Monday, January 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

विरार तक फैल गई रवि पुजारी की दहशत, क्राइम ब्रांच ने शूटर राहुल यादव को कस्टडी में लिया

विरार तक फैल गई रवि पुजारी की दहशत, क्राइम ब्रांच ने शूटर राहुल यादव को कस्टडी में लिया

वसई डॉन रवि पुजारी की दहशत अब विरार तक फैल गई है। कांदिवली क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह इस डॉन के एक शूटर राहुल यादव को देशी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। वसई क्राइम ब्रांच ने अब विरार से जुड़े केस में इस शूटर की कस्टडी ली है। 29 सितंबर 2015 को उसने विरार में एक ज्वेलर्स पर फायरिंग की थी। सूत्रों के अनुसार, उस केस में यादव के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 394, 397 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था। राहुल यादव उस केस में तभी से वॉन्टेड था। उसके खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। 2009 में पनवेल में प्रजापति नामक बिल्डर पर फायरिंग में भी उसका नाम सामने आया था। लेकिन वह सुर्खियों में संगीतकार नदीम से जुड़े केस की वजह से आया। नदीम का मुंबई सेंट्रल में एक दफ्तर है। कई साल पहले वह रवि पुजारी गैंग का नाम लेकर इस दफ्तर में घुसा और
हैजा के 9 मामले सामने, सावधानी बरतें लोग

हैजा के 9 मामले सामने, सावधानी बरतें लोग

मुंबई इस मॉनसून सीजन के ढाई महीने में मुंबई के अंदर हैजा के 9 मामले सामने आए हैं। हैजा के इन मामलों की पुष्‍ट‍ि च‍िक‍ित्‍सकों ने भी कर दी है। बीएमसी की मानें तो इनमें से पांच मामले मुंबई के मजगांव, नागपाड़ा, और बाइकुला से हैं। एक अध‍िकारी ने बताया कि, 'अगस्‍त में डायर‍िया के तीन मामले सामने आए जिनमें से दो केस बाइकुला से थे। हमने यह पाया क‍ि बाइकुला के आस-पास के इलाकों में दस्‍त कोई मामले सामने नहीं आए। अमूमन जब क‍िसी जगह संक्रमण फैलता है तो अगल-बगल के इलाकों को अपनी चपेट में ले लेता है।' उन्‍होंने बताया कि हैजा के जिन मरीजों को भर्ती क‍िया गया था उनकी स्‍थ‍ित‍ि में अब सुधार हो रहा है। ई वॉर्ड में दूष‍ित जल बड़ी समस्‍या एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई का ई वॉर्ड हमेशा से पेट संबंधी रोगों के चपेट में रहता है। इसमें हैजा मुख्‍य है। यहां का दूष‍ित जल हैजा और अन्‍य रोगों के ल‍िए जिम्‍मे
खोये हुए पर्स की शिकायत लिखने के लिए पुलिस ने मांगे मार्कर पेन

खोये हुए पर्स की शिकायत लिखने के लिए पुलिस ने मांगे मार्कर पेन

मुंबई मुंबई के मेघवाड़ी पुलिस स्टेशन का एक मामला सामने आया है जहां शिकायत लिखाने गए युवक से पुलिस ने मार्कर पेन खरीदकर लाने को कहा। 24 साल के सिविल इंजिनियर तनवीर सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने खोये हुए पर्स की शिकायत लिखाने पुलिस स्टेशन गया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे एफआईआर नोट करने के लिए दो मार्कर पेन खरीदकर लाने को कहा। यही नहीं पुलिसकर्मियों ने तनवीर की शिकायत को भी खारिज कर दिया। तनवीर ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने उसका फोन भी छीन लिया और उसे थप्पड़ भी जड़े क्योंकि उन्हें तनवीर पर घटना का विडियो बनाने का शक हुआ था। इसके बाद तनवीर ने सिटी पुलिस कमिश्नकर, जॉइंट सीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) और जोन के डेप्युटी सीपी को शिकायत पत्र लिखकर पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। अपनी शिकायत में सिद्दीकी ने दावा किया कि वह गुरुवार को अपने खोये हुए पर्स की शिकायत लेकर कर
मां को तड़पता देख रचने लगा अपने बाप को जान से मारने की साज़िश

