Monday, January 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

राशिफल 20 अगस्‍त 2018

राशिफल 20 अगस्‍त 2018

मेष : आज शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। दिनभर मनोरंजक प्रवृत्ति में आप व्यस्त रहेंगे। क्या न करें- आज किसी बड़े निवेश विशेषकर जमीन जायदाद पर जल्दबाजी में फैसला न लें। वृष (Taurus) : आज व्यापार वृद्धि के योग हैं। ब्याज, कमिशन में से मिलने वाले पैसे आपके भंडार में वृद्धि करेंगे। क्या न करें- आज अपने स्वास्थ्य के प्रति असावधानी न बरतें। मिथुन : आज प्रेमियों के लिए बेहतर दिन है। विजातीय आकर्षण रहेगा। क्या न करें- आज मित्रों से किसी प्रकार का विवाद न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है। कर्क : आज धार्मिक स्थल की यात्रा होगी और भाग्योदय के प्रसंग भी बनेंगे। क्या न करें- आज बड़ा निवेश करने से बचें, साथ ही पैसों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा चिंता न करें। सिंह : आज धार्मिक यात्रा या दैवीय-दर्शन का लाभ मिल सकता है। विविध क्षेत्रों में लाभ की संभावना है। क्या न करें- आज भागीदारी के कार्य में
नये पीएम इमरान खान के भाषण के बाद पाकिस्तान में लालू प्रसाद यादव की चर्चा

नये पीएम इमरान खान के भाषण के बाद पाकिस्तान में लालू प्रसाद यादव की चर्चा

नई दिल्ली: पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के बाद इमरान खान की ओर से दिये पहले भाषण से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम जोड़ दिया गया है. पाकिस्तान के पीपुल्स पार्टी के नेता सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि इमरान खान का भाषण सुनकर ऐसा लगता है कि भारत के लालू प्रसाद यादव उनके सलाहकार हैं. शाह ने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि देश का प्रधानमंत्री बोल रहा है. यह भाषण देश के पीएम के स्तर का बिलकुल नहीं था. दुनिया न्यूज में छपी खबर के मुताबिक शाह ने कहा, 'इमरान खान के भाषण से ऐसा लगता है कि भारत के लालू यादव उनके सलाहकार हैं.' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद इमरान खान नेशनल असेंबली में भाषण के दौरान उस समय नाराज हो गये थे जब विपक्ष के कुछ नेता शोरगुल करने लगे और संसद में धरने पर बैठ गये. इस दौरान इमरान खान ने भी तेज आवाज में भाषण दिया. इस पर सैयद खुर्शीद शाह ने कहा कि उनका रवैया गैर-ज
पूर्व पीएम वाजपेयी के अंतिम संस्कार में पहुंचा आतंकी डेविड हेडली का सौतेला भाई, पाकिस्तानी दल का था हिस्सा

पूर्व पीएम वाजपेयी के अंतिम संस्कार में पहुंचा आतंकी डेविड हेडली का सौतेला भाई, पाकिस्तानी दल का था हिस्सा

नई दिल्ली : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार में आए पाकिस्तानी दल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. 5 सदस्यों के इस दल में 26/11 के मुंबई आतंकी हमले के आरोपी डेविड हेडली का सौतेला भाई दानियाल गिलानी भी शामिल था. दानियाल पाकिस्तानी सिविल सर्वेंट है और वो खुद के डेविड हेडली से रिश्तों को नकारता रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेविड हेडली उसके पिता और अमेरिकी नागरिक का बेटा है. वहीं NDTV को एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि दानियाल गिलानी को ब्लैकलिस्ट चेक करने के बाद ही वीज़ा दिया गया, उसके आतंकवाद से जुड़े होने की कोई रिपोर्ट नहीं है. आपको बता दें कि पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकी डेविड हेडली की 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में भूमिका थी इसी वजह से वो अमेरिका में जेल की हवा खा रहा है. पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में दानियाल गिलानी के चयन को लेकर तमाम विशेषज्ञ भी चकित हैं. गिलानी पाकिस्
सौतेले पिता ने किया रेप

