Sunday, January 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर तैनात पुलिसकर्मी से गलती से हुआ फायर

शत्रुघ्न सिन्हा के घर पर तैनात पुलिसकर्मी से गलती से हुआ फायर

मुंबई बॉलिवुड अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के मुंबई स्थित घर पर रविवार को अचानक फायरिंग हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है और ना ही यह फायरिंग जानबूझकर की गई थी। दरअसल, 'शॉटगन' के मुंबई के जुहू स्थित घर पर तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल की देखभाल कर रहे थे, इसी दौरान उनकी बंदूक से गलती से गोली चल गई। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। बता दें कि 72 वर्षीय शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा सांसद हैं और पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं। वह जुहू स्थित रामायाण नामक बिल्डिंग के आठवें फ्लोर पर रहते हैं। इन दिनों सिन्हा अकसर बीजेपी से बगावती तेवर भी दिखाते नजर आते हैं।
3 साल पहले हुई बेटे की मौत, तब से पिता ने भरे सड़कों पर 555 गड्ढे

3 साल पहले हुई बेटे की मौत, तब से पिता ने भरे सड़कों पर 555 गड्ढे

मुंबई मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढों के कारण न जाने कितने लोग अपनों को खो चुके हैं। कुछ लोग जहां इस गम में जिंदगी बिता देते हैं वहीं एक शख्स ऐसा भी है जिसने इसके लिए कदम उठाने का फैसला किया है। तीन साल पहले अपने 16 साल के बेटे को गंवाने वाले दादाराव बिल्होर ने एक अनोखा कदम उठाया है। वह अपने बेटे की पुण्यतिथि पर उस जगह के गड्ढे भरने जा रहे हैं जहां उसकी जान गई थी। यही नहीं, पिछले तीन साल में वह 555 गड्ढे भर चुके हैं। दादाराव की एक और रिश्तेदार भी ऐसे ही सड़क के गड्ढे के कारण दुर्घटना के बाद घायल हो गई थीं। उनका इलाज चल रहा है। दादाराव कहते हैं कि प्रशासन सिर्फ तभी कोई कदम उठाता है जब कोई घटना हो जाती है। वह सवाल करते हैं कि कुछ होने का इंतजार क्यों किया जाता है। वह बताते हैं कि उनके बेटे की मौत के बाद वह निर्माणाधीन इमारतों के पास से रेत, बजरी जैसी चीजें इकट्ठा करते हैं। उससे वह शहर की स
पीएम मोदी आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर, कई करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी आज से दो दिन के लखनऊ दौरे पर, कई करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दो दिन दौरे पर पहुंचेंगे. यहां वह 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. उत्तर प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार से स्मार्ट सिटी, अमृत योजना व प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दो दिवसीय कार्यशाला भी है जिसमें देश भर के स्मार्ट सिटी मिशन में चयनित 100 शहरों के मेयर व अफसर शामिल होंगे. मोदी 28 जुलाई को प्रदेश की 3,800 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यशाला के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छा काम करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत व स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अलग-अलग पैनल डिस्कशन एक-साथ चलेंगे. इसमें देशभर से आए अधिकारी अपने-अपने यहां के अच्छे प्रोजेक्ट के बारे में बताएंगे
रायगढ़ में बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी, पिकनिक पर जा रहे कृषि कॉलेज के 33 कर्मचारियों की मौत

रायगढ़ में बस 500 फीट गहरी खाई में गिरी, पिकनिक पर जा रहे कृषि कॉलेज के 33 कर्मचारियों की मौत