मां को तड़पता देख रचने लगा अपने बाप को जान से मारने की साज़िश

दर्द बर्दाश्त करने की भी एक हद हुआ करती है. सब्र जवाब दे जाता है और फिर ज़ालिम पर पलटवार करने का वक्त आता है लेकिन मिलिंद के साथ ऐसा हुआ कि उसने पलटवार करना तो चाहा मगर कर नहीं पाया. वह खून करना चाहता था लेकिन कर नहीं पाया, अब यह अच्छा हुआ या मिलिंद को हमेशा इस बात का अफ़सोस रहेगा, यह तो वक्त की बात है. मिलिंद पास की दुकान से कुछ लेने गया था और उसकी मां राधा अपने घर में अकेली थी. मिलिंद जब करीब 20 मिनट बाद घर लौटा तो उसने देखा कि उसका बाप रमेश घर में राधा को बुरी तरह पीट रहा है और उसे गालियां बकते हुए किसी कागज़ पर दस्तखत करने को कह रहा है. मिलिंद का खून खौल गया और उसने रमेश को झटककर राधा को छुड़ाया. रमेश और मिलिंद एक दूसरे को घूर रहे थे. फिर रमेश ने कहा - करीब ढाई महीने पहले मई 2018 में रमेश और मिलिंद के बीच जो कुछ हुआ उसके पीछे एक पूरा इतिहास था. रमेश गुस्सैल मिज़ाज का आदमी था और 20 सा
बाढ़ के पानी में डूब गया घर, कमरे में तैर रहे थे सांप

बाढ़ के पानी में डूब गया घर, कमरे में तैर रहे थे सांप

केरल में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जलस्तर बढ़ रहा है और इस डर के मारे आंखों की नींद उड़ गयी है कि कहीं पानी घर में ना घुस जाए. आधी रात में कहीं घर छोड़कर ना भागना पड़े, यह सोच ही डराने के लिए काफी है. केरल में लगातार हो रही बारिश से राज्य के बड़े हिस्सों में बाढ़ आ गई है और नौ अगस्त को यह पलक्कड़ पहुंची जहां मेरे बुजुर्ग माता पिता रहते हैं. जब मैंने नई दिल्ली से घबराहट में उन्हें फोन किया तो उन्होंने मुझे बताया कि हमारे दो मंजिला मकान के भूतल में पानी घुस गया है. उन्होंने बताया कि फर्नीचर पानी में तैर रहा है. रेफ्रिजरेटर गिर गया था. बर्तन और कपड़े बह गये थे और रसोईघर तहस नहस हो चुका है. सभी कमरों में पानी भरने के साथ, वे पहली मंजिल में चले गए. शुक्र है उनके पास खाने पीने के सामान का पर्याप्त भंडार है और पहली मंजिल पर भी रसोईघर है. मैं उनकी सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित
उसकी ज़िंदगी में बीवी के कत्ल का मकसद बनकर लौटा पुराना प्यार

उसकी ज़िंदगी में बीवी के कत्ल का मकसद बनकर लौटा पुराना प्यार

जिसकी बुनियाद में कोई भूल या दबाव हो, वह शादी या कोई भी रिश्ता ज़्यादा देर नहीं टिकता. ऐसा ही हुआ विकास और ममता की कहानी में क्योंकि दोनों ने एक भूल को छुपाने के दबाव में शादी तो कर ली लेकिन प्यार उतना गाढ़ा तो था नहीं. फिर हुआ यह कि विकास उस तरफ झुकने लगा जहां उसका दिल बंधा हुआ था और यही बात जब ममता को नागवार गुज़री तो विकास को एक ही रास्ता सूझा और ममता से छुटकारा पाने के लिए वह कातिल बन बैठा. कहानी पिछले साल 2017 में शुरू हुई जब मुंबई में टैक्सी चलाने वाले विकास को ममता से प्यार हो गया था. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग में शारीरिक ज़रूरतें अहम थीं. विकास और ममता अक्सर मिलते और अंतरंग पलों में मगन हो जाते. यह बात विकास ने ममता से छुपाई थी कि उसकी पिछली ज़िंदगी में एक और लड़की थी और ब्रेक अप होने के बावजूद विकास अब भी उसके संपर्क में था. ममता को भी विकास से यह सब पूछने के लिए कभी कोई व
बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया बच्चा तस्कर गैंग का भंडाफोड़, एक बच्चे की कीमत थी 45 लाख

बॉलीवुड अभिनेत्री ने किया बच्चा तस्कर गैंग का भंडाफोड़, एक बच्चे की कीमत थी 45 लाख

