Monday, January 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

आईआईटी छात्र जयदीप ने की आत्महत्या

आईआईटी छात्र जयदीप ने की आत्महत्या

मुंबई: होनहार आईआईटी छात्र जयदीप ने आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय जयदीप अवसाद में था। मौत से पहले जयदीप ने अपनी दीदी को एक मेल लिखा था, जिसमें उसने कहा 'दीदी, मैं गलत रास्ते पर चला गया हूं। अब मैं इस रास्ते से कभी वापस नहीं लौट सकता हूं। मुझे माफ कर देना। मैं आप सबको बहुत 'मिस' करूंगा। मैं जो कदम उठाने जा रहा हूं उसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। बस, मुझे माफ कर देना।' शनिवार शाम 5:25 बजे जयदीप के वाॅट्सऐप का आखिरी स्टेट्स था- 'The reason•t to be hr r btr than reason to be hr. यानी यहां रहने से अच्छा है कि मैं यहां न रहूं।' अंबोली पुलिस यह तलाशने में जुटी है कि जयदीप ने मेल में कौन सी गलत राह पर चलने और यहां नहीं रहने की इच्छा जताई थी। हालांकि, सीनियर पीआई भरत गायकवाड ने इन तथ्यों पर टिप्पणी नहीं करते हुए इस संबंध में अंबोली पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच किए जाने की पुष्टि
मानवीय लापरवाही से हुआ था क्रिस्टल हादसा

मानवीय लापरवाही से हुआ था क्रिस्टल हादसा

मुंबई: परेल के क्रिस्टल टावर में इलेक्ट्रिक सर्किट में खराबी के चलते आग लगी थी। वायर की चिंगारी के ज्वलनशील पदार्थ के संपर्क में आने से यह हादसा हुआ। मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रिक वायर वाले खुले शाफ्ट के बाहर लकड़ी वगैरह होने से आग तेजी से बढ़ गई। लकड़ी की फॉल्स सीलिंग और जूते के रैक ने भी आग बढ़ा दी। रिपोर्ट में वॉर्ड ऑफिस द्वारा बिल्डिंग की आंतरिक जांच की सिफारिश की गई है। फायर सेफ्टी की शर्तें पूरी किए बिना बिल्डिंग को ओसी (ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट) न देने को कहा गया है। इसके अलावा, बिल्डिंग में कई तरह की अनियमितताएं पाई गईं। पार्किंग और सीढ़ियों पर अवैध तरीके से भंगार रखा हुआ था, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन यंत्र भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे।
भाजपा विधायक ने दिया लड़की भगाने में मदद का ऑफर

भाजपा विधायक ने दिया लड़की भगाने में मदद का ऑफर

मुंबई: मुंबई की घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट से भाजपा विधायक राम कदम ने दही हंडी उत्सव के दौरान लड़कों को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया। उनके इस बयान की क्लिप ायरल होने के बाद विपक्ष ने विधायक और भाजपा को आड़े हाथों लिया है। एनसीपी ने विधायक राम कदम को भाजपा का रावणी चेहरा करार दिया है। विपक्ष ने सवाल किया है कि क्या जनता ने लड़कियां भगाने के लिए कदम को विधायक चुना है। सोशल मीडिया में भी इस पर चर्चा हुई। विपक्ष ने राम कदम को बताया भाजपा का रावणी चेहरा दी सफाई: मामला तूल पकड़ने के बाद राम कदम ने कहा कि उनके कहने का मतलब वह नहीं था, जो निकाला जा रहा है। उन्होंने ये बातें बहुत हल्के-फुल्के माहौल में कही थीं। कुछ राजनीतिक दल क्लिप के सहारे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं। बरसा विपक्ष: एनसीपी विधायक जीतेंद्र अव्हाड ने कहा कि भाजपा विधायक का वक्तव्य एक बेटी के पिता के रूप म
लोकपाल और किसानों की पेंशन की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे

लोकपाल और किसानों की पेंशन की मांग को लेकर 2 अक्टूबर से अनशन पर बैठेंगे अन्ना हजारे

