Tuesday, January 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

दिल्ली में पहली बार पेट्रोल पहुंचा 80 रुपये के पार, मुंबई भी तेल की मार से पस्त

दिल्ली में पहली बार पेट्रोल पहुंचा 80 रुपये के पार, मुंबई भी तेल की मार से पस्त

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुए इजाफे का नुकसान पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के तौर पर देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आलम यह है कि बढ़ती कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंची चुकी हैं। शनिवार (8 सितंबर) को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 39 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल की कीमतों में 44 पैसों की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये के पार बिक रहा है। दिल्ली में ऐसा पहली बार हुआ है कि पेट्रोल की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंची हैं। वहीं, मुंबई में अब पेट्रोल 87 रुपये 77 पैसे और डीजल 76 रुपये 90 पैसे लीटर की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 39 पैसे और 44 पैसे बढ़कर क्रमशः 83.27 रुपये और 75.36 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं
महिला विरोधी बयान के लिए भाजपा विधायक को विपक्ष ने कहा ‘रावण’

महिला विरोधी बयान के लिए भाजपा विधायक को विपक्ष ने कहा ‘रावण’

मुंबई। महाराष्ट्र में भाजपा विधायक राम कदम द्वारा महिला विरोधी विवादित टिप्पणी पर विपक्ष ने हमला बोला है। सहयोगी शिवसेना ने मंगलवार को ही उनकी टिप्पणी की आलोचना की थी। विपक्षी दलों ने भाजपा विधायक को रावण तक कह दिया। घाटकोपर विधायक राम कदम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जन्माष्टमी के मौके एक स्थान पर आयोजित 'दही-हांडी' उत्सव के अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि कोई लड़की उनका प्रस्ताव ठुकरा देती है, तो उसे अगवा कर लो। हालांकि बाद में राम कदम ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली थी। अब उनके बयान का विरोध करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर के बाहर तथा घाटकोपर में राम कदम को रावण बताते हुए पोस्टर चिपकाए हैं। मनसे का विरोध राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने पोस्टर में कहा है, 'वह कद्दावर विधायक जो पहले महिलाओं के प्रति सहानुभूत
अहम मामलों में सूचना लीक करने पर सीबीआइ और पुलिस को फटकार

अहम मामलों में सूचना लीक करने पर सीबीआइ और पुलिस को फटकार

मुंबई।अहम मामलों की सूचनाएं प्रेस को दिए जाने पर गुरुवार को महाराष्ट्र पुलिस एवं सीबीआइ को बांबे हाई कोर्ट की फटकार झेलनी पड़ी। कोर्ट ने यह फटकार दाभोलकर एवं पनसारे हत्याकांड से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए लगाई। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी एवं जस्टिस बीपी कुलाबावाला की पीठ नरेंद्र दाभोलकर एवं गोविंद पनसारे के परिजनों द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। यह याचिका कोर्ट की निगरानी में जांच कराए जाने को लेकर दायर की गई है। गुरुवार को दाभोलकर मामले की प्रगति रिपोर्ट सीबीआइ एवं पनसारे मामले की प्रगति रिपोर्ट सीआइडी ने पेश की। इसको देखने के बाद पीठ ने कहा कि इन महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ी सूचनाएं रोज मीडिया को लीक की जा रही हैं। यह अतिउत्साह घातक हो सकता है। जस्टिस धर्माधिकारी ने सवाल किया कि रोज अखबारों में ऐसे महत्वपूर्ण मामलों से जुड़ी खबरें पढ़ने को मिल रही हैं। ये किसके द्वा
एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ तीन दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ तीन दिन से लापता, तलाश में जुटी पुलिस

मुंबई के कमला मिल्स में स्थित एचडीएफसी के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ बुधवार को संदिग्ध परिस्थतियों में लापता हो गए। हमेशा की तरह ही वह नियत समय पर ऑफिस से घर के लिए निकले थे लेकिन घर नही पहुंच पाये, घर में पत्नी इंतजार करती रही और परेशान हो रात 10:00 बजे पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवा दी। एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी 5 सितंबर से कमला मिल्स कार्यालय से लापता हैं। 6 सितंबर को कोपर खैराने क्षेत्र में उनकी कार का पता लगाया गया था। पुलिस ने एनएम जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली है। जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ कुमार सिंघवी मालाबार हिल में अपने परिवार के साथ रहते थे उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक चार साल का बेटा है। सिद्धार्थ पांच सितंबर बुधवार को रात 8:30 बजे ऑफिस से निकले थे और उसके बाद से ही वह लापता हैं। सिद्धार्थ के लापता होने के अगल
लोकल ट्रेन में महिला के सामने हुई अश्लील हरकत, आरोपी ट्रेन से कूद कर हुआ फरार