मुंबई, अपने आंख-नाक-कान खुले रखें तो समाज में बहुत से गलत काम रोके जा सकते हैं। इस ज्वलंत उदाहरण पेश किया है बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति सूद ने। उनकी मदद से एक ऐसे बच्चा तस्कर गैंग का भंडाफोड़ हुआ है, जो अब तक करीब 300 बच्चों को अमेरिका में 45-45 लाख रुपए में बेच चुका है। इस गिरोह का सरगना राजूभाई गमले वाला गुरुवार को मुंबई में पकड़ा गया। फिल्म रिवॉल्वर रानी में काम कर चुकी अभिनेत्री प्रीति सूद ने दैनिक जागरण को बताया कि इसी वर्ष चार मार्च को उनके किसी परिचित ने फोन पर बताया कि वर्सोवा के एक ब्यूटी पार्लर में 10-12 वर्ष की दो बच्चियों का मेकअप किया जा रहा है। उसने बच्चियों की स्थिति संदेहास्पद बताई। रविवार होने के बावजूद प्रीति घर पर नहीं रुकी। वह पार्लर पहुंचीं तो तीन लोगों को लेडीज पार्लर के बाहर खड़ा पाया। ग्राहक बनकर पार्लर पहुंचीं प्रीति ने बच्चियों से बात शुरू की, तो पता चला कि व
एयर इंडिया के विमान में सीट के नीचे लावारिस पड़े मिले एक किलोग्राम सोने के बिस्किट

एयर इंडिया के विमान में सीट के नीचे लावारिस पड़े मिले एक किलोग्राम सोने के बिस्किट

मुंबई: एयर इंडिया के एक विमान में सीट के नीचे से 47 लाख रुपये के सोने के बिस्किट लावारिस हालत में पड़े मिले. एक किलोग्राम से अधिक वजन के इस सोने की कीमत 47 लाख रुपये से अधिक है. सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बुधवार को सुबह अबू धाबी से विमान के आने के बाद तलाशी ली. उन्होंने कहा, ‘‘तलाशी के दौरान सीट के नीचे छिपाकर रखे हुए 1.74 किलोग्राम वजन के सोने के 15 बिस्किट मिले.’’अधिकारी ने बताया कि जब्त सोने की कीमत 47,69,330 रूपये है. उन्होंने बताया कि जिस तरह लावारिस हालत में सोने की जब्ती हुई है ऐसे में लगता है कि बिना सीमा शुल्क चुकाए इसकी तस्करी की जाने वाली थी और यह सीमा शुल्क कानून के प्रावधानों का उल्लंघन है. इस मामले में आगे जांच की जा रही है.
स्कूल की खिचड़ी ने पहुंचाया अस्पताल, 16 विद्यार्थी और 1 शिक्षक बीमार

स्कूल की खिचड़ी ने पहुंचाया अस्पताल, 16 विद्यार्थी और 1 शिक्षक बीमार

मुंबई भांडुप के एक स्कूल में खिचड़ी खाने के बाद 16 विद्यार्थी और एक शिक्षक बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए। स्कूल में मिड डे मिल के तहत बच्चों को खिचड़ी दी गई थी। इसे खाकर विद्यार्थियों ने पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत की। उन्हें नजदीक के एमटी अग्रवाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इनका इलाज चल रहा है। बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक, सह्याद्रि विद्या मंदिर में सुबह की शिफ्ट 700 विद्यार्थियों को मिड डे मील दिया गया था। नौ डिब्बों में कढ़ी-चावल और एक डिब्बे में खिचड़ी थी। सातवीं क्लास के एक डिविजन में विद्यार्थियों में खिचड़ी मिली। उनमें से 16 विद्यार्थी और क्लास टीचर बीमार हो गए। एमटी अग्रवाल की डॉक्टर उषा मोपरेकर ने बताया कि सभी विद्यार्थी ठीक हैं और उन्हें शुक्रवार की सुबह तक अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। वहीं, जोन 7 के पुलिस उपायुक्त अखिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि एफडीए ने खिचड़ी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बिगड़ी, एम्स पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत बिगड़ी, एम्स पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार को और बिगड़ गई। उनका हालचाल जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) पहुंचे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी एम्स जाकर पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उधर, एम्स प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। उन्हें पिछले 3 दिनों से वेंटिलेटर पर रखा गया है। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाजपेयी के स्वास्थ्य की जानकारी दी थी। इसके बाद स्मृति ईरानी उन्हें देखने के लिए एम्स पहुंची थीं। स्मृति ईरानी ने वाजपेयी का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने मुलाकात की और पूर्व प्रधानमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पूर्व प्रधानमंत्री को बीते 11 जून को एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें यूटीआई इंफेक्शन, लीवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडन