मुंबई पुलिस के हाथ नहीं लगा है कोई सुराग, कहां गायब हैं एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट
मुंबई: एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेजिडेंट सिद्धार्थ संघवी की गुमशुदगी के तीन दिन बीत जाने के बाद भी मुंबई पुलिस के हाथ खाली हैं। संघवी 5 सितंबर से मुंबई स्थित कमला मिल्स ऑफिस से गायब हैं। इस संबंध में संघवी के परिजन ने एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में 39 वर्षीय सिद्धार्थ के लापता होने की शिकायत दर्ज करवा रखी है। एडिशनल सीपी डॉ. रवींद्र शिशवे ने बताया कि पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मलबार हिल में रहने वाले सिद्धार्थ को लोगों ने आखिरी बार बुधवार शाम कमला मिल्स कंपाउंड स्थित दफ्तर से करीब 8:30 बजे घर के लिए निकलते हुए देखा था। लेकिन, वे घर नहीं पहुंचे। सिद्धार्थ की कार लावारिस हालत में गुरुवार को नवी मुंबई के कोपरखैराने की एक बहुमंजिला इमारत के नजदीक मिली थी। कार की सीट पर खून के धब्बे भी पाए गए थे। फोन भी नेटवर्क की पहुंच से बाहर बताया जा रहा है। संघवी के









