Monday, January 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

2 अक्टूबर से मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे अन्ना हजारे

2 अक्टूबर से मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे अन्ना हजारे

मुंबई प्रसिद्ध गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे मोदी सरकार के खिलाफ आगामी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से आंदोलन शुरू करेंगे। अन्ना ने घोषणा की है कि उनका आंदोलन उनके गांव रालेगण सिद्धि में ही होगा। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा है कि जो इस आंदोलन में शरीक होना चाहते हैं, वह रालेगण सिद्धि ना आकर अपने अपने गांव, जिला, तहसील मुख्यालय पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करें। अन्ना का मोदी सरकार के खिलाफ यह आंदोलन स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, किसानों को उनके उत्पादन का डेढ़ गुना बाजार भाव देने, बुजुर्ग किसानों को पेंशन देने और केंद्र में लोकपाल पर राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति करने और चुनाव प्रक्रिया में सुधार लाने की मांग के साथ शुरू हो रहा है। अन्ना ने कहा कि इन मांगों के बारे में वह कई बार प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिख चुके हैं, लेकिन उनकी मांगों को लेकर मोदी सरकार का रवैया सकारा
गरीबों को म्हाडा का दिवाली बोनस, नवंबर में 1001 घरों की लॉटरी

गरीबों को म्हाडा का दिवाली बोनस, नवंबर में 1001 घरों की लॉटरी

मुंबई देख की आर्थिक राजधानी मुंबई में खुद की छत का सपना देख रहे लोगों को महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने दिवाली पर बोनस देने की घोषणा की है। गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने म्हाडा कोकण बोर्ड लॉटरी के शुभारंभ से पहले कहा कि मुंबई बोर्ड की लॉटरी दिवाली से पहले निकाली जाएगी। इससे मुंबई में खुद के घर का सपना देख रहे कुछ लोगों का सपना जरूर पूरा हो सकेगा। बता दें कि शनिवार को कलानगर स्थित म्हाडा कार्यालय में म्हाडा कोकण बोर्ड लॉटरी के परिणामों घोषणा की जानी थी। इसके आरंभ से पहले प्रकाश मेहता ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए म्हाडा मुंबई बोर्ड लॉटरी के घरों की संख्या और संभावित महीने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में मुंबई में घरों के निर्माण को बढ़ावा देने की बात कही। सितंबर में जारी होंगे विज्ञापन म्हाडा मुंबई बोर्ड, मुख्य अधिकारी, दीपेंद्
मुंबई से ऑस्ट्रेलिया तक सीधी हवाई सेवा

मुंबई से ऑस्ट्रेलिया तक सीधी हवाई सेवा

मुंबई महाराष्ट्र में पर्यटन और उद्योग को बढ़वा देने के लिए मुंबई से ऑस्ट्रेलिया के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऑस्ट्रेलियन शिष्टमंडल से मुलाकात में यह बात कही। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विदेशी निवेश के लिए काफी अवसर हैं। निवेश के लिए राज्य में अच्छा वातावरण है और बुनियादी सुविधाएं भी हैं। ऑस्ट्रेलिया के निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए बेहतरीन अवसर है। पूरे देश में आने वाले विदेशी निवेश का 50 प्रतिशत महाराष्ट्र में आ रहा है। गोदावरी नदी क्षेत्र में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए करार, मराठवाड़ा में वॉटर ग्रिड के माध्यम से पानी की किल्लत दूर करने का काम शुरू किया है। राज्य में 50 प्रतिशत बांधों के काम में ऑस्ट्रेलिया की सरकार मदद दे रही है। ऑस्ट्रेलियन उच्चायुक्त हरिंदर सिद्धू ने सूचना तकनीकी, जलसंधारण, स्वच्छता और विभिन्न बुनियादी
मुंबईकरों को राहत देने के लिए गड्ढे भरने उतरे बीजेपी विधायक

