Sunday, January 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

कल तक गड्ढा मुक्त हो जाएगी आपकी मुंबई

कल तक गड्ढा मुक्त हो जाएगी आपकी मुंबई

मुंबई 48 घंटे में मुंबई को गड्ढा मुक्त करने का दावा अतिरिक्त आयुक्त विजय सिंघल ने किया। सभागृह में कई घंटों की जोरदार चर्चा के बाद राजनीतिक पार्टियों की ओर से समय-सीमा की उठी मांग के बाद उन्होंने यह घोषणा की। गड्ढे गलत तरीके से भरने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया। इस संदर्भ में उच्च-स्तरीय बैठक आयुक्त के साथ आज होगी। लगातार तीन दिन हुई बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर बीएमसी सभागृह में जोरदार हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने इस मुद्दे को उठाया, जिसका सभी पार्टियों के नगरसेवकों ने समर्थन किया। समाजवादी पार्टी के ग्रुप नेता रईस शेख ने कहा कि नगरसेवकों की शिकायतों को भी अधिकारी नजरअंदाज करते हैं। सभी की जवाबदेही तय होनी चाहिए। कोल्ड मिक्स पर हॉट माहौल गड्ढे भरने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कोल्ड मिक्स सामग्री को लेकर नगरसेवकों ने शिकायतों का अंब
डॉन गुरु साटम ने BMC कर्मचारी को दी 2 बिल्डरों की सुपारी

डॉन गुरु साटम ने BMC कर्मचारी को दी 2 बिल्डरों की सुपारी

मुंबई भरत सोलंकी पेशे से बीएमसी में स्वीपर है लेकिन हकीकत में वह अंडरवर्ल्ड डॉन गुरू साटम के लिए काम करता था। मुंबई क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को उसके पास से एक पिस्टल जब्त की है, जिससे मुंबई में दो बिल्डरों की हत्या की जानी थी। एक पिस्टल अमोल विचारे नामक आरोपी के पास से भी मिली है। डीसीपी दिलीप सावंत ने शुक्रवार को बताया कि हमने इस केस में कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्टल के अलावा पांच कारतूस और 11 मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। भरत सोलंकी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता भी पहले बीएमसी में नौकरी करते थे। उनकी मौत के बाद भरत को यहां नौकरी मिल गई। जिस दूसरे आरोपी अमोल के पास दूसरी पिस्टल मिली, वह 10 साल की सजा काटने के बाद पिछले साल ही जेल से बाहर आया है। उसने सीनियर इंस्पेक्टर अजय सावंत और सचिन कदम को बताया कि उसके खिलाफ कुल 9 मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन हत्या के
असली ATS अधिकारी का दोस्त निकला फर्जी ATS अधिकारी

असली ATS अधिकारी का दोस्त निकला फर्जी ATS अधिकारी

मुंबई साकीनाका पुलिस ने गजानंद तालवे नामक एक फर्जी एटीएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ में पता चला कि वह एक असली पुलिस अधिकारी का दोस्त है। यह असली पुलिस अधिकारी कभी एटीएस में काम कर चुका है। अब ठाणे के एक पुलिस स्टेशन में कार्यरत है। गजानंद ने कुछ साल पहले किसी को धमकाया था। उसी केस में उस पुलिस अधिकारी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। गजानंद की तब गिरफ्तारी तो नहीं हुई लेकिन वह संबंधित अधिकारी का दोस्त जरूर बन गया। उस अधिकारी के साथ उठने-बैठने लगा। उसी में उसने पुलिस के काम करने के तरीके सीख लिए। बाद में उसने पुलिस की यूनिफॉर्म बनवा ली। किसी से गाड़ी ले ली और पुलिस यूनिफॉर्म पहनकर गाड़ी में घूमने लगा। लोग उसे असली पुलिस वाला समझने लगे। महिला के जरिये शुरू की चोरी वह कई बार मुंबई में कलेक्टर ऑफिस में यूनिफॉर्म में आया। वहां उसकी एक महिला से पहचान हुई। वह भी उसे पुलिस व
हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाने को कहा

हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच करवाने को कहा

मुंबई. बॉम्बे हाईकोर्ट ने अध्यात्मिक गुरु ओशो की वसीयत से जुड़े विवाद को लेकर पुणे क्राईम ब्रांच को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा है कि पुलिस से जांच रिपोर्ट मंगाई थी, किसी कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट नहीं। इस जांच रिपोर्ट से वे संतुष्ट नहीं हैं।अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई के दौरान पुलिस ठीक तरह से मामले की प्रगति रिपोर्ट पेश करे। हाईकोर्ट में ओशो के फर्जी दस्तखत के जरिए वसीयत बनाए जाने के दावे को लेकर ओशो के एक शिष्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में दावा किया गया कि ओशो फाउंडेशन के ट्रस्टियों ने फर्जी दस्तखत के जरिए उनकी वसीयत तैयार की है। लिहाजा उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाए। गुरुवार को न्यायमूर्ति आरएम सावंत और न्यायमूर्ति रेवती ढेरे की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई की। इस दौरान सरकारी वकील ने जांच रिपोर्ट पेश की। इसे देखने के बाद खंडपीठ ने असंतोष व्यक्त किया। इस
वह ट्रेन के दरवाजे पर लटका रहा, लोग बचाने की जगह मजे से बनाते रहे वीडियो

वह ट्रेन के दरवाजे पर लटका रहा, लोग बचाने की जगह मजे से बनाते रहे वीडियो

मुंबई. एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक युवक ट्रेन से लटका हुआ है और ट्रेन पूरी स्पीड के साथ बढ़ती जा रही है। वीडियो देखकर ही समझ आ रहा है कि लड़का गलती से फिसल गया है और वो लगातार खुद को बचाने कि कोशिश कर रहा है। लेकिन हैरान करने वाली बात ये थी कि लड़के को बचाने की जगह कुछ लोग गेट पर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे और तमाशा देखते रहे। पूरे एक मिनट लड़का बचने की कोशिश करता है और आखिरकार उसका हाथ फिसल जाता है और वह नीचे गिर पड़ता है। ये साफ नहीं हो पाया है कि लड़का बचा या फिर उसकी मौत हो गई। लड़के के बताने के बावजूद किसी ने नहीं की हेल्प - बताया जा रहा है कि वीडियो को 12 जुलाई को नांदेड़- बैंगलोर एक्सप्रेस में शूट किया गया था। लड़के की उम्र करीब 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। उसे लटका देख कुछ लोगों ने उससे पूछा की वह जानबूझ कर लटका हुआ है या गिर पड़ा है। इसपर लड़के ने बताया कि वह
ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद बाइक ट्रेनर चेतना पंडित ने की आत्महत्या; कटरीना, अनुष्का और माधुरी को दी थी ट्रेनिंग

ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद बाइक ट्रेनर चेतना पंडित ने की आत्महत्या; कटरीना, अनुष्का और माधुरी को दी थी ट्रेनिंग

मुंबई. मोटरसाइकिल ट्रेनिंग कोच चेतना पंडित ने अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गोरेगांव ईस्ट के पद्मावती नगर में किराए के फ्लैट में रहती थी। मरने से पहले चेतना ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है। इसमें ब्वॉयफ्रेंड से ब्रेकअप को आत्महत्या की वजह बताया है। चेतना ने फिल्म 'धूम' के लिए कटरीना कैफ, 'जब तक है जान' के लिए अनुष्का शर्मा, 'एक विलेन' के लिए श्रद्धा कपूर के साथ ही माधुरी दीक्षित को भी बाइक राइडिंग सिखाई थी। महिला दोस्त के साथ रहती थी:पुलिस ने बताया कि रॉयल इनफील्ड में रोड कप्तान 27 वर्षीय चेतना अपनी एक महिला फ्रेंड के साथ रहती थी। मंगलवार आधी रात उसकी फ्रेंड घर आई तो फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार रिंग करने पर भी दरवाजा नहीं खुला। चेतना का मोबाइल नंबर भी बंद था। इसके बाद उसने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। एक चाबी बनाने वाले की सहायता से डुप्लीकेट चाबी बनाकर दरवाजा
भोजपुरी सिंगर कल्पना, हुईं BJP में शामिल

भोजपुरी सिंगर कल्पना, हुईं BJP में शामिल

पटना : भोजपुरी और असमी लोकगीतों की जानी-मानी गायिका कल्पना पटवारी ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. पटना में आयोजित भाजपा के एक समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, रवि शंकर प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि नेताओं की उपस्थिति में कल्पना भाजपा में शामिल हुईं. राजनीतिक मंचों से हमेशा दूर रही कल्पना पटवारी ने इस मौके पर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्रियाकलापों ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. उनकी सोच देश को दुनिया में सबसे आगे ले जाने की है. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता होने के नाते वह अपनी कला से भाजपा के हित में काम करेंगी.यहां यह जानना गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से मनोज तिवारी, रवि किशन और पवन सिंह जैसे बड़े दिग्गज पहले से ही भाजपा के सदस्य हैं. मालूम हो कि कल्पना पटवारी एक लोक गायिका हैं, जो मूल रूप से
दो दिन बाद भी वसई-विरार की सड़कों पर भरा है पानी

