Sunday, January 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मानव तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाभोड़, 19 लड़कियां बरामद

मानव तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाभोड़, 19 लड़कियां बरामद

नई दिल्‍ली: दक्षिणी दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके के एक बड़े फ्लैट में मानव तस्करी का धंधा चल रहा था. यहां से 19 लड़कियों को छुड़ाया गया है. इनमें 16 लड़कियां नेपाल से जबकि 3 जलपाईगुड़ी से हैं. इस मामले में 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई बनारस पुलिस की क्राइम ब्रांच की सूचना पर बनारस पुलिस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक साथ की. फ्लैट में अवैध तरीके से तीन आरोपियों हिसार का रहने वाला पवन खुराना, काठमांडू का शाहवीन शाह, और गाजीपुर यूपी का रहने वाला राजेन्द्र उर्फ राजन 19 लड़कियों को अवैध तरीके से रखे हुए थे. इन तमाम लड़कियों को बंगाल और नेपाल से दिल्ली लाकर अरब देशों में नौकरी का झांसा देकर अवैध तरीके से भेजा जाना था. पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से कुल 68 पासपोर्ट बरामद किए गए हैं जिसमें 7 भारतीय पासपोर्ट हैं, बाकी सभी पासपोर्ट नेपाल के हैं. ये गिरोह करीब 2 साल से दिल्ली, यूप
CBSE ने जारी किया नेट का रिजल्ट, एेसे करें चेक

CBSE ने जारी किया नेट का रिजल्ट, एेसे करें चेक

पटना, सीबीएसई ने जुलाई में हुई नेट परीक्षा का रिजल्ट UGC Net Result 2018, जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की जरूरत होगी। बता दें कि यूजीसी नेट की परीक्षा आठ जुलाई को 84 विषयों के लिए देश भर के 91 शहरों में आयोजित हुई थी।इस बार नेट की परीक्षा के पेपर में भी बदलाव किया गया था। उम्मीदवारों को इस बार तीन की जगह सिर्फ दो पेपर ही देने पड़े थे। यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए इस बार 11 लाख 48 हजार 235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रिजल्ट ऐसे करें चेक - उम्मीदवार सीबीएसई यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट cbsenet.nic.in पर जाएं। -वेबसाइट के होमपेज पर UGC NET July Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। -नया पेज खुलेगा, यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर
दिल्ली में अब इन दो सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी नहीं होगा आधार

दिल्ली में अब इन दो सरकारी योजनाओं के लिए जरूरी नहीं होगा आधार

नई दिल्ली, राजाधानी दिल्ली में अब दो सरकारी योजनाओं के लिए आधार नंबर की बाध्यता खत्म कर दी गई है। दिल्ली सरकारी ने मंगलवार को कैबिनेट बैठकर ये फैसला लिया है। ये फैसला आधार लिंक कराने को लेकर लोगों के सामने आ रही समस्याओं को देखते हुए लिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर कैबिनेट के फैसले की जानकारी लोगों को दी। दोपहर करीब सवा तीन बजे मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने कहा कि बैंक खातों से आधार लिंक कराने के लिए बहुत से लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए कैबिनेट ने आज (मंगलवार) को फैसला लिया है कि वृद्धा अवस्था और विधवा पेंशन योजनाओं से आधार को लिंक करने की बाध्यता समाप्त कर दी जाए। मंडावली में बच्चियों के भूख से मरने के बाद लिया निर्णय मालूम हो कि मंडावली में तीन बच्चियों के भूख से मरने के बाद ये बात सामने आई थी कि परिवार
मुंबई में एक ‘लूटेरा दूल्हा’ पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई में एक ‘लूटेरा दूल्हा’ पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई मुंबई में एक 'लूटेरा दूल्हा' पुलिस की गिरफ्त में आया है। यहां विक्रोली पुलिस की गिरफ्त में आया 37 वर्षीय शौर्य मैट्रिमोनियल साइट्स पर अलग-अलग सात नाम से प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था। इसके बाद फर्जी शादी रचाकर वह पत्नी के घर में मौजूद सारा सामान और नकदी लेकर फरार हो जाता था। 32 वर्षीय एक महिला ने पिछले दिनों इस बारे में विक्रोली पुलिस में शिकायत की थी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शौर्य को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में शौर्य ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन बाद में कड़ाई करने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस के मुताबिक शौर्य ने स्वीकार किया कि उसने महिला से शादी रचाने के बाद उसकी दुकान से 2 लाख रुपये की चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस की पूछताछ में शौर्य ने यह भी बताया कि वर्ष 2010 में उसकी शादी हो चुकी है। उसका एक पांच साल का बेटा
मुंबई के फेरीवालों पर डोमेसाइल का संकट, मुश्‍क‍िल में पड़ी रोजी-रोटी