रायगढ़.महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक निजी बस 500 फीट गहरी खाई में गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई। ड्राइवर-कंडक्टर के अलावा बस में कोंकण कृषि विद्यापीठ के 38 कर्मचारी सवार थे। वे पिकनिक मनाने के लिए दापोली से महाबलेश्वर जा रहे थे। हादसा अंबेनाली घाट के पास घने जंगल वाले इलाके में हुआ। एसपी अनिल पारस्कर ने बताया कि घटनास्थल पर मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से बचाव कार्य में दिक्कत आई। बस दोपहर 12.30 बजे खाई में गिरी थी। प्रशासन को हादसे की सूचना देर से मिली। स्थानीय विधायक भारत गोगवाले ने बताया कि बस में सवार एक यात्री किसी तरह जंगल से निकलकर रोड तक पहुंचा और लोगों को घटना की सूचना दी। हिमाचल में भी बस फिसली :यहां के कांगड़ा जिले में बस फिलकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। एसपी संतोष पटेल ने बताया कि हादसा गल्लू मंगल इलाके में हुआ। इसमें 12 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पत
दरवाजा खोलकर सोते रहे, माल ले उड़े चोर

दरवाजा खोलकर सोते रहे, माल ले उड़े चोर

कल्याण : डोंबिवली में दो ऐसी सेंधमारी की घटनाएं हुई हैं, जहां मालिक दरवाजा खोलकर सोते रहे और चोरों ने घर साफ कर दिया। नांदिवली रोड पर प्रगति कॉलेज के सामने अर्जुन स्मृति बिल्डिंग में रहने वाले प्रतीक लालन के घर में घुसकर अज्ञात सेंधमार दो मोबाइल और नकदी समेत कुल 26 हजार रुपये का माल चुराकर भाग गए। इसी तरह की एक और घटना में डोंबिवली पूर्व के दत्त नगर स्थित बीएसयूपी कॉलोनी में अभिषेक वाल्मीकि के घर में भी अज्ञात सेंधमार घर के खुले दरवाजे से घुस गए और यहां से भी दो मोबाइल और नकदी समेत 17 हजार रुपये का माल चुराकर भाग गए।
20 लाख रुपये की ठगी

20 लाख रुपये की ठगी

कल्याण : पुरानी गाड़ियों की खरीद-विक्री के व्यवसाय में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का लालच देकर एक व्यक्ति ने एक व्यापारी को 20 लाख 53 हजार रुपये का चूना लगा दिया। कल्याण पश्चिम स्थित नमस्कार मंडल के सामने जय महाराष्ट्र सोसायटी में रहने वाले राजीव कपोते बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का व्यवसाय करते हैं। कुछ दिनों पहले जितेंद्र प्रजापति ने उनको पुरानी गाड़ियों की खरीद-विक्री के व्यवसाय में निवेश करने और तागड़ा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया था। जितेंद्र की बातों में आकर राजीव कपोते ने उनको 20 लाख 53 हजार रुपये की बड़ी धनराशि दे दी।
यौन संबंध के खुलासे के डर से बच्चे का कत्ल, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

यौन संबंध के खुलासे के डर से बच्चे का कत्ल, आरोपी बिहार से गिरफ्तार

उल्हासनगर उल्हासनगर में 10 दिन पहले हुई बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी को बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि उसका यौन संबंध उजागर न हो, इसलिए उसने बच्चे की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि माणेरे गांव में रहने वाले गणेश आल्हाट के ग्यारह वर्षीय बच्चे हर्ष आल्हाट की 10 दिन पहले हत्या हो गई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि जयजनता कॉलोनी कैंप नंबर पांच के जाकिर मोहमद अंसारी के मकान में रहने वाले असलम अंसारी ने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इसके लिए 4 टीमों का गठन किया था। पुलिस ने परिसर के एक सीसीटीवी में फुटेज देखा, जिसमें असलम अंसारी हर्ष के पीछे जा रहा है। असलम उसी दिन से गायब भी था। इसलिए पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को पता चला कि बिहार का है।
मराठा आरक्षण पर बोलीं पंकजा मुंडे, ‘मैं इस मुद्दे पर निर्णय में देरी नहीं करती’

मराठा आरक्षण पर बोलीं पंकजा मुंडे, ‘मैं इस मुद्दे पर निर्णय में देरी नहीं करती’

