Monday, January 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

लोकल ट्रेन का पत्थरबाज पकड़ा गया

लोकल ट्रेन का पत्थरबाज पकड़ा गया

ठाणे : दिवा स्टेशन पर लोकल ट्रेन में महिला यात्री को पत्थर मार कर जख्मी करने वाले सुरेश पवार को ठाणे रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार कसारा-सीएसटी तेज लोकल के विकलांग डिब्बे में सुरेश पवार सोया था। दिवा स्टेशन पर डिब्बे में चढ़े यात्री ने पवार को जगाकर उतारा, तो वह नाराज हो गया। पवार ने एक पत्थर यात्री को मारा, बच जाने पर उसने दूसरा पत्थर चलाया, जो ट्रेन के आगे बढ़ जाने से महिला यात्री शकुंतला को लगा और वह घायल हो गई।
मुंबई के कॉलेज छात्रों को चाहिए सबसे महंगी ड्रग

मुंबई के कॉलेज छात्रों को चाहिए सबसे महंगी ड्रग

मुंबई : मुंबई में कोकीन, हेरोइन, एमडी ड्रग्स की जब्ती जब-तब होती रहती है, पर जांच एजेंसियों को पता चला है कि कॉलेज स्टूडेंस के बीच इन दिनों दुनिया की सबसे महंगी ड्रग- एमडीएमए भी बहुत डिमांड में है। ऐसी ही 14 ग्राम एमडीएमए को सोमवार को वी पी रोड से जब्त किया गया। डीसीपी शिवदीप लांडे के अनुसार, हमने इस केस में 56 साल के सलीम खान को गिरफ्तार किया है। वह वी पी रोड की खालसा लेन में एक झोपड़ी में रहता था। जांच में पता चला है कि वह किसी कॉलेज स्टूडेंट को यह ड्रग देने आया था। पुलिस उसके ग्राहकों की शिनाख्त कर रही है। आजाद मैदान ऐंटि नार्कोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष भालेकर ने बताया कि सलीम पिछले कई सालों से नशे के इस कारोबार में है। उनके अनुसार, एमडीएमए ड्रग की प्रति ग्र्राम कीमत करीब दस हजार रुपये है। अमूमन कोकीन बाजार में 6 से 7 हजार रुपये प्रति ग्राम बेची जाती है। एमडी ड्रग का मार्
मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर हादसा, दो की मौत, चार जख्मी

मुंबई-अहमदाबाद हाइवे पर हादसा, दो की मौत, चार जख्मी

पालघर : मुंबई-अहमदाबाद हाइवे के मनोर स्थित चिल्लार फाटा के पास सोमवार की दोपहर एक कार की स्टेरिंग फेल हो गई। कार डिवाइडर तोड़कर सामने आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। इससे कार चालक सहित दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का इलाज मनोर के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, सेक्टर 24 न्यू पनवेल निवासी केतन करमसी पटेल (24) अपने परिवार के सदस्यों आशीष देवराज पटेल (25), देविका राजेश पटेल (24) राजेश मेघजी वावाया (25) चंद्रिका आशीष पटेल (23) व नैना पटेल (24) के साथ अपनी युनोवा कार से मुंबई से गुजरात की तरफ जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार मुंबई-अहमदाबाद हाइवे स्थित चिल्लार फाटा के पास पहुंची, उसी दौरान कार की स्टेरिंग फेल हो गई। इसके चलते कार चालक केतन पटेल का कार से नियंत्रण हट गया। कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ पहुंच गई और गुजरात से
मीरा-भाईंदर मनपा मिटाना चाहती है शहीदों के निशान

मीरा-भाईंदर मनपा मिटाना चाहती है शहीदों के निशान

पांच साल बाद याद आया, कुछ और रखा था चौराहे का नाम मीरारोड : एक तरफ मीरा-भाईंदर मनपा (एमबीएमसी) शहीद मेजर कौस्तुभ राणे का स्मारक बनाने का आश्वासन दे रही है, वहीं दूसरी तरफ 26/11 के शहीदों की याद में बने 'अमर जवान चौक' का नाम बदलकर 'जाफरी सायगी चौक' कर दिया है। मनपा के इस रवैये से स्थानीय लोगो में रोष व्याप्त है और वे इसे 26/11 के शहीदों का अपमान बता रहे हैं। मामला यह है कि वर्ष 2006-07 में मीरारोड के अय्यप्पा मंदिर स्थित चौक का नाम ‘जाफरी सायगी चौक' कर दिया गया था, लेकिन तब स्थानीय लोगों के विरोध के कारण चौक का निर्माण नहीं कराया गया और उसे रोक दिया गया। इसके बाद 26 दिसंबर 2012 को मनपा ने एक करार करते हुए नित्यानंद पांडे को उपरोक्त चौक निर्माण की इजाजत दी। नित्यानंद पांडे बताते हैं कि 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उन्होंने इस चौक का नाम 'अमर जवान चौक' करने की मांग की थी, जिसे
जापान में तूफान ‘जेबी’ का कहर, अब तक 7 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल

जापान में तूफान ‘जेबी’ का कहर, अब तक 7 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल

टोक्यो: जापान के तोकुशिमा में मंगलवार अपराह्न् 25 साल में सबसे शक्तिशाली तूफान जेबी ने दस्तक दी और तूफान में सात लोगों की मौत हो गई और लगभग 200 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तूफान के चलते बड़े पैमाने पर कारें, इमारतें नष्ट होने के अलावा परिवहन सेवाएं प्रभावति हुई हैं, जिसके कारण उड़ानों और रेल सेवाओं को रद्द करना पड़ा है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि तोकुशिमा प्रांत में आने के बाद तूफान कोबे से गुजरने के बाद जापान सागर की ओर चला गया.किंकी प्रांत और इससे बाहर कई उड़ानें, रेल सेवाएं और राजमार्ग बंद हो गए हैं और दुकानें, फैक्ट्रियां और अन्य सेवाएं, विशेष रूप से पश्चिमी जापान में बंद हो गई हैं। इसके अलावा ओसाका प्रांत में यूनीवर्सल स्टूडियो भी बंद हो गया है. जेएमए ने कहा है कि तूफान जेबी के चलते हवा 216 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्ता
अपहरण के शक में व्यक्ति की पिटाई

अपहरण के शक में व्यक्ति की पिटाई

वसई : तुलींज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के संतोष भुवन इलाके में एक व्यक्ति की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। लोगों का आरोप था कि यह व्यक्ति वाकनपाडा इलाके से एक 8 साल की बच्ची का अपहरण कर उसे पहाड़ी पर ले गया। तब से बच्ची नहीं मिल रही है। मौके पर पहुंची तुलींज पुलिस ने घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच पड़ताल के बाद तथाकथित अगवा बच्ची को पेल्हार गांव के एक घर से खोजकर परिजन को सौंप दिया है।
महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा आज

महंगाई, भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा आज

मुंबई : भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष (शेकाप) की मुंबई इकाई ने महंगाई, भ्रष्टाचार और शिक्षा क्षेत्र में फैली अनियमितताओं के खिलाफ बुधवार को मोर्चा निकालने का ऐलान किया है। शेकाप मुंबई के महासचिव रघुनाथ महाले के मुताबिक मोर्चे की शुरुआत दोपहर 1 बजे होगी। पार्टी के माहिम कॉजवे स्थित कार्यालय से शुरू होकर मोर्चा एस.वी.रोड होते हुए बांद्रा पूर्व में कोर्ट सिग्नल से कला नगर, म्हाडा कार्यालय, एमआयजी क्लब, चेतना कॉलेज, होकर कलेक्टर ऑफिस तक जाएगा। मोर्चे का नेतृत्व विधायक जयंत पाटील, बालाराम पाटील और राजेंद्र कोरडे करेंगे।
भाग रहे कैदी को पुलिस ने धर दबोचा

भाग रहे कैदी को पुलिस ने धर दबोचा

मुंबई : ऑर्थर रोड जेल के 25 वर्षीय एक कैदी को मंगलवार को सेशन कोर्ट ले जाया जा रहा था। चश्मदीदों के अनुसार, पुलिसकर्मियों ने जैसे ही कैदी को पुलिस वैन में बिठाया, अचानक वह वैन से कूदकर भागने लगा। कैदी के भाग जाने से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी और उसके पीछे दौड़ पड़े। कुछ ही दूर जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने कैदी को पकड़ लिया और वापस पुलिस वैन में बिठाकार सेशन कोर्ट की ओर निकल गए।
दही हंडी: घायलों की संख्या में 35% बढ़ोतरी

दही हंडी: घायलों की संख्या में 35% बढ़ोतरी

मुंबई : सोमवार को महानगर में धूमधाम से दही हंडी उत्सव मनाया गया, हालांकि कई गोविंदाओं के घायल होने से लोगों का उत्साह गम में बदल गया। आंकड़ों के अनुसार, इस बार घायल होने वालों की संख्या काफी अधिक रही, वहीं एक गोविंदा की मौत का मामला भी सामने आया। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार, दही हंडी के दौरान सोमवार को महानगर में 219 लोगों के घायल होने की खबर है, जो पिछले साल की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 162 लोग घायल हुए थे। गोविंदाओं को उपचार के लिए शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया। मंगलवार की दोपहर तक अधिकतर घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, ज्यादातर मामलों में थर से गिरने के कारण गोविंदाओं के हाथ-पांव में चोटें आई थीं। सभी की स्थिति सामान्य थी। सोमवार देर रात तक 100 से अधिक गोविंदाओं को ओपीडी आधारित उपचार देकर छुट्टी दे दी गई। बता दें कि हर साल बी
डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ों सहित दो गिरफ्तार

डेटोनेटर, जिलेटिन की छड़ों सहित दो गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र के रायगड जिले से जिलेटिन की छड़ों और डेटोनेटर सहित विस्फोटक पदार्थों का जखीरा बरामद हुआ है और इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि मुंबई से लगे हुए रायगड जिले के मानगांव तहसील के ढालघर गांव में मोहम्मद उमर जाहिर काजी के घर पर छापा मारकर जिलेटिन की 46 छड़ें, कुछ डेटोनेटर और अन्य सामग्रियां जब्त की गई हैं। अधिकारी ने बताया कि विस्फोटक रखने का मकसद गैरकानूनी तरीके से मछली पकड़ना है। विस्फोटक की जब्ती के बाद काजी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद मिले इनपुट के आधार पर एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो काजी को विस्फोटक पदार्थ बेचा करता था। उसे रत्नागिरि जिले से गिरफ्तार किया गया है। रायगड के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि अरब सागर में हाल ही में मछली पकड़ने के दौरान हुए विस्फोट में कुछ मछुआरे