस बंदोबस्त था। वे करीब 11 बजे से 2 बजे तक कोर्ट में रहे। मुख्य जज श्रीमती एसएस सावं
मझोले मनपा अस्पतालों में बढ़ेंगी और सुविधाएं

मझोले मनपा अस्पतालों में बढ़ेंगी और सुविधाएं

मुंबई, बीएमसी के प्रमुख अस्पतालों से मरीजों का बोझ कम करने के लिए प्रशासन ने उपनगरीय अस्पतालों को अपग्रेड करने का फैसला किया है। इसके तहत पश्चिमी और पूर्वी उपगनरों के प्रमुख पेरिफेरल अस्पतालों में अगले 3 साल में 2 हजार से अधिक बिस्तर बढ़ाए जाएंगे। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, अस्पतालों के अपग्रेडेशन का काम चरणबद्ध तरीके से होगा। पहले चरण की शुरुआत नवंबर से होने की उम्मीद है। मुंबई की 60 फीसद से अधिक आबादी पश्चिमी और पूर्वी उपगनरों में बसती है। हालांकि यहां बड़े अस्पताल बेहद कम हैं। इस वजह से मरीजों को शहर के बड़े अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। बीएमसी प्रमुख अस्पतालों के निदेशक डॉ. अविनाश सुपे ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से 6 पेरिफेरल अस्पतालों को अपग्रेड किया जाएगा। भांडुप में एक मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल शुरू करने का भी प्रस्ताव है। पहले चरण के अंतर्गत अग्रवाल अस्पताल की टेंडर प्रक्रिया
सोहराबुद्दीन मामला: अमित शाह प्रकरण अब मत खोलो

सोहराबुद्दीन मामला: अमित शाह प्रकरण अब मत खोलो

मुंबई : सीबीआई ने मंगलवार को मुंबई उच्च न्यायालय से कहा कि सोहराबुद्दीन शेख की फर्जी मुठभेड़ मामले में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को आरोप मुक्त करने के उसके निर्णय को चुनौती देने वाली किसी जनहित याचिका पर सुनवाई न करे और उसे खारिज कर दी। सीबीआई की ओर से पेश महाधिवक्ता अनिल सिंह ने कहा कि बॉम्बे लॉयर्स असोसिएशन ने केवल प्रचार पाने के लिए यह याचिका दायर की है। सिंह का कहना था कि जब विशेष सीबीआई कोर्ट ने अमित शाह को इस आरोप से मुक्त किया था, तब से अब तक इस आरोप मुक्ति को चुनौती देने वाली कई याचिकाएं उच्च न्यायालय में दायर की गई हैं। इनमें से बहुत-सी याचिकाएं वापस ले ली गईं या खारिज कर दी गईं। गौरतलब है कि अमित शाह को इस आरोप से दिसंबर, 2014 में मुक्त किया गया था। उनका यह भी कहना था कि यही हाल उच्चतम न्यायालय में हुआ। वहां भी अमित शाह को आरोप मुक्त करने के विरुद्ध अनेक याचिकाएं दायर की गईं। इसल
डहाणू के जंगल में दो बहनों ने लगाई फांसी

डहाणू के जंगल में दो बहनों ने लगाई फांसी

पालघर: पालघर जिले के डहाणू पुलिस स्टेशन क्षेत्र के आंबेसरी गांव के जंगल में रस्सी से लटकती दो बहनों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। सूत्रों के अनुसार इनके पास से एक सुइसाइड नोट भी मिला है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नही की है। उसका कहना है कि अभी जांच जारी है। दहाणू के मूसलपाडा निवासी देवली सखाराम उंबरसाडा (45) ने पुलिस को बताया कि 14 सितंबर शाम 4 बजे उसकी बेटी सेवु सखाराम उंबरसाडा (16) व उसकी जेठानी की बेटी साजना विष्णु उंबरसाडा (17) यह कहकर घर से निकलीं कि वह दोनों जामशेत, उधणीपाडा में रहने वाले मामा अनिल काटेला के घर जा रही है। 16 सितंबर को दोनों के शव आंबेसरी, बारीपाडा के जंगल मे एक पेड़ से रस्सी से लटकते मिले।
संजय राऊत बने शिवसेना संसदीय दल के नेता

संजय राऊत बने शिवसेना संसदीय दल के नेता

मुंबई : शिवसेना ने अपने राज्यसभा सांसद संजय राऊत को शिवसेना संसदीय दल का नेता बनाया है। इस बात की लिखित सूचना शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन के दी है। बता दें कि शिवसेना के लोकसभा में 18 और राज्यसभा में 3 सांसद हैं। अब तक लोकसभा में आंनदराव अडसूल और राज्यसभा में संजय राऊत शिवसेना के ग्रुप लीडर थे। अचानक संजय राऊत को शिवसेना संसदीय दल का नेता बनाए जाने से राजनीतिक हलकों में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है।
फर्जी कंपनी बनाकर लाखों की ठगी

फर्जी कंपनी बनाकर लाखों की ठगी

मुंबई: शिवडी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो नटवर लाल बनकर कारोबारियों को लाखों रुपये का चूना लगाता था। पुलिस की गिरफ्त में 6 बदमाश हैं, जिनसे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार, गिरोह में शामिल लोगों के पास कई पैन कार्ड और आधार कार्ड थे, जिनके आधार पर वे अलग-अलग नामों से फर्म बनाकर लोगों को ठगने का काम करते थे।
ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार

ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार

मुंबई: ऐंटि नार्कोटिक्स सेल ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक महिला को 23 लाख रुपये के मैनड्रिक्स ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। महिला भारतीय है। बताया जा रहा है कि वह ड्रग्स लेकर भारत से कहीं बाहर जा रही थी। महिला को गिरफ्तार कर उसके पास से 465 ग्राम मैनड्रिक्स बरामद की गई है।
गोवा हाइवे पर ट्रैफिक डाइवर्ट

गोवा हाइवे पर ट्रैफिक डाइवर्ट

मुंबई: गणपति की छुट्टियों के लिए कोकण गए प्रवासियों को मुंबई-गोवा हाइवे पर भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार को गौरी-गणपति का विसर्जन करके मुंबई लौट रहे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। गोवा हाइवे से मुंबई की ओर आ रही गाड़ियों के ट्रैफिक को निजाम-पाली होते हुए मुंबई-पुणे हाइवे पर मोड़ दिया गया।
उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर  की,’आग लगने की घटनाएं मानवाधिकारों का उल्लंघन है’

उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दायर की,’आग लगने की घटनाएं मानवाधिकारों का उल्लंघन है’

मुंबई: संयुक्त मानवाधिकार फेडरेशन (यूनायटेड हूमन राइट्स फेडरेशन) ने मुंबई में आग लगने की घटनाओं और उनमें भारी स्तर पर जान-माल के नुकसान को देखते हुए इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताया है और इस पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। फ‌ेडरेशन ने आग लगने की घटनाओं पर एक विस्तृत अध्ययन कर उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका भी दायर की है। फेडरेशन के अनुसार, पिछले साल 29 दिसंबर को लोअर परेल की कमला मिल के दो पबों-‘1 अबॉव’ और ‘मोजो’ में आग लगने की घटना के बाद से अब तक मुंबई में आग लगने की 22 बड़ी घटनाएं हुई हैं, जिनमें 66 लोगों की मौत हो चुकी है। फेडरेशन ने मुंबई की इमारतों में आग लगने की घटनाओं पर अपने एक अध्ययन में कहा है कि इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि सरकार, बिल्डर और सरकारी एजेंसियां लालच, भ्रष्टाचार और लालफीताशाही के चलते आम आदमी के प्रति बिल्कुल भी संजीदा नहीं हैं। इस मानवतावादी संगठन के अनु