मुंबई के फेरीवालों पर डोमेसाइल का संकट, मुश्‍क‍िल में पड़ी रोजी-रोटी

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में फेरीवालों के व्यवस्थापन की चुनौतियां खत्म होती नजर नहीं आ रही हैं। बीएमसी की तरफ से फेरीवालों को लाइसेंस देने के लिए कागजात जमा करने के पत्र भेजे जा रहे हैं, लेकिन सही कागजात न होने की वजह से तय समय के अंदर कागजात जमा करना फेरीवालों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। फलस्वरूप, अगले दो-तीन महीने में लाइसेंस वितरण का काम शुरू होने में मुश्किल आ सकती है। कागजात के अभाव में फेरीवालों को लाइसेंस न मिलने पर उन्हें व्यवस्थित करने के सपने पर भी सवाल उठने लगे हैं। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया कि यदि हजारों की संख्या में फेरीवालों को केवल डोमेसाइल के आधार पर लाइसेंस नहीं दिया गया, तो फिर वे अवैध धंधा लगाएंगे, जिससे महानगर को व्यवस्थित करने का सपना अधर में चला जाएगा। क्या है परेशानी सालों से मुंबई में रहने वाले हजारों फेरीवालों को आज तक डोमेसाइल की जरू
रेरा को फ्लैट सेल अग्रीमेंट रज‍िस्‍ट्रेशन करने का अधिकार

रेरा को फ्लैट सेल अग्रीमेंट रज‍िस्‍ट्रेशन करने का अधिकार

मुंबई घर खरीदारों के लिए रियल इस्टेट रेग्युलेटरी ऐक्ट (रेरा) ने एक बड़ा फैसला सुनाया है। इसके तहत यदि बिल्डर ग्राहक से 10 प्रतिशत रकम ले लेता है और फ्लैट सेल अग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन नहीं करता है, तो रेरा सचिव बिल्डर की ओर से फ्लैट सेल अग्रीमेंट का रजिस्ट्रेशन करेगा, ताकि बिल्डर खरीदारों को ठग न सकें। यदि बिल्डर ऐसा नहीं करता है, तो यह रेरा नियमों का उल्लंघन है। रेरा नियम के तहत घर की कीमत का 10 प्रतिशत हिस्सा अगर बिल्डर ग्राहक से लेता है, तो उसे रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। क्या था मामला शिकायतकर्ता गौरव मक्कर ने 23 मार्च को रेरा में शिकायत दर्ज कराई कि शाइनिंग कंस्ट्रक्शन द्वारा सेल अग्रीमेंट नहीं किया गया,जबकि घर की 10 प्रतिशत रकम जमा की जा चुकी है। कंपनी ने दिसंबर, 2013 में घर की चाभी देने का वादा भी किया था, वह भी नहीं पूरा किया। इसीलिए गौरव ने रेरा से इंसाफ दिलाने की गुहार
खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर जा लेटा, यूं बचाया गया

खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर जा लेटा, यूं बचाया गया

मुंबई मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और कुछ यात्रियों की तत्परता ने खुदकुशी करने जा रहे एक व्यक्ति को बचा लिया। यह व्यक्ति खुदकुशी के लिए रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया था। इस मामले का विडियो अब सामने आया है। इसके बाद सोशल मीडिया पर आरपीएफ सहित मदद करनेवालों की लोगों ने खूब प्रशंसा की है। कुर्ला रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक यह मामला सोमवार का है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि स्टेशन पर दोनों तरफ प्लैटफॉर्म पर कुछ लोग खड़े हैं। इस बीच अचानक एक व्यक्ति प्लैटफॉर्म से उतरता है और नीचे रेलवे ट्रैक पर जा लेटता है। बचानेवालों की खूब हो रही तारीफ व्यक्ति के रेलवे ट्रैक पर लेटते ही कुछ युवा दोनों तरफ से दौड़ते हैं। इस बीच आरपीएफ के कुछ जवान भी वहां पहुंच जाते हैं। इसके बाद व्यक्ति को समझाबुझाकर उसे ट्रैक से हटा देते हैं। इस दौरान दोनों तरफ प्
सड़क धंसने की वजह से बेली रोड बंद, जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश

सड़क धंसने की वजह से बेली रोड बंद, जायजा लेने पहुंचे CM नीतीश

पटना : राजधानी की लाइफ लाइन मानी जाने वाली सड़क बेली रोड को बंद कर दिया गया है. दरअसल, बेली रोड स्थित बीपीएससी कार्यालय के पास बेली रोड का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है. विदित हो कि बेली रोड पर लोहिया पथ का कार्य चल रहा है. लगातार हो रही बारिश की वजह से निर्माणाधीन पुल के पास जम जमाव हो गया था. जिससे कारण मिट्टी कटाव होने के सड़क के धंसने की बात कही जा रही है. एहतियात के तौर पर बेली रोड को हड़ताली मोड़ से शेखपुरा मोड़ तक बंद कर दिया गया है. वहीं, घटना का जायजा लेने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. जहां, उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से बात कर घटना की पूरी जानकारी ली. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस घटना में अगर कोई लापरवाही बरती गयी है तो इसकी पूरी जांच की जायेगी. मुख्य सचिव पूरे स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं. इसके साथ ही घटन
टेस्ट सीरीज में IPL की दोस्ती भूल मैदान पर उतरूंगा: बटलर

टेस्ट सीरीज में IPL की दोस्ती भूल मैदान पर उतरूंगा: बटलर

Newsticker
टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों ने माइंडगेम खेलना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉस बटलर ने कहा है कि IPL की वजह से भारतीय टीम में उनके काफी दोस्त हैं, लेकिन ये दोस्ती टेस्ट सीरीज में काम नहीं करेगी. एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए गए अपने इंटरव्यू में बटलर ने कहा कि हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में खेलते हैं और उनके भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे संबंध हैं. लेकिन जब हम टेस्ट सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगे तो वो सब भूल चुके होंगे. गौरतलब है कि इस साल के आईपीएल में बटलर राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले थे. बटलर ने IPL 2018 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. राजस्थान के कप्तान भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे थे. बटलर के अलावा मोइन अली और क्रिस वोक्स भी आईपीएल का हिस्सा रहे थे. बटलर ने कहा कि ये सीरीज काफी टफ होने वाली है. दोनों ही टीमें काफी अच्छी हैं
कोकेन का लती, साढ़े सात साल बाद नई जिंदगी के साथ लौटेगा पंजाब

कोकेन का लती, साढ़े सात साल बाद नई जिंदगी के साथ लौटेगा पंजाब

मुंबई दोस्तों की संगत में कोकेन की लत का शिकार हुए पंजाब निवासी 26 वर्षीय इंजिनियर को साढ़े 7 साल के उपचार के बाद नई जिंदगी मिली है। घाटकोपर पुलिस ने एक मामले में पकड़े गए मानसिक बीमार इंजिनियर सनी कोहली (बदला हुआ नाम) को 2011 में ठाणे स्थित प्रादेशिक मनोरुग्णालय में भर्ती कराया था। अस्पताल के डाक्टरों ने स्वयंसेवी संस्था नैप्च्यून फाउंडेशन की मदद से सनी का इलाज किया। डॉक्टरों ने मानसिक रूप से ठीक हुए कोहली से धीरे-धीरे पूछताछ की, तो उसने पंजाब का पता दिया। फाउंडेशन ने सनी के पंजाब स्थित घर वालों का पता लगाया और अब वह परिजन के बीच पहुंचेगा। कोहली को पंजाब वापस पहुंचाने का खर्च संस्था की तरफ से वाहन किया जाएगा। यूं बना कोकेन का शौकीन अस्पताल और संस्था के पदाधिकारी सुरेश कदम से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के मोगा शहर का रहने वाला सनी इंजिनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी के लिए 2