Tuesday, January 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

आंध्र के सीएम के खिलाफ महाराष्ट्र में वॉरंट

आंध्र के सीएम के खिलाफ महाराष्ट्र में वॉरंट

धर्माबाद (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया है। अदालत ने वर्ष 2010 में महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ किए गए एक आंदोलन को लेकर नायडू के अलावा आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री समेत 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी वॉरंट जारी किया है। दूसरी ओर टीडीपी ने इसमें भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश होने का शक जताया है। अदालत के वॉरंट जारी किए जाने के बाद टीडीपी के प्रवक्ता लंका दिनकर ने यह संदेह जताया है। 2010 में जब टीडीपी प्रमुख ने आंदोलन किया था, तो महाराष्ट्र पुलिस ने नादेड जिले में निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया था• नायडू के साथ तब टीडीपी के 5 सांसद और 7 विधायक भी गिरफ्तार किए गए थे• टीडीपी का आरोप था कि महाराष्ट्र उस परियोजना का अवैध तरीके से निर्माण कर रहा था• ना
पूर्व TERI चीफ पचौरी पर छेड़छाड़ के आरोप तय होंगे

पूर्व TERI चीफ पचौरी पर छेड़छाड़ के आरोप तय होंगे

नई दिल्ली: टीईआरआई के पूर्व प्रमुख आऱ के़ पचौरी के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले में अदालत ने छेड़छाड़ के आरोप तय करने का आदेश दिया है। यह केस टीईआरआई की पूर्व महिला कर्मचारी ने दर्ज कराया था, जिसके बाद पचौरी को यूएन की कमिटी आईपीसीसी से इस्तीफा देना पड़ा था। मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट चारू गुप्ता ने आईपीसी की धारा 354 (शील भंग करने), 354ए (गलत तरीके से छूने, टिप्पणी करने) और धारा 509 (अश्लील इशारे करने) के आरोप तय करने को कहा है। कुछ आरोपों से राहत भी दी गई है।
‘मोदी ने माल्या के खिलाफ जारी CBI नोटिस को कमजोर कराया’

‘मोदी ने माल्या के खिलाफ जारी CBI नोटिस को कमजोर कराया’

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ जारी सीबीआई नोटिस को कमजोर कराया है। राहुल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर हमला बोलकर कहा, ‘यह समझ से परे है कि प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करने वाली सीबीआई ने माल्या के खिलाफ जारी लुकआउट नोटिस को उनकी इजाजत के बगैर कमजोर किया होगा। राहुल ने ट्वीट किया कि माल्या के भागने के लिए सीबीआई ने ‘हिरासत’ के नोटिस को ‘सूचित किए जाने’ में बदलकर उसकी मदद की थी। सीबीआई सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती है। समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई इस तरह के किसी हाई प्रोफाइल व विवादास्पद मामले में प्रधानमंत्री की मंजूरी के बगैर लुकआउट नोटिस को बदल दे। गौरतलब है कि राहुल ने एक दिन पहले भी माल्या को देश से भगाने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाकर उनसे इस्तीफे की मांग की थी। भगो
दहेज केस में फौरी गिरफ्तारी पर पुलिस की पावर बहाल

दहेज केस में फौरी गिरफ्तारी पर पुलिस की पावर बहाल

ट्रेनिंग पाए हुए पुलिस अफसर ही करेंगे जांच नई दिल्ली: दहेज के लिए सताने के मामलों में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने पिछले साल के फैसले में सुधार किया है और पत्नी की शिकायत पर पति व ससुरालियों को तुरंत गिरफ्तारी से मिली छूट खत्म कर दी है। अदालत ने परिवार कल्याण समिति के प्रावधान को निरस्त कर दिया है और गिरफ्तारी का फैसला कुछ शर्तों के साथ पुलिस के विवेक पर छोड़ दिया है। आईपीसी की धारा 498A के तहत आने वाले ऐसे मामलों में अब पति और ससुराल पक्ष के लोगों की सीधे गिरफ्तारी भी हो सकेगी, बशर्ते पुलिस को पहली नजर में पर्याप्त कारण और सबूत दिखें। सर्वोच्च न्यायालय के दो जजों की पीठ ने 27 जुलाई 2017 के अपने आदेश में ऐसे मामले परिवार कल्याण समिति के पास भेजना जरूरी बना दिया था और समिति की रिपोर्ट आने तक गिरफ्तारी न करने को कहा था। लेकिन शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्
बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा गणेश विसर्जन के दौरान नहीं होगा डीजे का इस्तेमाल

बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा गणेश विसर्जन के दौरान नहीं होगा डीजे का इस्तेमाल

मुंबई. गणेश विसर्जन के दौरान डीजे के इस्तेमाल पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांबदी लगा दी है। कोर्ट के इस आदेश के बाद भी भक्तों को बाप्पा की विदाई पारंपरिक ढोल ताशों के साथ ही करनी होगी। शुक्रवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने डीजे मालिको को इसके लिए फटकार भी लगाई। याचिका सतीश तालेकर द्वारा उच्च न्यायालय में दायर की गई थी। प्रोफेशनल ऑडियो एंड लाइटनिंग एसोसिएशन ने दावा किया कि पुलिस ने गणेशोत्सव और नवरात्रि में 'डीजे' या 'लाउडस्पीकर' जैसे उपकरणों के कारण शोर को रोकने के लिए ऐसे उपकरणों को अनुमति देने से इंकार कर दिया है। याचिका में यह थी मांग: प्रोफेशनल ऑडियो एंड लाइटनिंग एसोसिएशन की याचिका में कहा गया है की भले ही डीजे को कम आवाज में बजाया जाता है, लेकिन फिर पुलिस उन्हे नोटिस दे देती है। जिससे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। याचिका में मांग की गई थी जबतक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब किसी भ
पार्किंग विवाद में एक शख्स ने डिलीवरी बॉय पर कार चढ़ाने का प्रयास किया

पार्किंग विवाद में एक शख्स ने डिलीवरी बॉय पर कार चढ़ाने का प्रयास किया

मुंबई. शहर के पवई इलाके में एक दुकान के मालिक ने एक डिलीवरी बॉय पर अपनी इनोवा कार चढाने का प्रयास किया।डिलीवरी बॉय तो किसी तरह बच गया लेकिन कर मालिक ने उसके स्कूटर को अपनी गाड़ी के नीचे रौंद डाला। शराब के नशे में धुत्त शॉप ओनर ने डिलवरी बॉय के साथ हाथापाई भी की। इस घटना को वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया और पुलिस को दे दिया। मुंबई पुलिस ने आरोपी पर सिर्फ फाइन लगाया और उसे जाने दिया। ये पूरी घटना रविवार यानी 11 सितंबर की है। पीड़ित रविंद्र पवार अपने पवई स्तिथ ऑफिस गए थे। वे एक फूड डिलीवरी कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय काम करते हैं। उनका आरोप है कि अपनी स्कूटी एक बंद दुकान के सामने पार्क कर वे अपने ऑफिस में हाजिरी लगाने के लिए गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि एक शख्स उनकी गाड़ी तोड़ रहा था। उन्होंने उसे रोका तो उसने उन्हें धमकाते हुए स्कूटर को वहां से हटाने के लिए कहा। इसके बाद
फेसबुक से प्रेम में फंसाया, 21 लाख का चूना लगाया और रेप कर फरार

फेसबुक से प्रेम में फंसाया, 21 लाख का चूना लगाया और रेप कर फरार

गुरुग्राम में सोशल साइट पर दोस्ती करके एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है. महिला ने इस सिलसिले में पुलिस में मामला दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-1 में एक युवती के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. महिला से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी भी की गई है. युवती गुरुग्राम की एक कंपनी में सीनियर अधिकारी बतौर काम करती है. आरोपी दिल्ली के अशोक विहार का रहने वाला है. पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के ही एक होटल में आरोपी महेश मुद्रा ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था. वह युवती को शादी का झांसा दे रहा था. इस दौरान युवती से महेश ने करीब 21 लाख रुपये भी ले लिए. शिकायत के मुताबिक महिला की महेश से 2
चोरी के शक में महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, अर्धनग्न हालत में घुमाया