अहमदनगर: वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे लोकपाल की नियुक्ति और किसानों की स्थिति में सुधार समेत कई मांगों को लेकर 2 अक्टूबर से फिर से अनशन करने वाले हैं। अन्ना हजारे ने देशभर में फैले अपने कार्यकर्ताओं को भी अपने-अपने गांव एवं जिलों में ही आंदोलन शुरू करने का अनुरोध किया है। अन्ना हजारे ने किसानों को दुर्दशा से उबारने के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफरिशों को लागू करने की मांग की है। इनमें किसानों के लिए प्रतिमाह 5,000 रुपए पेंशन भी एक मुख्य मांग है। पत्र जारी कर अन्ना ने दी जानकारी: सोमवार कोअन्ना हजारे ने अपने कार्यकर्ताओं के नाम एक पत्र जारी करते हुए लिखा है कि उन्होंने 23 मार्च 2018 को किसानों को खर्च पर आधारित कृषि पैदावारी के दाम के लिए एवं लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन किया था। तब नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हें अनशन खत्म करने के लिए लि
मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में भीषण आग लगी, दमकल विभाग ने काबू पाया

मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में भीषण आग लगी, दमकल विभाग ने काबू पाया

मुंबई. मंगलवार की सुबह मालाड के बॉम्बे टॉकिज परिसर में आग लग गई। इस आग में अभी तक किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। यह काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां घटना स्थल पर आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग का काम जारी है। आग के बढ़ने के अंदेशे के बाद आसपास के घरों को खाली करवा दिया गया है।
भगोड़ा घोषित करने का मामलाः कोर्ट ने जवाब देने के लिए माल्या को दिया तीन हफ्ते का वक्त

भगोड़ा घोषित करने का मामलाः कोर्ट ने जवाब देने के लिए माल्या को दिया तीन हफ्ते का वक्त

मुंबई, शराब कारोबारी विजय माल्‍या को 'भगोड़ा' आर्थिक अपराधी घोषित करने के मामले में मुंबई की अदालत में सोमवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में विजय माल्या की जवाब देने की अर्जी स्वीकार कर ली है और उसे तीन हफ्ते का वक्त दिया है। विजय माल्या को अपने बचाव के लिए 24 सितंबर तक जवाब दाखिल करना होगा। इसके बाद ही कोर्ट इस मामले पर आगे सुनवाई करेगी। गौरतलब है कि विजय माल्या पर बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये के ऋण की कथित धोखाधड़ी का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्‍या के पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है और उसे नए कानून के तहत भगोड़ा घोषित करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि किसी आर्थिक आरोपी के खिलाफ शुरू की गई यह पहली कार्रवाई है। इससे पहले इसी अदालत ने 30 जून को एक नोटिस जारी कर माल्या को 27 अगस्त को उसके समक्ष पेश होने को कहा था। अदालत ने ईडी के आवेदन पर यह नोटिस जारी किया था। केन्
केरल में बाढ़ के बाद ‘रैट फीवर’ का कहर, 1 अगस्त से अब तक 12 लोगों की मौत

केरल में बाढ़ के बाद ‘रैट फीवर’ का कहर, 1 अगस्त से अब तक 12 लोगों की मौत

नई दिल्ली: केरल में आई विनाशकारी बाढ़ के बाद महामारी का खतरा पैदा हो गया है. बाढ़ से प्रभावित जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी फैल रही है. इसे स्थानीय भाषा में 'रैट फीवर' कहा जाता है. 1 अगस्त से अब तक 'रैट फीवर' की वजह से 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं,बाढ़ के बाद अलग-अलग बीमारियों की वजह से अब तक 54 लोगों की जान चली गई है. राज्य सरकार ने भी लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बुखार के रोगियों की संख्या में बढोत्तरी हो रही है. अधिकारियों ने बताया कि लगभग 350 से अधिक लोगों में रैट फीवर की शिकायत मिली है, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है. पिछले पांच दिनो में इनमें से 150 मामले सकारात्मक पाए गए हैं. रैट फीवर के अधिकतर मामले कोझीकोड़ और मलप्पुरम जिलों से आये हैं. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि
जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव में एक व्यक्ति की मौत, 150 घायल

जन्माष्टमी पर दही हांडी उत्सव में एक व्यक्ति की मौत, 150 घायल

मुंबई: जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को आयोजित दही हांडी कार्यक्रम के दौरान मुंबई और उपनगरों में हुए हादसों में एक गोविंदा की मौत हो गई जबकि 150 घायल हो गए. क्षेत्र के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के एक अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले में हुए हादसे में 10 और 12 साल के दो बच्चों सहित 13 गोविंदा घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायल गोविंदाओं को ठाणे और कल्वा के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि मध्य मुंबई के धारावी में आज दोपहर दही हांडी कार्यक्रम के दौरान कुश खांडारे (20) जैसे ही मानव पिरामिड की पहली श्रृंखला पर चढ़ा उसे मिर्गी का दौरा पड़ा. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खांडारे को तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वह धारावी के एक चॉल का रहने वाला था. अधिकारी ने बताया कि रात आठ बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार, मुंबई और उ
भूम‍िगत बनेगा बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक, महापौर के हेजर‍िटेज बंगले में नहीं होगा बदलाव

भूम‍िगत बनेगा बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक, महापौर के हेजर‍िटेज बंगले में नहीं होगा बदलाव

मुंबई द‍िवंगत श‍िवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक दादर स्‍थ‍ित महापौर में बंगले में ही बनेगा। इसके ल‍िए बंगले के ऐत‍िहास‍िक ढांचे में क‍िसी भी तरह का बदलाव नहीं क‍िया जाएगा। यहां स्‍मारक भूम‍िगत बनेगा जो 9,000 स्क्वेयर फीट में फैला होगा। स्‍मारक के ल‍िए बंगले के आस-पास लगे पेड़ों को भी नहीं काटा जाएगा। ग्रेड 2 बी व‍िरासत के तहत आता है। बता दें कि श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अध्‍यक्षता में बालासाहेब ठाकरे स्‍मारक ट्रस्‍ट संचाल‍ित क‍िया जा रहा है। उद्धव ठाकरे की योजना है कि स्‍मारक में गैलरी, लाइब्रेरी, सेम‍िनार हॉल, व्‍याख्‍यान कक्ष और कई अन्‍य उपयोगी चीजें बनेंगी। बता दें कि यह हेर‍िटेज बंगला 2,300 स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। स्‍मारक बनाने के ल‍िए काफी छोटा पड़ रहा था। वहीं अंडरग्राउंड फस‍िल‍िटी के बाद यह स्‍मारक 9,000 स्क्वेयर फीट में फैल जाएगा। 1928 में बना था यह ऐत‍िहा
पालघर जिले में महिला से 45 दिन तक गैंगरेप, केस दर्ज

पालघर जिले में महिला से 45 दिन तक गैंगरेप, केस दर्ज

मुंबई/ठाणे महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा की 25 वर्षीय एक गृहणी के साथ 45 दिनों से अधिक समय तक कथित रूप से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। आरोपियों की पहचान विबाकर और उसके दोस्त साजिद के तौर पर हुई है। आरोपी पीड़ित महिला के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 17 जून को आरोपी विबाकर पीड़ित महिला के घर में घुसा और कथित रूप से उससे बलात्कार किया। उस वक्त महिला का पति और बच्चे घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेप के बाद उसने महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने उसका प्रतिरोध किया तो वह उसके पति और बच्चों की हत्या कर देगा। बाद में आरोपी ने फिर से महिला का यौन उत्पीड़न किया और इस घटना में अपने दोस्त साजिद को भी शामिल किया। अधिकारी ने बताया कि दोनों ने 17 जून से 30 अगस्त के बीच कई बार उसके साथ रेप किया। महिला ने आखिरकार अपने पति को इस