Sunday, January 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

रोहन की मौत का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

रोहन की मौत का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

मुंबई 25 जुलाई को कोपरखैरणे में मराठा आंदोलन की हिंसा में घायल हुए रोहन तोडकर की अगले दिन मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध दंगा और हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया था। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि 6 की तलाश जारी है। बता दें कि तोडकर की मौत पर उठे सवालों के बाद अपराध शाखा (कक्ष-1) पुलिस को जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान घटना के दिन और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को खंगाला गया। हिंसा के कुछ विडियो भी सोशल मीडिया पर घूम रहे थे। पुलिस ने इन विडियो की भी जांच की थी। आखिरकार, सोमवार को पुलिस ने कोपरखैरणे गांव से कुछ युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा। बाद में इनमें से संतोष डावरे को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि 6 आरोपियों की तलाश जारी है। सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर घूम रहे विडियो में एक विडियो रोहन की पिटाई का भी था।
सुप्रीम कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार और टिस्स को भेजा नोटिस.

सुप्रीम कोर्ट ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार और टिस्स को भेजा नोटिस.

नई दिल्ली बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह की बच्चियों से रेप के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान ले लिया है। गुरुवार को देश की सर्वोच्च अदालत ने बच्चियों के साथ हुई इस दरिंदगी पर केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, बिहार सरकार और टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस को नोटिस भेजा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की रिपोर्टिंग कर रही मीडिया को भी कुछ खास निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि इस मामले में पटना से एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट को खत लिख संज्ञान लेने की दरख्वास्त की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस वारदात को शॉकिंग बताते हुए इस मामले को उजागर करने वाले टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस को पूरी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। मीडिया को सख्त ताकीद की गई है कि बच्चियों की तस्वीर सामने नहीं आनी चाहिए। यहां तक कि ब्लर करके भी नहीं। इसके अलावा किसी भी पीड़ित बच्ची के इंटरव्यू पर भी
दो साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

दो साल बाद सुलझी हत्या की गुत्थी

ठाणे : कसारा में दो साल पहले हुए अपहरण और हत्या के मामले की गुत्थी सुलझाते हुए ठाणे ग्रामीण पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सुनील गायकर और महेश निमसे को पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस मुख्य आरोपी बाबू भगत और उसके कुछ अन्य साथियों की तलाश कर रही है। कसारा पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले के अनुसार अगस्त’16 में 45 वर्षीय भारत धापटे का अपहरण किया गया था। भारत के बेटे दिनेश ने 12 सितंबर’16 को पुलिस में मामला दर्ज किया था।
बेहोशी की दवा देकर किया बलात्कार

बेहोशी की दवा देकर किया बलात्कार

कल्याण : डोंबिवली में पहचान की महिला को घर में बुलाकर खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर उसके साथ बलात्कार करने की घटना सामने आई है। आरोपी ने घटना का वीडियो भी बनाया और बार-बार धमकी देता रहा कि यह वीडियो वायरल कर दूंगा। यह कह कर कई बार बलात्कार किया। महिला के भाई के नाम पर कंपनी बनाकर फर्जी रूप से 57 लाख का बैंक से कर्जा भी लिया। पुलिस ने महिला की शिकायत के बाद आरोपी महेश परब को गिरफ्तार कर लिया है।

ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

कल्याण : प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद प्रेमी ने विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या करने से पहले विडियो भी बनाया, जिसमें खुदकुशी की वजह बताई। पुलिस के अनुसार कल्याण के मोहना परिषद में रहने वाला राजेश भंडारी एक लड़की से प्रेम करता था। वे दोनों मिलने के लिए 26 जुलाई को विट्ठलवाडी रेलवे स्टेशन आए। यहां किसी बात को लेकर दोनों में हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद पुलिस ने दोनों को किसी तरह प्लैटफॉर्म से हटाया। कुछ देर बाद दोनों वापस लौटे और फिर उनमें कहासुनी होने लगी। उसके बाद भंडारी ने आत्महत्या करने से पहले खुद को विडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि प्रेमिका से धोखा खाने के बाद मैं आत्महत्या कर रहा हूं।
बेरोजगार साइंस ग्रैजुएट ने की आत्महत्या, अब तक 6 ने दी जान

बेरोजगार साइंस ग्रैजुएट ने की आत्महत्या, अब तक 6 ने दी जान

मुंबई मराठा आरक्षण की मांग को लेकर एक साइंस ग्रैजुएट युवक ने बीड जिले में मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, अभिजीत देशमुख ने वीरा गांव में अपने घर के बाहर पेड़ से फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले लिखे नोट में उसने इसके लिए कई कारण बताए हैं। उसकी शर्ट की जेब से सूइसाइड नोट बरामद हुआ है। मराठा आरक्षण को लेकर यह खुदकुशी का छठा मामला बताया जा रहा है। इसमें उसने लिखा है कि मराठा आरक्षण की मांग स्वीकार करने में हो रही देरी, बैंक के बकाया कर्ज और अपने बीमार परिवारजनों के लिए दवाइयां नहीं ला पाने के कारण वह जान दे रहा है। देशमुख ने कहा कि उसने विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी लेकिन बेरोजगारी के कारण उसका परिवार बैंक का कर्जा नहीं चुका पाया। उसने कथित तौर पर अपने एक दोस्त से चर्चा की थी कि मराठाओं के लिए आरक्षण नहीं होने के कारण ही वह नौकरी नहीं ढूंढ़ पा रहा है। उसे व्यापार के ल
मां ने कुल्हाड़ी से की शराबी बेटे की हत्या, गिरफ्तार