चोरी के शक में महिला को पीटा, कपड़े फाड़े, अर्धनग्न हालत में घुमाया

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में चोरी के शक में एक महिला को लोगों ने न सिर्फ लहूलुहान कर डाला बल्कि भरे बाजार में उसके कपड़े तक फाड़ दिए. यही नहीं उस महिला को अर्धनग्न हालत में बाजार में घुमाया भी गया. दरअसल, नार्थ-वेस्ट दिल्ली के स्वरूप नगर थाना एरिया के नत्थूपुरा वीकली बाजार में देर शाम कुछ महिलाओं और दुकानदारों ने एक महिला को पकड़ लिया. आरोप है महिला ने एक दूसरी महिला के गले की चेन तोड़ ली. इस महिला की पब्लिक ने जमकर पिटाई भी की. हालांकि महिला के पास से तोड़ी गई चेन बरामद नहीं हुई है. इसलिए पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है कि महिला स्नेचर है या नहीं. फिलहाल महिला को इलाज के लिए BJRM हॉस्पिटल भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने महिला का मेडिकल भी कराया. उस बाजार के दुकानदारों का आरोप है कि पुलिस को कई बार ऐसी आरोपी महिलाओं को सौंपा गया है. लेकिन पुल
दिल्ली के BPO में लड़की की पिटाई, राजनाथ के फोन के बाद आरोपी रोहित गिरफ्तार

दिल्ली के BPO में लड़की की पिटाई, राजनाथ के फोन के बाद आरोपी रोहित गिरफ्तार

दिल्ली में एक लड़की की पिटाई का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक एक लड़की की पिटाई कर रहा है. इसके बाद एक दूसरी लड़की ने आरोप लगाया है कि रोहित तोमर नामक एक युवक काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा है और उसके परिवार को धमकी दे रहा है. आरोपी रोहित एक सब इंस्पेक्टर का बेटा है. वायरल वीडियो में लड़की की पिटाई करने वाला भी रोहित ही है. इस मामले में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. गृह मंत्री के निर्देश के बाद आरोपी रोहित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे एक दिन की पुलिस रिमांड में ले लिया गया है. इससे पहले पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की की पिटाई का वायरल वीडियो 2 सितंबर की दोपहर 3 बजे का है जिसे उत्तम नगर के एक बीपीओ में बनाया गया था. ये ऑफिस आरोपी रोहित तोमर के दोस्त अली हसन का है, जिसमें आरोपी करीब 20 दिन से जाने लगा था. पुलिस ने पहले
अब महाराज आशु ‘खान’ भी पहुंच गए जेल के अंदर

अब महाराज आशु ‘खान’ भी पहुंच गए जेल के अंदर

देश में जिस तेज़ी से रुपया गिर रहा है उससे कहीं ज्यादा तेज़ी से अपने बाबा गिर रहे हैं. इन गिरे-पड़े बाबाओं की गिनती कहां जाकर खत्म होगी दावे से कुछ नहीं कहा जा सकता. देश के तमाम ढोंगी बाबाओं पर पिछले कई सालों से आफत आई हुई है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक.. पूरब से लेकर पश्चिम तक एक के बाद एक गिरे-पड़े बाबा धरे जा रहे हैं. पर अभी-अभी जो सबसे ताज़ा बाब धरे गए हैं, उनका तो कहना ही क्या. बरसों लोगों की किस्मत और उनका भविष्य बताते रहे. पर अफसोस अपना ही भविष्य देखना भूल गए. अगर देख लेते तो जेल से बचने का उपाय जरूर कर लेते. जी हां, गैंगरेप के आरोपी महाराज आशु खान चार दिन की लुकाछुपी के बाद आखिरकार धर लिए गए. पुलिस के हत्थे चढ़े आशुभाई गुरुजी हिंदुस्तान की जेल में एक एक करके गुरू घंटालों का कारवां बनता जा रहा है. अब इस कारवां में एक और नाम शामिल कर लीजिए. आशु भाई गुरुजी उर्फ आसिफ खान गुरुघंटाल. क्यों