मुंबईकरों को राहत देने के लिए गड्ढे भरने उतरे बीजेपी विधायक

मुंबई सड़कों के गड्ढों से तंग आ चुके मुंबईकरों को राहत देने के लिए जनप्रतिनिधि खुद मैदान में कूद पड़े हैं। मुलुंड से बीजेपी के बुजुर्ग विधायक सरदार तारा सिंह ने स्थानीय निवासियों से वादा किया कि है कि गणपति उत्सव शुरू होने से पहले मुलुंड में सभी गड्ढे भर जाएंगे और यह काम वह खुद करेंगे। सड़कों पर बने गड्ढों भरने के लिए घमेला लेकर मैदान में उतरे बीजेपी विधायक कहते हैं कि उन्होंने पहले टी वॉर्ड के अधिकारियों से कहा कि वे गड्ढा भरें, लेकिन उनका रवैया टाल-मटोल वाला रहा। उसके बाद सरदार तारा सिंह अपने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ गड्ढा भरने के लिए खुद सड़क पर उतर गए। उनकी मांग है कि सड़कों के गड्ढे भरने का पूरा अधिकार वॉर्ड के सहायक आयुक्त को दिया जाए। इस मामले में सहायक आयुक्त की परेशानी यह है कि गड्ढा भरने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में फंड नहीं है। इसलिए तारा सिंह की मांग है
अब दूध पीकर पढ़ेंगे विद्यार्थी, हर महीने के लिए स्कूली बच्चों को दिया जाएगा दूध पाउडर

अब दूध पीकर पढ़ेंगे विद्यार्थी, हर महीने के लिए स्कूली बच्चों को दिया जाएगा दूध पाउडर

मुंबई राज्य सरकार ने प्रायोगिक तौर पर अगले 3 महीने तक स्कूली बच्चों को पोषक आहार के रूप में दूध पाउडर देने का निर्णय लिया है। इसके तहत एक बच्चे को एक महीने के लिए 200 ग्राम पाउडर का एक पैकेट दिया जाएगा यानी एक बच्चा लगभग 7 ग्राम दूध के पाउडर से बने दूध को पीकर तंदुरुस्त बनेगा। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी राजाज्ञा (जीआर) के मुताबिक, राज्य के पोषण आहार योजना के अंतर्गत पात्र स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दूध का पाउडर दिया जाएगा। एक विद्यार्थी को एक महीने के लिए एक 200 ग्राम का पैकेट देना है। अभिभावकों को इस पाउडर से दूध बनाकर अपने बच्चों को पिलाना होगा। सरकार ने यह योजना प्रायोगिक तौर पर प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का भी गठन किया है। इसमें वित्त और नियोजन विभाग के अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभ
राहुल के हमले पर भागवत ने दिया जवाब, धर्म का मतलब होता है भाईचारा

राहुल के हमले पर भागवत ने दिया जवाब, धर्म का मतलब होता है भाईचारा

मुंबई. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लंदन में आलोचना करने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष को इशारों-इशारों में जवाब दे डाला। राहुल गांधी ने लंदन में RSS को मुस्लिम ब्रदरहुड जैसा बताया। वहीं राहुल के भाषण के कुछ ही घंटे बाद मुंबई के एक कार्यक्रम में भागवत ने कहा कि धर्म एक ऐसा व्यवहार है जो समाज को भूलना नहीं देता। उन्होंने कहा कि धर्म का अर्थ हर किसी को जोड़ने का होता है ना कि बांटने का। यह समाज को उठाने का काम करता है। धर्म का मतलब ही है भाईचारा। भागवत संघ के प्रचारक रहे नाना पाटेकर के शताब्दी वर्ष समारोह में बोल रहे थे। उनका साथ उद्योगपति रतन टाटा ने मंच साझा किया। रतन टाटा ने बोलने से मना किया: रतन टाटा मंच पर भागवत की बगल में बैठे हालांकि उन्होंने यह कहते हुए भाषण देने से इंकार किया कि उन्हें बोलने में दिक्कत होती है इससे पहले 2016 में रतन टाटा ने मोहन भागवत से
रायगढ़ में स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस हुई हादसे का शिकार, 31 यात्री हुए घायल