लोकल ट्रेन में महिला के सामने हुई अश्लील हरकत, आरोपी ट्रेन से कूद कर हुआ फरार

मुंबई. लोकल ट्रेन में एक महिला के सामने एक युवक ने अश्लील हरकत की और चलती ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। यह पूरी घटना ट्रेन में मौजूद एक शख्स ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की और पुलिस को दे दी। फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है। ऐसे हुई वारदात: ट्रेन में एक महिला के सामने हुई अश्लील हरकत को रिकॉर्ड करने वाले जितेश सुधीर उतेकर ने बताया कि उन्होंने मुंबई के छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस से पनवेल जाने वाली 2 बजकर 42 मिनट की लोकल ट्रेन पकड़ी थी। मैं लड़कियों के लिए आरक्षित महिला डब्बे के ठीक आगे वाले फर्स्ट क्लास के डब्बे में था। तभी मैंने एक लड़की के चीख की आवाज सुनी। उस डिब्बे में एक 20 वर्षीय युवक भी मौजूद था। वह अपने पैंट की जिप बंद कर रहा था। जब मैंने लड़की से पूछा तो वे जोर-जोर से रोने लगी और कहा,"He is doing something very bad with Me/ इसके बाद मैंने उस लड़के का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। केस
मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गिरी दीवार, 4 लोग घायल

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गिरी दीवार, 4 लोग घायल

मुंबई: मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, कुर्ला स्टेशन पर एक पुरानी दीवार एकाएक ढह गई. हालांकि इस घटना में किसी के मौत नहीं हुई लेकिन घटना के समय मौके पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया दिया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का कुर्ला रेल खंडट पर ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने घायल लोगों की पहचान 50 वर्षीय विष्णु पाटिल, 30 वर्षीय मोहम्मद सिराज पंतोजी, 29 वर्षीय लक्ष्मण बाबूराव खटल और 59 वर्षीय कासिम खान के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है. रेलवे और निगम की प्रॉपर्टी को बांटने वाली यह दीवार कुर्ला पश्चिम के हरियाणावाला में स्थित है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई में एक
शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

मुंबई मुंबई में सीबीआई की एक अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इन्द्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। इससे पूर्व इंद्राणी मुखर्जी ने खराब स्वास्थ्य और जेल में अपनी जान को खतरा होने का कारण बताते हुए अगस्त महीने में जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी बाहर के मुकाबले जेल में अधिक सुरक्षित रहेंगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस जे सी जगदले ने यह भी कहा कि खराब स्वास्थ्य के संबंध में उनका दावा भी अदालत में बहुत बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है। बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी की याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने दलील में कहा था कि इंद्राणी मुखर्जी को सुरक्षित कोठरी में रखा गया है और जेल परिसर में चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। एजेंसी ने दलील दी थी कि मुखर्जी की रिहाई अभियोजन पक्ष के मुकदमे के लिए
विधायक के महिला विरोधी बयान पर फडणवीस की चुप्पी, विपक्ष ने उठाया सवाल

विधायक के महिला विरोधी बयान पर फडणवीस की चुप्पी, विपक्ष ने उठाया सवाल

मुंबई बीजेपी विधायक राम कदम द्वारा की गई महिला विरोधी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की चुप्पी को लेकर एनसीपी ने शुक्रवार को सवाल उठाया। विधायक ने कहा था कि लड़कों को शादी में मदद करने के लिये वह लड़कियों को अगवा करने में लड़कों की मदद करेंगे। विपक्षी पार्टी ने फडणवीस से पूछा कि क्या विधायक की इस मंशा को सत्तारूढ़ बीजेपी की मौन स्वीकृति मिली हुई है। एनसीपी ने अपने '56 इंच के सीने वालों को 56 सवाल' अभियान के तहत यह सवाल किया। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिये गुरुवार को पार्टी ने यह अभियान शुरू किया था। महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल एवं पार्टी नेता अजित पवार, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक और अन्य ने इस अभियान के तहत ट्विटर पर सवाल किए। इन नेताओं ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने विधायक राम कदम के इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी ह
पाक सेना प्रमुख बाजवा के बयान पर शिवसेना का वार, ‘पाक से बोली नहीं गोली का हो व्यवहार’

पाक सेना प्रमुख बाजवा के बयान पर शिवसेना का वार, ‘पाक से बोली नहीं गोली का हो व्यवहार’

मुंबई पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कश्मीर मुद्दे का जिक्र करने के बाद भारत में विपक्षी दलों ने सरकार से जवाब मांगने शुरू कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ मतभेद जाहिर कर चुकी शिवसेना ने भी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। पार्टी के नेता संजय राउत ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के साथ बोली का नहीं गोली का व्यवहार करना चाहिए। केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान सेना प्रमुख ने धमकाया है, पीएम और रक्षा मंत्री से इस बारे में पूछना चाहिए। उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया जाएगा। हम पीएम से इस बारे में पूछना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो व्यवहार करना चाहिए, वह व्यवहार बोली का नहीं गोली का करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर हमला किया, 'सरकार
चंद्रकांत पाटील नहीं लडेंगे चुनाव

चंद्रकांत पाटील नहीं लडेंगे चुनाव

मुंबई : फडणवीस सरकार में नंबर दो कहे जाने वाले राजस्व मंत्री व विधान परिषद के सदस्य चंद्रकांत पाटील ने भविष्य में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है, लेकिन वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। पाटील की घोषणा से भाजपा समेत अन्य दलों में सनसनी फैल गई।