कल तक गड्ढा मुक्त हो जाएगी आपकी मुंबई
मुंबई
48 घंटे में मुंबई को गड्ढा मुक्त करने का दावा अतिरिक्त आयुक्त विजय सिंघल ने किया। सभागृह में कई घंटों की जोरदार चर्चा के बाद राजनीतिक पार्टियों की ओर से समय-सीमा की उठी मांग के बाद उन्होंने यह घोषणा की। गड्ढे गलत तरीके से भरने वालों पर एफआईआर दर्ज करने का भी आश्वासन उन्होंने दिया। इस संदर्भ में उच्च-स्तरीय बैठक आयुक्त के साथ आज होगी।
लगातार तीन दिन हुई बारिश के बाद सड़कों पर बने गड्ढों को लेकर बीएमसी सभागृह में जोरदार हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने इस मुद्दे को उठाया, जिसका सभी पार्टियों के नगरसेवकों ने समर्थन किया। समाजवादी पार्टी के ग्रुप नेता रईस शेख ने कहा कि नगरसेवकों की शिकायतों को भी अधिकारी नजरअंदाज करते हैं। सभी की जवाबदेही तय होनी चाहिए।
कोल्ड मिक्स पर हॉट माहौल
गड्ढे भरने के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले कोल्ड मिक्स सामग्री को लेकर नगरसेवकों ने शिकायतों का अंब