रायगढ़ में स्टेट ट्रांसपोर्ट की बस हुई हादसे का शिकार, 31 यात्री हुए घायल

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ में शनिवार दोपहर राज्य परिवहन निगम की एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में 31 यात्री घायल हुए हैं। सभी को रायगढ़ के जिला हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। ताजा जानकारी के मुताबिक, स्टेट ट्रांसपोर्ट की शिवशाही बस दापोली से पुणे जा रही थी। हादसे के वक्त बस में 45 से ज्यादा यात्री सवार थे। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण और तेज रफ्तार की वजह से यह सड़क पर पलट कर खाई में गिर पड़ी।
महाराष्ट्र के ठाणे में 14 साल की नाबालिग संग रेप, पानी के बर्तन में डुबोकर की हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे में 14 साल की नाबालिग संग रेप, पानी के बर्तन में डुबोकर की हत्या

पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि हत्यारे की पहचान अभी नहीं हो सकी है। घटना भिवंडी के मनकोली गांव की है। नाबालिग की हत्या शाम 5 बजे के करीब हुई है। घटना के वक्त नाबालिग घर में अकेली थी। नारपोली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को घर में अकेला पाकर एक शख्स अंदर घुस आया। जिसके बाद युवक ने लड़की के साथ रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी। मृतिका का छोटा भाई जब घर लौटा तो उसने घर का दरवाजा खुला देखा। घर के अंदर घुसते ही जमीन पर पड़ा बहन का शव देख उसने शोर मचाया। बच्चे की चीख-पुकार सुन पड़ोसी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी
एटीएस ने की एक और गिरफ्तारी, अब तक 5 गिरफ्त में

एटीएस ने की एक और गिरफ्तारी, अब तक 5 गिरफ्त में

मुंबई महाराष्ट्र में विस्फोटकों और हथियारों की हाल ही में हुई जब्ती के मामले में जांच कर रहे आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने यहां घाटकोपर से एक और शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि अविनाश पवार (30वर्ष) को शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया गया और उसे शनिवार को एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। एटीएस के मुताबिक पवार इस मामले में वैभव राउत, शरद कालस्कर, सुधनवा गोंधालेकर और श्रीकांत पंगरकर के साथ राज्य में विस्फोटों को अंजाम देने की साजिश रचने में शामिल था। इन चारों को इस मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि पवार का नाम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान सामने आया। उन्होंने कहा, 'हमने विस्फोटक तत्व अधिनियम की धाराओं के साथ ही आपराधिक षड्यंत्र रचने और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत पवार को गिरफ्तार किया है।'
रक्षा बंधन पर नहीं रुकेगी ट्रेनों की रफ्तार, हुए खास इंतजाम

रक्षा बंधन पर नहीं रुकेगी ट्रेनों की रफ्तार, हुए खास इंतजाम

मुंबई रक्षा बंधन के दिन रविवार को मध्य रेलवे पर किसी तरह का ब्लॉक नहीं लिया जाएगा। हालांकि, छुट्टी होने के कारण रोजाना के मुकाबले कम सेवाएं चलेंगी। यही स्थिति पश्चिम रेलवे की रहेगी। त्योहार के अवसर पर बेस्ट परिवहन द्वारा कई रूट पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। राज्य परिवहन द्वारा राज्यभर में रोजाना के मुकाबले ज्यादा बसें चलाई जाएंगी। अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेन रक्षा बंधन त्योहार के दौरान यात्रियों की मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे बांद्रा टर्मिनस और अहमदाबाद के बीच सुपरफास्ट विशेष ट्रेन चलाएगी। जानकारी के मुताबिक गाड़ी संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट विशेष ट्रेन शनिवार, 25 अगस्त 2018 को बांद्रा टर्मिनस से 23.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 25 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग यह ट्रेन वापसी में गाड़ी संख्या 09030 अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस सुपरफा