Saturday, January 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मुंबई में ‘ओढ़नी गैंग’ की महिलाएं लूट रही हैं दुकानें

मुंबई में ‘ओढ़नी गैंग’ की महिलाएं लूट रही हैं दुकानें

मुंबई कल्याण में एक ही रात में छह दुकानों की चोरी में ओढ़नी गैंग की करतूत उजागर हुई है। यह चोरियां सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। पुलिस के अनुसार कल्याण-पश्चिम के सहजानंद चौक इलाके में एक ही रात में 6 दुकानों में चोरी हुई। मध्यरात्रि को हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। आम तौर पर लोग महिलाओं पर शक नहीं करते। इसी का फायदा उठाकर मध्यरात्रि के बाद 4 महिलाओं की टोली पहले दुकान के बाहर खड़ी हो कर उसकी जांच करती थीं। अगल-बगल देखती रहती थीं कि कोई आया तो नहीं और मौका ताड़कर दुकानों में चोरी कर या कैश लेकर फरार हो जातीं। सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस इस घटना से कल्याण में व्यापारियों में दहशत का माहौल है। इस मामले में बाजारपेठ पुलिस ने अज्ञात महिलाओं पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस सीसीटीवी का भी सहारा ले रही है, जिसमें महिलाएं दिख रही हैं।
17 साल बाद ‘हिसाब मांगने’ दाऊद के भाई ने व्यापारी को किया फोन

17 साल बाद ‘हिसाब मांगने’ दाऊद के भाई ने व्यापारी को किया फोन

मुंबई व्यापार में अकाउंट अमूमन हर साल ऑडिट होता है, पर दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम ने मुंबई के एक होटेल मालिक से 17 साल पुराने बिजनस का हिसाब मांगा और उससे 50 लाख रुपये देने को कहा। जब व्यापारी ने उसे यह रकम देने से मना कर दिया, तब अनीस ने अपने शूटर रामदास रहाणे को इस व्यापारी की हत्या की सुपारी दे दी। रहाणे को शुक्रवार को मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने बताया, ‘हमने उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस भी जब्त किए हैं।’ जिस होटेल मालिक से हफ्ता मांगा जा रहा था, उसकी दुबई में एक अन्य होटेल व्यापारी के साथ पार्टनरशिप थी। इस दूसरे व्यापारी का साल 2001 में दुबई में ही मर्डर कर दिया गया। अनीस ने उस दौरान मृतक के पार्टनर से कहा कि जो आदमी मारा गया, वह हमारा आदमी था। उसके होटेल में हमने रुपये निवेश किए थे। इसीलिए इस होटेल में तुम्हारा कुछ नहीं। उसने उस दौरान कई
महाराष्ट्र प्लास्टिक बंदी: जानिए, पहले दिन कहां-कहां हुई कार्रवाई

महाराष्ट्र प्लास्टिक बंदी: जानिए, पहले दिन कहां-कहां हुई कार्रवाई

मुंबई शनिवार से महाराष्ट्र में प्लास्टिक पर बंदी लागू होने के बाद मुंबई-ठाणे से लेकर कल्याण और नासिक तक कार्रवाई की गई। जहां एक ओर जागरूकता के अभाव के कारण पहले दिन कई जगह भ्रम की स्थिति नजर आई, वहीं दूसरी ओर प्लास्टिक बैन के डर से कुछ दुकानदारों ने दुकानें बंद रखीं। इन सबके बीच पाबंदी का पालन नहीं करने वालों से हजारों किलोग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया। वहीं, कुछ जगहों पर जुर्माना भी वसूला गया। प्लास्टिक बंदी के बाद जानिए पहले दिन की कार्रवाई का हाल: लोअर परेल के मॉल में 11 दुकानों पर ऐक्शन मुंबई में पाबंदी के पहले दिन कई जगह जुर्माना वसूलने की बजाय जागरूकता पर जोर दिया गया। हालांकि, भिवंडी, अंबरनाथ, उल्हासनगर, ठाणे और मीरा-भयंदर समेत अन्य जगहों पर जरूर कुछ लोगों से जुर्माना वसूला गया। बीएमसी ने शनिवार को लोअर परेल के फीनिक्स मॉल की 11 दुकानों पर कार्रवाई की। इनमें से 10 से जुर्माना व
बुजुर्ग दंपति की  हत्या करने वाले आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

बुजुर्ग दंपति की हत्या करने वाले आरोपी नागपुर से गिरफ्तार

नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने बीते दिनों खार इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मंबई से नागपुर भाग गया था. पुलिस ने बाद में उन्हें नागपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ में पता चला है घटना में शामिल दोनों आरोपियों ने लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या की थी और बाद में लूटे गए पैसे को लेकर अपने गांव भागने की तैयारी में थे.गौरतलब है कि 86 साल के नानक मखीजानी अपनी 84 साल की पत्नी दया मखीजानी खार के साथ एकता इलाइट बिल्डिंग में अकेले ही रहते थे. उनका बेटा विदेश में रहता है. बुजुर्ग दंपति के बेटे ने अपने माता - पिता की देखभाल के लिए घर में नौकरानी रखा था. पुलिस के अनुसार नौकरानी ने ही घर में लूट और बुजुर्गों की हत्या की योजना बनाई थी.डीसीपी अनिल कुंभारे के मुताबिक 20 साल की आरोपी युवती पा
जम्मू से शाह का निशाना- लश्कर और आजाद का बयान एक कैसे, राहुल गांधी दें जवाब

