दोस्त के साथ पति पर पत्नी से रेप का आरोप, बनाया विडियो
मुंबई
मुंबई के कल्याण में एक 28 साल के शख्स द्वारा अपने दोस्त के साथ पत्नी से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। महिला ने एक निजी फर्म में काम करने वाले अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि 17 अगस्त को पति ने अपने एक दोस्त को घर पर बुलाया। इस दौरान जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर उसको पिलाया गया।
महिला का आरोप है कि जब वह अर्द्धबेहोशी की हालत में थी तो पति ने अपने दोस्त के साथ सेक्स करने का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया तो पति ने जान से मारने की धमकी दी। महिला नशीला जूस पीने की वजह से बेहोशी की हालत में थी और इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसके साथ कई बार रेप किया। महिला ने पुलिस को बताया कि पति ने ब्लैकमेल करने के लि









