विरार तक फैल गई रवि पुजारी की दहशत, क्राइम ब्रांच ने शूटर राहुल यादव को कस्टडी में लिया
वसई
डॉन रवि पुजारी की दहशत अब विरार तक फैल गई है। कांदिवली क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह इस डॉन के एक शूटर राहुल यादव को देशी कट्टा व पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। वसई क्राइम ब्रांच ने अब विरार से जुड़े केस में इस शूटर की कस्टडी ली है। 29 सितंबर 2015 को उसने विरार में एक ज्वेलर्स पर फायरिंग की थी।
सूत्रों के अनुसार, उस केस में यादव के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 394, 397 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ था। राहुल यादव उस केस में तभी से वॉन्टेड था। उसके खिलाफ मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर जिले के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में दर्जनों मामले दर्ज हैं। 2009 में पनवेल में प्रजापति नामक बिल्डर पर फायरिंग में भी उसका नाम सामने आया था। लेकिन वह सुर्खियों में संगीतकार नदीम से जुड़े केस की वजह से आया। नदीम का मुंबई सेंट्रल में एक दफ्तर है। कई साल पहले वह रवि पुजारी गैंग का नाम लेकर इस दफ्तर में घुसा और









