आईआईटी छात्र जयदीप ने की आत्महत्या
मुंबई: होनहार आईआईटी छात्र जयदीप ने आत्महत्या कर ली। 21 वर्षीय जयदीप अवसाद में था। मौत से पहले जयदीप ने अपनी दीदी को एक मेल लिखा था, जिसमें उसने कहा 'दीदी, मैं गलत रास्ते पर चला गया हूं। अब मैं इस रास्ते से कभी वापस नहीं लौट सकता हूं। मुझे माफ कर देना। मैं आप सबको बहुत 'मिस' करूंगा। मैं जो कदम उठाने जा रहा हूं उसका जिम्मेदार मैं खुद हूं। बस, मुझे माफ कर देना।' शनिवार शाम 5:25 बजे जयदीप के वाॅट्सऐप का आखिरी स्टेट्स था- 'The reason•t to be hr r btr than reason to be hr. यानी यहां रहने से अच्छा है कि मैं यहां न रहूं।'
अंबोली पुलिस यह तलाशने में जुटी है कि जयदीप ने मेल में कौन सी गलत राह पर चलने और यहां नहीं रहने की इच्छा जताई थी। हालांकि, सीनियर पीआई भरत गायकवाड ने इन तथ्यों पर टिप्पणी नहीं करते हुए इस संबंध में अंबोली पुलिस द्वारा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच किए जाने की पुष्टि