सौतेले पिता ने किया रेप

अंबरनाथ: सौतेले पिता के खिलाफ 17 वर्षीय बेटी ने अंबरनाथ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता ने उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकरी के अनुसार, पीड़िता की मां ने आरोपी से दूसरी शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसने सौतेली बेटी को यौन शोषण शुरू कर दिया। इस बीच, लड़की गर्भवती भी हुई और उसने बच्चे को जन्म दिया। बच्चा उसने एक संस्था को दे दिया। मई 2018 में पीड़िता की कर्नाटक में शादी हो गई, लेकिन आरोपी वहां जाकर भी उसके साथ बलात्कार करता रहा। आखिरकार, पीड़िता ने मां को सब कुछ बता दिया। इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
बलात्कार और ब्लैकमेलिंग

बलात्कार और ब्लैकमेलिंग

नालासोपारा: एवरशाइन इलाके में 30 वर्षीय युवती को अपने जन्मदिन पर अज्ञात युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार बलात्कार किया। जब युवती ने मामले की शिकायत पुलिस स्टेशन में की, तो आरोपी घर और नौकरी छोड़कर फरार हो गया। आरोप है कि युवक ने अश्लील विडियो बनाकर युवती से करीब 2 लाख रुपये भी लिए हैं। युवती अकेली रहती है। 11 नवंबर 2017 को जन्मदिन पर उसने एक युवक को बुलाया। दोनों में दोस्ती हुई और शारीरिक संबंध बन गए। युवक ने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में पता चला कि युवक पहले से शादीशुदा है।
अब नया खेल, ड्रग्स का जानलेवा और महंगा ‘कॉकटेल’

अब नया खेल, ड्रग्स का जानलेवा और महंगा ‘कॉकटेल’

मुंबई नशेड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी धरपकड़ के लिए मुंबई पुलिस की ऐंटी नार्कोटिक्स शाखा और क्राइम ब्रांच ने इन दिनों जबरदस्त मुहिम छेड़ी है। गुरुवार को ऐंटि नार्कोटिक्स सेल ने जहां 9 किलो से अधिक के गांजे समेत 8 लोगों को पकड़ा। वहीं, क्राइम ब्रांच ने हाल में डेढ़ करोड़ रुपये का मफेड्रिन ड्रग्स जब्त किया। प्रशासन की कार्रवाई से जहां नशेड़ियों में हड़कंप मचा है, वहीं पुलिस से बचने के लिए नशे के सौदागरों ने नई तरकीब निकाली है। पुलिसकर्मियों की गिरफ्त से दूर: ऐंटि नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) से मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स पैडलरों इन दिनों नशे की दुनिया में एक-दो नहीं, बल्कि दर्जनों किस्म के नए ड्रग्स बाजार में उतार रहे हैं। यह ड्रग्स नए नाम के साथ नशेड़ियों तक पहुंचाए जा रहे हैं। इनमें दो या दो से अधिक ड्रग्स को मिलाकर एक मिश्रण (कॉकटेल) तैयार किया जाता है, जिसे एक नया नाम दिया जाता है। यह
महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में श‍िवसेना का पूर्व पार्षद ग‍िरफ्तार

महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में श‍िवसेना का पूर्व पार्षद ग‍िरफ्तार

मुंबई महाराष्‍ट्र ऐंटी टेररेज्‍म स्क्वॉड (एटीएस) ने रविवार को टेरर प्‍लॉट केस में श‍िव सेना के पूर्व पार्षद को अरेस्‍ट कर ल‍िया है। इससे पहले महाराष्‍ट्र में दहशत फैलाने के मामले में गौरक्षक वैभव राउत और दो अन्‍य को पुणे और नालासोपारा से पकड़े जा चुके हैं। पकड़े गए श्रीकांत पंगरकर जालना नगर न‍िगम के पूर्व सदस्‍य हैं। एटीएस अध‍िकारी के मुताब‍िक टेरर प्‍लॉट केस में हमें पंगरकर के ख‍िलाफ सबूत म‍िले हैं जिसके बाद उन्‍हें पकड़ा है। अध‍िकारी ने बताया क‍ि इससे पहले हमने राउत, शरद कालस्‍कर और सुधन्‍वा गोंधलेकर को पकड़ा था जिनसे पकड़ताल के बाद पंगरकर का नाम टेरर प्‍लॉट केस में सामने आया। बता दें क‍ि सच‍िन अंदूरे को महाराष्‍ट्र एटीएएस ने शन‍िवार को नरेंद्र दाभोलकर हत्‍याकांड में पकड़ा है। सचिन ने भी पूछताछ के दौरान श्रीकांत पंगरकर का नाम जांच अध‍िकार‍ियों को बताया। हालांक‍ि एटीएस ने यह बताने से इन
दाभोलकर हत्याकांड का लंकेश कनेक्शन: ऐसे पकड़ा गया शूटर सचिन अंदुरे

