गंगा स्वच्छता में कम से कम एक करोड़ लोगों का सहयोग मिलना चाहिएः नितिन गडकरी
मुंबई। गंगा पुनर्जीवन की जिम्मेदारी संभाल रहे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी चाहते हैं कि गंगा स्वच्छता अभियान में देश के कम से कम एक करोड़ लोगों को आर्थिक सहयोग देना चाहिए।
गडकरी गुरुवार को मुंबई में इंडियन मर्चेंट् चैंबर (आईएमसी) द्वारा गंगा स्वच्छता अभियान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की आबादी सवा सौ करोड़ है। इतने बड़े देश में जीवनदायिनी गंगा के पुनर्जीवन अभियान में कम से कम एक करोड़ लोगों को तो आगे आना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में वैसे तो धन की कोई कमी नहीं आने वाली। लेकिन हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक लोग इसमें सहभागी बनें। चाहे 51 और 101 रुपये देकर ही क्यों न सहयोग करें।
इस समारोह का आयोजन आईएमसी की ओर से नमामि गंगे परियोजना में सहयोग देने के लिए किया गया था। जिसके तहत चैंबर के अध्यक्ष राज नायर एवं पूर्व अध्यक्ष









