मुंबई और आस-पास के इलाकों में मच्छरों का प्रकोप, मलेरिया-डेंगू ने पसारे पांव, 6 की मौत, 900 बीमार
मुंबई
मुंबई और आस-पास के इलाकों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों ने पैर पसार लिए हैं। डेंगू और मलेरिया की चपेट में आकर अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें लेप्टो भी जोड़ दें तो मरने वालों की संख्या 8 हो जाती है। 900 से अधिक लोग इन बीमारियों से पीड़ित हैं। डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने लोगों से सावधान रहने और अपने आस-पास मच्छर न पनपने देने की बात कही है।
हर घंटे डंक का कहर
महानगर में मच्छर जनित बीमारियां खासकर डेंगू-मलेरिया की समस्या किस कदर बढ़ रही है, इसका अंदाजा आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में मच्छर जनित बीमारियों के कुल 957 मामले सामने आए हैं। इसमें से 153 डेंगू के हैं, जबकि 804 मलेरिया के। औसत निकालें तो मुंबई में हर घंटे कोई न कोई डेंगू या मलेरिया की चपेट में आ रहा है।