मां ने कुल्हाड़ी से की शराबी बेटे की हत्या, गिरफ्तार

वसई अवधूत आश्रम के पास डोंगरीपाडा इलाके में एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब सोमवार रात एक महिला ने अपने शराबी बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व के पेल्हार फाटा, अवधूत आश्रम के पीछे डोंगरीपाडा गांव में संतोष बालाराम कारेला (27) अपने माता-पिता, भाई व एक बेटे के साथ रहता था। चार साल पूर्व उसने एक उत्तर भारतीय लड़की से प्रेम विवाह किया था। शराब पीने के बाद वह परिवार व आसपास के लोगों से गाली गलौज व मारपीट करता था। इसी के चलते पिछले एक साल से पत्नी छोटे बच्चे को लेकर धानिवबाग अपने मायके में रह रही थी। सोमवार रात 8 बजे संतोष की मां जया खाना बना रही थी। उसी वक्त स
मल्टिप्लेक्स, मॉल में अब एमआरपी दर पर मिलेंगे खाद्य पदार्थ

मल्टिप्लेक्स, मॉल में अब एमआरपी दर पर मिलेंगे खाद्य पदार्थ

मुंबई महाराष्‍ट्र में अब मल्टिप्लेक्स और थिअटर वालों को छपी हुई दर (एमआरपी) पर खाद्य पदार्थ या वस्तुएं बेचनी होंगी। बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब महाराष्‍ट्र सरकार ने इसकी अनुमति दी है, जो बुधवार से लागू हो जाएगी। अगर किसी मल्टिप्लेक्स ने विरोध किया, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी अधिसूचना महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पिछले महीने ही लागू कर दी गई थी। राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने बताया था कि एक अगस्त से मल्टिप्लेक्स तथा थिअटर वालों को छपी हुई दर पर खाद्य पदार्थ या वस्तुएं बेचनी होंगी। उन्होंने सदन को बताया था कि जून 2018 के अंत तक राज्य के मल्टिप्लेक्स और मॉल्स के 44 ठिकानों की जांच की गई और एमआरपी से अधिक दर पर सामान बेचने के आरोप में 3 मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही सिनेमा देखने जा रहे लोग थिअटर, मल्टिप्लेक्स के अंदर अपने घर का या फिर बाहर से खाद्य पदार्थ लेकर जा सकेंगे। अद
मराठा आरक्षण की मांग और तेज, जेल भरो आंदोलन, पुणे-सोलापुर हाइवे को किया बंद

मराठा आरक्षण की मांग और तेज, जेल भरो आंदोलन, पुणे-सोलापुर हाइवे को किया बंद

मुंबई मराठा आरक्षण की मांग को लेकर महाराष्ट्र एक बार फिर उबलने लगा है। बुधवार को अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने पुणे-सोलापुर हाइवे को बंद कर दिया। वहीं आरक्षण की मांग को तेज करते हुए बुधवार से आंदोलनकारी जेल भरो आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं। मुंबई के आजाद मैदान से इसकी शुरुआत होगी। जेल भरो आंदोलन की चेतावनी को देखते हुए मुंबई सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सुरक्षा इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। बता दें मराठा आंदोलन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई मराठा क्रांति के समन्वयक वीरेंद्र पवार ने कहा है कि मराठा समाज के लोग आजाद मैदान में जेल भरो आंदोलन में शामिल होंगे। वहीं 9 अगस्त से असहयोग आंदोलन की शुरुआत होगी। इसमें भी बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरेंगे। उधर, आरक्षण के
BJP अध्यक्ष अमित शाह बोले- NRC से किसी भी भारतीय का नाम नहीं कटेगा, वोट के लिए सवाल उठा रही कांग्रेस

BJP अध्यक्ष अमित शाह बोले- NRC से किसी भी भारतीय का नाम नहीं कटेगा, वोट के लिए सवाल उठा रही कांग्रेस

नई दिल्ली: एनआरसी के मुद्दे पर राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस की. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि सदन की गरिमा के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं सदन का सदस्य होते हुए भी वहां अपनी बात नहीं रख पाया. मुझे सदन में बोलने नहीं दिया गया इसलिए मैंने यह प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मेरे बयान के दौरान सदन में हंगामा हुआ और मुझे बोलने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी भारतीय नागरिक का नाम नहीं कटेगा. उन्होंने कहा कि 40 लाख का आंकड़ा अंतिम नहीं है. भारतीय नागरिक होने का सबूत नहीं पेश करने के बाद ही एनआरसी से नाम कटा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष बीजेपी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस वोट के लिए सवाल उठा रही है, जबिक एनआरसी की शुरुआत ही कांग्रेस ने की.बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि दो दिनों से एनआरसी पर एक बहस छिड़ी हुई है.