Monday, January 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 4 की मौत, 16 घायल

बहुमंजिला इमारत में लगी आग, 4 की मौत, 16 घायल

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के परेल इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत में आग लगने के बाद 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए KEM अस्पताल भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष हैं, वहीं घायलों में 10 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। फायर डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने बताया कि 12वें फ्लोर पर लिफ्ट एरिया के पास स्थिति सबसे ज्यादा खराब थी। बिजली के तारों में चिंगारी के बाद धुआं उठा और पूरे फ्लोर पर धुआं फैल गया। इस कारण इस फ्लोर पर काफी लोग फंसे रहे। उन्होंने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। आग पर काबू पा लिया गया है। हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल बिल्डिंग में बिजली और पानी की सप्लाई र
हाइवे पर सक्रिय  नशे के सौदागर

हाइवे पर सक्रिय नशे के सौदागर

वसई: पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने तीन ऐसे नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है, जो बड़े पैमाने पर एल्को-1 नामक नशे की गोलियों का व्यापार कर रहे थे। तलाशी में इनके पास से 19 लाख 25 हजार रुपये की नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। माना जा रहा है कि इनका नेटवर्क मुंबई सहित उपनगरों में फैला हुआ है। गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले क्राइम ब्रांच ने तलासरी के दापचरी गांव से 40 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी। वसई क्राइम ब्रांच ने मुकेश राजाराम चौधरी, राजकुमार हीरालाल जोशी और जितेंद्र गोमतीवाल को गिरफ्तार किया है।
अंबोली हत्याकांड के गवाह और पुलिस मुखबिर की हत्या, शिवसेना कार्यकर्ता के गोदाम में मिला शव

अंबोली हत्याकांड के गवाह और पुलिस मुखबिर की हत्या, शिवसेना कार्यकर्ता के गोदाम में मिला शव

मुंबई: मुंबई के अंधेरी में अविनाश सोलंकी नामक पुलिस मुखबिर की हत्या की खबर सामने आई है. उसका शव गोदाम से बरामद हुआ. घटना के बाद से गोदाम का मालिक और अविनाश का दोस्त निलेश फरार है. जिससे शक की सुई उस पर जा रही है. निलेश उत्तर प्रदेश में शिवसेना का कार्यकर्ता भी बताया जाता है.बहरहाल, पुलिस इस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. मृतक अविनाश सोलंकी उर्फ बाली अंबोली में दोहरे हत्याकांड का अहम गवाह भी था. साल 2011 में हुए इस हत्याकांड में 4 लोगों को उम्रकैद हो चुकी है.मुंबई पुलिस के मुताबिक अविनाश का शव सोमवार(20 अगस्त) को अंधेरी एमआईडीसी में अपोलो इंडस्ट्रियल एस्टेट के एक गोदाम में मिला. शव क्षत-विक्षत अवस्था मे पड़ा मिला. कई जगह शरीर कटा मिला.अंदाजा लगाया जा रहा है कि धारदार हथियार से वार कर अविनाश को मौत के घाट उतारा गया.आसपास के लोगों को बदबू से भनक न लगे, इस नाते क़ातिल गोदाम का एसी चालू
सामान लेने गए लड़के के साथ युवक ने की दरिंदगी, रोते हुए पिता को सुनाई आपबीती

सामान लेने गए लड़के के साथ युवक ने की दरिंदगी, रोते हुए पिता को सुनाई आपबीती

किराने की दुकान में सामान लेने गए एक लड़के के साथ पास के ही युवक ने कुकर्म की घटना को अंजाम दिया है। लुधियाना में 9वीं कक्षा के एक छात्र के साथ इलाके के ही युवक ने खाली प्लॉट में ले जाकर कुकर्म किया। आरोपी ने उसे धमकियां दी किवह किसी को बताएगा तो उसे जान से मार दिया जाएगा। हालत खराब होने पर परिजनों ने कारण पूछा तो उसने पिता को सारी बात बताई। थाना डेहलों की पुलिस ने छात्र के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कुकर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पीड़ित की मेडिकल जांच कराया, जहां से उसके स्वैब जांच के लिए भेज दिए है। पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उनका बेटा इलाके में ही स्थित एक स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है। बीती 16 अगस्त को वह घर से इलाके की किराने की दुकान पर सामान लेने के लिए गया था। इसी दौरान आरोपी रास्ते से उसे अपने साथ एक खाली प्लॉट में ले गया। वहां पर आरोपी ने उसके
गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी, दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार

गर्लफ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी, दो बाइक के साथ दो गिरफ्तार

गर्ल फ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करने वाले दो आरोपियों को चोरी की दो बाइक के साथ सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा। दोनों की शिनाख्त वाराणसी के चौबेपुर थाना के तिवारीपुर के शुभम गौड़ उर्फ भोलू और मुरीदपुर के नितेश कुमार गौड़ के तौर पर हुई है। सारनाथ इंस्पेक्टर भारत भूषण तिवारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना पुल के समीप चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी मौजूद हैं। इस सूचना पर उन्होंने छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों मौज मस्ती और अपने गर्ल फ्रेंड के शौक को पूरा करने के लिए चोरी करते थे। दोनों चोरी की बाइक को चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर सहित आसपास के जिलों में दस से पंद्रह हजार रुपये में बेचते थे। दोनों पूर्व में भी बाइक चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं। दोनों के गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम लगाई गई है। आदमप
शिक्षक ने वीडियो दिखाकर छात्र से की गलत हरकत तो पौड़ी में छेड़छाड़ से उग्र हुई महिलाएं

शिक्षक ने वीडियो दिखाकर छात्र से की गलत हरकत तो पौड़ी में छेड़छाड़ से उग्र हुई महिलाएं

ऋषिकेश, ऋषिकेश में श्यामपुर स्थित एक निजी स्कूल के नृत्य विषय के शिक्षक पर सातवीं कक्षा के छात्र के साथ अश्लील वीडियो दिखाकर गलत हरकतें करने का आरोप लगा है। वहीं पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक में नाबालिग से दूसरे समुदाय के युवक द्वारा छेड़छाड़ पर पौड़ी की महिलाओं का सोमवार को गुस्सा फूट पड़ा। ऋषिकेश वाले मामले में पुलिस ने पीड़ित छात्र के पिता की तहरीर पर आरोपी शिक्षक विजय सेमवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक श्यामपुर स्थित एक निजी स्कूल में बीते शनिवार को कक्षा सात के 14 वर्षीय छात्र को नृत्य विषय के शिक्षक विजय निवासी चौदहबीघा, मुनिकीरेती एक कमरे में ले गया। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को कमरे में मोबाइल पर वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें की। किसी तरह से छात्र शिक्षक के चंगुल से निकलकर कमरे से बाहर आया। घर पहुंचने के ब
पुलिस कस्टडी से भागने वाले कुख्यात आरोपी और कांस्टेबल को 5-5 साल की कैद

पुलिस कस्टडी से भागने वाले कुख्यात आरोपी और कांस्टेबल को 5-5 साल की कैद

चंडीगढ़ जिला अदालत में पेशी के दौरान पुलिस की कस्टडी से भागने के मामले में संगरूर निवासी शातिर अपराधी राजबीर उर्फ राजन भट्टी और ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कांस्टेबल (निलंबित) हरबंस लाल को जिला अदालत ने पांच-पांच साल की सजा सुनाई है। साथ ही दोनों पर 20-20 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। वहीं इससे पहले अदालत मामले में शामिल तीन आरोपियों गुरदासपुर निवासी सन्नी शर्मा व शुभम और डेराबस्सी निवासी राजबीर सिंह को सबूतों के अभाव में बरी कर चुकी है। जबकि एक अन्य आरोपी खरड़ निवासी पूनम उर्फ डॉली को अदालत भगोड़ा (पीओ) करार दे चुकी है। इन चारों पर राजन भट्टी को भगाकर ले जाने का आरोप था। अक्तूबर 2015 में सेक्टर-36 थाना पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस में दर्ज मामले के अनुसार, 13 अक्तूबर 2015 को राजन भट्टी की जिला अदालत में एडीजे अंशु शुक्ला की कोर्ट में दुराचार के मामले में प
लेन-देन से परेशान युवक ने खुद को मारी गोली, कर्ज से परेशान युवक ने लगाई फांसी

लेन-देन से परेशान युवक ने खुद को मारी गोली, कर्ज से परेशान युवक ने लगाई फांसी

पंजाब में कर्ज से परेशान होकर दो युवकों ने आत्महत्या की कोशिश की। जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। पहला मामला लुधियाना का है। यहां की लेबर कालोनी इलाके में रहने वाले एक युवक ने सोमवार की सुबह अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की। घटना का पता चलते ही उसके परिवार वाले उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। युवक की पहचान लेबर कालोनी निवासी हरीश कुमार के रुप में हुई है। सूचना मिलने के बाद चौकी कोचर मार्केट की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के बयान लेने की कोशिश की, लेकिन डाक्टरों ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस युवक की हालत ठीक होने का इंतजार कर रही है। चौकी कोचर मार्केट के इंचार्ज एएसआई कुलवंत चंद ने बताया कि हरीश कुमार मॉडल टाऊन के एक निजी अस्पताल में काम करता है। उसने करीब पांच महीने पहले घर वालों के खिलाफ प्रेम विवाह कि
कॉलेज में पिता ने छात्रा को मारा थप्पड़, बेटी ने किया कुछ ऐसा कि जेल पहुंच गया पिता

कॉलेज में पिता ने छात्रा को मारा थप्पड़, बेटी ने किया कुछ ऐसा कि जेल पहुंच गया पिता

पूरे कॉलेज के सामने एक पिता को बेटी को थप्पड़ मारना महंगा पड़ गया। आहत छात्रा ने घर जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना पंजाब के पटियाला की है। यहां के समाना कॉलेज में 11वीं क्लास की छात्रा को जब उसके पिता ने पूरे कालेज के सामने थप्पड़ मारे, तो गुस्से व शर्म के मारे छात्रा ने घर आकर देर शाम फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया। बाद में आरोपी पिता ने मामले को छिपाने के लिए पुलिस को बिना सूचना दिए लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन कालेज मैनेजमेंट की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने व लाश को खुर्द बुर्द करने के आरोप में केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना सदर समाना से मामले के जांच अधिकारी छज्जू सिंह ने बताया कि गांव धनेठा की रहने वाली 15 साल की कोमलप्रीत कौर समाना के पब्लिक कालेज में 11वीं क्लास की छात्रा थी। 14 अगस्त 2018 को उसकी टीचर ने पिता
एशियन गेम्स में भारत की शान हैं कविता, कभी ढाबा में लगाती थीं झाड़ू

एशियन गेम्स में भारत की शान हैं कविता, कभी ढाबा में लगाती थीं झाड़ू

कविता ठाकुर, एक ऐसा नाम जो आज एशियाई खेलों में रौशन होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कविता ठाकुर भारतीय महिला कबड्डी टीम की खिलाड़ी हैं जो हिमाचल प्रदेश के मनाली से 6 किलोमीटर दूर एक गांव जगतसुख के एक ढाबा में रहती थीं. 24 साल की इस खिलाड़ी ने साल 2014 में एशियाड में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता था. लेकिन कहते हैं न कि हौंसले बुलंद हो तो कोई भी चीज नामुमकिन नहीं लगती है. कविता का बचपन ज्यादातर समय बर्तन और ढाबा में झाड़ू लगाने में बीता. कविता जिस ढाबा में काम करती थीं ये उनके माता पिता ही चलाते थे. पिता पृथ्वी सिंह और माता कृष्णा देवी उस ढाबे पर चाय बेचकर अपना गुजारा करते थें. लेकिन तब उनके लिए इकलौती सहारा सिर्फ उनकी बेटी कविता ही थी. कविता बताती हैं कि, ''मैं अपने माता- पिता के साथ ढाबे पर काम करती है. बर्तन धोती थी, ढाबा में झाड़ू लगाती थी. मैंने अपने शुरूआती दिनों में काफी संघर्ष किय