पुणे. मराठा आरक्षण के मुद्दे पर महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। गुरुवार को पंकजा ने कहा कि अगर वह इस मुद्दे की प्रभारी होती तो निर्णय लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं करती। पंकजा का यह बयान शिवसेना सांसद संजय राउत के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था,"भाजपा के भीतर मुख्यमंत्री को बदलने की बात हो रही है।" मराठा आरक्षण को लेकर मराठी समुदाय के लोग पिछले चार दिनों से सड़कों पर हैं, इस दौरान उन्होंने राज्य में कई हिस्साें में हिंसक प्रदर्शन किया। पंकजा ने कहा- मैं सिर्फ आंदोलनकारियों से मिलने आई हूं - मुंडे ने बीड़ जिले के पारली में मराठा प्रदर्शनकारियों से मुलाकात के दौरान कहा,"मराठा आरक्षण की फाइल यदि मेरी मेज पर होती, मैं उसे एक पल के लिए भी देरी नहीं करती। इस मुद्दे पर इसलिए देरी हो रही है क्योंकि यह उच्च न्यायालय में लंबित
स्कूल के अंदर 12वीं के स्टूडेंट की चाकू घोंप कर हत्या, कारण स्पष्ट नहीं

स्कूल के अंदर 12वीं के स्टूडेंट की चाकू घोंप कर हत्या, कारण स्पष्ट नहीं

मुंबई. गुरुवार दोपहर शहर के भांडुप इलाके में 12वीं के एक छात्र की उसी के स्कूल में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। फिलहाल हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। छात्र का शव स्कूल के एक कोने में खून से सना हुआ मिला। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे आरोपी को जल्द पकड़ने की बात कह रही है। ऐसे हुई वारदात - जानकारी के मुताबिक, छात्र का नाम सुशील कुमार वर्मा था। वह श्रीमती रामकली सन्मान सिंह कॉलेज में 12वीं साइंस का छात्र था। गुरुवार दोपहर एक युवक स्कूल में चेहरे पर रुमाल बांध कर आया और सुशील को अपने साथ लेकर कहीं चला गया। आधा घंटे बाद सुशील के क्लास में वापस न लौटने पर उसके फ्रेंड्स ने उसे ढूंढना शुरू किया। तलाशी के दौरान सुशील का शव कॉलेज के एक कोने में मिला। सुशील की लाश खून से लथपथ पड़ी थी। उसकी बॉडी पर चाकू से काटने के निशान थे। वीडियो फुटेज के सहारे पुलिस कर रही है जांच -
गोवा में इतिहास की किताब में नेहरु की जगह सावरकर की तस्वीर लगाई; कांग्रेस बोली- कल महात्मा गांधी की तस्वीर भी हटा देंगे

गोवा में इतिहास की किताब में नेहरु की जगह सावरकर की तस्वीर लगाई; कांग्रेस बोली- कल महात्मा गांधी की तस्वीर भी हटा देंगे

पणजी. गोवा में हाईस्कूल की 'भारत और समकालीन विश्व भाग-2 (लोकतांत्रिक राजनीति)' शीर्षक वाली इतिहास और राजनीति विज्ञान की पाठ्य पुस्तक में पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर को हटाकर उसकी जगह विनायक दामोदर सावरकर की तस्वीर लगा दी गई है। इसके बाद कांग्रेस की स्टूडेंट विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने बच्चों पर जबरदस्ती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की विचारधारा थोपे जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता बोले- कल महात्मा गांधी की तस्वीर भी हटा देंगे:एनएसयूआई के गोवा अध्यक्ष अहराज मुल्ला ने आरोप लगाते हुए पूछा है कि अभी पंडित जवाहर लाल नेहरू की जगह विनायक दामोदर सावरकर ने ली है, तो क्या कल महात्मा गांधी भी हटा दिए जाएंगे? अहराज मुल्ला ने कहा,"यह बहुत दुख की बात है कि गोवा शिक्षा प्राधिकरण की पाठ्य पुस्तक से पंडित नेहरू की तस्वीर हटा दी गई और अपनी रिहाई के लिए अंग्रेजों को म