नन रेप मामले में वैटिकन ने दखल दिया, बिशप ने छोड़ी जिम्मेदारी
हरियाणा में टॉपर से गैंगरेप का मुख्य आरोपी सेना का जवान
रेवाड़ी: हरियाणा में टॉपर लड़की से गैंगरेप मामले में आरोपियों की पहचान हो गई है। मुख्य आरोपी सेना का एक जवान पंकज है, जो राजस्थान के कोटा में तैनात है। दो अन्य आरोपी भी पीड़िता के गांव के मनीष और निशु हैं। घटना के 72 घंटों बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने कहा कि धरपकड़ के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी)गठित कर दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीम राजस्थान भी गई है। एसआईटी की अगुआई नूंह की एसपी नाजनीन भसीन को सौंपी गई है। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से आरोपियों को पकड़वाने की अपील की और सुराग देने पर 1 लाख इनाम देने का ऐलान भी किया।
गौरतलब है, 12 सितंबर की शाम पीड़िता जब कोचिंग जा रही थी, तब उसके गांव के ही तीनों आरोपियों ने महेंद्रगढ़ के कनीना बस स्टैंड से उसे बहाने से गाड़ी में बिठाया औ