दो दिन बाद भी वसई-विरार की सड़कों पर भरा है पानी

मुंबई मुंबई में बारिश को थमे 48 घंटे बीत चुके हैं लेकिन वसई-विरार क्षेत्र के कई इलाकों में अभी भी जल की निकासी हुई नहीं है। गुरुवार को चौथे दिन भी इलाके की बिजली गुल रही। इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दोबारा बारिश शुरू हो सकती है। बता दें कि तीन दिन तक हुई लगातार बारिश से मुंबई के वसई-विरार इलाके में सबसे ज्यादा जलभराव हुआ था। सड़कें, रेलवे स्टेशन, घर, दुकानें और फैक्ट्रियों में कमर तक पानी भर गया जिसकी वजह से इलाके में 37 घंटे से ज्यादा समय तक पावर कट रहा। गुरुवार को वसई के 100 फीट रोड, सन सिटी, दीवानमन, साई नगर, पंडित दीनदयाल नगर और अश्विन नगर इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। नालासोपारा (पश्चिम) में भी जलभराव की वजह से पावर सप्लाई ठप रही। इलाके के लोग वसई विरार महानगरपालिका (वीवीएमसी) को इमर्जेंसी में भी प्रतिक्रिया न देने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंन
महाराष्ट्र में 1 अगस्त से सिनेमाहॉल में खाना ले जा सकेंगे

महाराष्ट्र में 1 अगस्त से सिनेमाहॉल में खाना ले जा सकेंगे

मुंबई महाराष्‍ट्र में मल्टिप्लेक्स के अंदर सिनेमा देखने वालों के लिए खुशखबरी है। बॉम्बे हाई कोर्ट के निर्देश के बाद अब महाराष्‍ट्र सरकार ने सिनेमा हॉल के अंदर खाना लेने जाने की अनुमति दे दी है। आगामी एक अगस्‍त से फिल्‍म देखने वाले मूवी थिअटर के अंदर खाना ले जा सकेंगे। यही नहीं सिनेमा हॉल के बाहर बिकने वाले फूड प्रॉडक्‍ट के दाम भी कम होंगे। महाराष्‍ट्र सरकार ने यह भी कहा है कि वह इस संबंध में मल्टिप्लेक्स मालिकों के साथ बैठक करेगी और मल्टिप्लेक्स के अंदर मिलने वाले सामान का दाम बाजार में बिकने वाले दाम के बराबर कराएगी। इससे पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को निर्देश देते हुए कहा था कि वह सिनेमा हॉल में बाहर के खाने को ले जाने के मुद्दे पर विचार करके उसे अनुमति दे। न्यायाधीश आरएम बोर्डे और न्यायाधीश राजेश खेतकर ने यह निर्देश जैनेंद्र बख्शी की जनहित याचिका पर दिया था जिसकी पैर
बारिश से खस्ताहाल सड़कों पर बने गड्ढे में गिरकर एक और मौत

बारिश से खस्ताहाल सड़कों पर बने गड्ढे में गिरकर एक और मौत

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश के बाद सड़कें पर उभरे गड्ढे लगातार जान ले रहे हैं, लेकिन प्रशासन अभी पूरी तरह से सचेत नहीं हुआ है। शुक्रवार को गड्ढे में गिरने से एक और शख्स की मौत हो गई। मृतक की पहचान कल्पेश जाधव के रूप में हुई है जो कल्याण के पास नंदकर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक सड़क पर गड्ढों के चलते मुंबई में यह पांचवीं मौत है। खबर के मुताबिक, कल्पेश स्कूटी से काम पर जा रहे थे, तभी कल्याण इलाके में ही उनकी स्कूटी फिसल गई और कल्पेश गड्ढे में गिर गए। कल्पेश को गंभीर रूप से चोटें आईं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। बता दें कि इससे पहले 6 जुलाई को कल्याण में ही बारिश के चलते सड़कों पर बने गड्ढे में बाइक फंसने से एक महिला की मौत हो गई थी। बस से कुचलकर महिला की मौत महिला की पहचान दो बच्चों की मां मनीषा के रूप में हुई है। रविवार को मुंबई के