दाभोलकर हत्याकांड का लंकेश कनेक्शन: ऐसे पकड़ा गया शूटर सचिन अंदुरे

मुंबई महाराष्‍ट्र ऐंटी टेररेज्‍म स्क्वॉड (एटीएस) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नरेंद्र दाभोलकर हत्‍याकांड में बड़ी सफलता म‍िली है। बॉम्‍बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद नरेंद्र दाभोलकर हत्‍याकांड की जांच सीबीआई के पास है। एटीएस और सीबीआई ने शूटर सच‍िन अंदुरे को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है। बेंगलुरु में गौरी लंकेश मर्डर की जांच कर रही एसआईटी से सीबीआई को नरेंद्र दाभोलकर के कथित हत्‍यारे का सुराग मिला था। बता दें क‍ि दाभोलकर की 20 अगस्‍त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। हत्‍या के समय दाभोलकर मॉर्न‍िंग वॉक के ल‍िए निकले थे। इस हत्‍याकांड के बाद जांच अध‍िकार‍ियों ने कई आरोप‍ियों को पकड़ा, जिनमें हिंदू जनजागृति समिति के सदस्य डॉ वीरेंद्र तावड़े भी शाम‍िल हैं। इसके कुछ दिनों बाद अध‍िकार‍ियों ने मनीष नागौरी और व‍िकास खंडेलवाल को भी अरेस्‍ट क‍िया था। मगर इनके ख‍िलाफ पुख्‍ता सबूत न ह
केरल बाढ़ पीड़ितों को योगी सरकार देगी 15 करोड़ की आर्थिक मदद

केरल बाढ़ पीड़ितों को योगी सरकार देगी 15 करोड़ की आर्थिक मदद

केरल में बाढ़ पीड़ितों और संकटग्रस्त राज्य को वापस पटरी पर लाने के लिए यूपी की योगी सरकार बाढ़ पीड़ितों को 15 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद करेगी. सीएम योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने न्यूज18 से बातचीत में बताया कि केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि राहत सामग्री अलग से भी भेजी जाएगी. मृत्युंजय कुमार की मानें तो यूपी सरकार आगे भी केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद करती रहेगी. वहीं यूपी सरकार यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देगी. बता दें कि केरल, पिछले सौ साल में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा से जूझ रहा है. अब तब बाढ़ में तीन सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं. लाखों लोग बेघर हो गए हैं. साल 1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है. कोच्चि एयरपोर्ट से 26 अगस्त तक के लिए उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेन
हाई कोर्ट में बकरों के कत्ल को मंजूरी देने पर कोर्ट हुआ खिन्न

हाई कोर्ट में बकरों के कत्ल को मंजूरी देने पर कोर्ट हुआ खिन्न

मुंबई यह तो आपको मालूम है कि नील आर्मस्ट्रांग दुनिया का पहला ऐसा व्यक्ति था जो चांद पर गया था लेकिन आपको क्या यह भी मालूम है कि बीएमसी ने इसी नाम के एक शख्स को बकरीद पर बॉम्बे हाई कोर्ट में पांच बकरों के कत्ल की मंजूरी दी है। मामला यह है कि यह मंजूरी हाई कोर्ट के कोर्ट नंबर 13 में 14 अगस्त को दी गई और इस कोर्ट के जज अभय ओक हैं। यह मामला उनके पास तब आया, जब एक याचिका में इस तरह के कत्ल के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया पर मंजूरी देने पर रोक लगाने की मांग की गई है। न्यायाधीश ओक ने वकील सुजय कनातवाला द्वारा पेश मंजूरी को पढ़ने के बाद कहा कि 'हमने कई आरोप झेले हैं लेकिन यह आरोप बिल्कुल नया और अनोखा है।' जब कोर्ट में जीव मैत्री ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई हो रही थी तभी कोर्ट को वकील कनातवाला ने करीब शाम 5.15 बजे बताया कि कोर्ट नंबर 52 के अंदर ही एक अन्य आवेदक को पांच बकरों का कत्ल करने की मंजूरी दी गई