जम्मू से शाह का निशाना- लश्कर और आजाद का बयान एक कैसे, राहुल गांधी दें जवाब

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को जम्मू में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी का गठबंधन समाप्त होने के बाद अमित शाह की यह पहली रैली है. इस रैली से अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, 'गुलाम नबी आजाद के बयान का समर्थन लश्‍कर करता है. राहुल इसका जवाब दें.' बता दें, पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर अमित शाह जम्मू पहुंचे हैं. अमित शाह ने कहा, 'पहले जम्‍मू कश्‍मीर आने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी. उस वक्‍त जम्‍मू कश्‍मीर में तिरंगा नहीं पहरा सकते थे. यहां अलग प्रधानमंत्री बैठता था. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस मुद्दे को उठाया था. उन्‍होंने जब तिरंगा फहराने का प्रयास किया तो उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया और जम्‍मू की जेल में उनकी हत्‍या कर दी गई. उनके बलिदान को कोई नहीं भूल सकता है. शाह ने कहा,
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- एक परिवार के महिमामंडन में महान सपूतों को भुला दिया गया

पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, कहा- एक परिवार के महिमामंडन में महान सपूतों को भुला दिया गया

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के दौरे पर गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार का नाम लिए बगैर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि एक परिवार के महिमा मंडन के लिए देश के महान सपूतों को भुला दिया गया. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के राजगढ़ के मोहनपुरा में वृहद सिचाई परियोजना के लोकार्पण के बाद कहा, "बीते चार वर्षों में इस सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया, पहले की सरकारों को ऐसा करने से रोका नहीं गया था लेकिन जिस दल की सरकार ने दशकों तक देश पर राज किया, उन्होंने देशवासियों के सामर्थ्य पर भरोसा नहीं किया." पीएम मोदी ने बगैर किसी का नाम लिए कहा, "जो लोग देश में भ्रम और झूठ फैला रहे हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का पता ही नहीं है, इस देश में सिर्फ एक परिवार को महिमामंडित करने का काम किया गया और महान सपूतों को भुला दिया गया." पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए उनके द्वारा भूमि स
भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से दी पटखनी

भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से दी पटखनी

भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को शनिवार को एकतरफा अंदाज में 4-0 से करारी मात दी. भारत के लिए रमनदीप सिंह ने 25वें, दिलप्रीत सिंह ने 54वें, मंदीप सिंह ने 57वें और ललित उपाध्याय ने 59वें मिनट में गोल किए. कोच हरेंद्र सिह के मार्गदर्शन में भारत की यह पहली जीत है. भारत को चौथे मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन रमनदीप सिंह मौका चूक गए. इसके बाद 14वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर हरमनप्रीत ने शॉट लगाया लेकिन पाकिस्तान के गोलकीपर इमरान बट ने अच्छा बचाव किया और भारत को बढ़त नहीं लेने दिया. वर्ल्ड रैंकिंग में छठे नंबर की भारतीय टीम को इसके बाद 16 वें मिनट में भी पेनल्टी कॉर्नर मिला. लेकिन मनप्रीत सिंह यहां चूक गए और पाकिस्तान के खतरे को टाल दिया. 18वें मिनट में 17 साल के दिलप्रीत के शानदार पास पर रमनदीन गेंद को
बेस्ट की दो बसों के बीच कुचल गई युवती, मौत, ड्राइवर ह‍िरासत में

बेस्ट की दो बसों के बीच कुचल गई युवती, मौत, ड्राइवर ह‍िरासत में

मुंबई कुर्ला में शुक्रवार को एक दुखद हादसे में 22 साल की बैंककर्मी सबा मुर्तजा शेख की मौत हो गई। यह हादसा रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में स्थित बेस्ट के बस स्टॉप पर सुबह 9:30 बजे हुआ। सबा बीकेसी स्थित अपने कार्यालय जाने के लिए बस पकड़ रही थीं। रास्ता पार करते समय वह पीछे (रिवर्स) की जाती और पहले से खड़ी दूसरी बस के बीच फंसकर कुचल गईं। उन्हें तुरंत भाभा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रूट क्रमांक 320 की बस को रिवर्स कर रहे चालक संजय पवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बेस्ट प्रशासन ने इस घटना की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। कुर्ला पश्चिम से बीकेसी, बांद्रा, साकीनाका और अंधेरी जाने के लिए रोज लाखों लोग बस या रिक्शा पकड़ते हैं। स्टेशन से डेढ़-दो किलोमीटर दूर तक यहां फुटपाथ ही नहीं है। लोगों को मजबूरन सड़क पर मौजूद वाहनों के बीच से जान हथेली पर रखकर रास
महंगा हुआ बीडीडी वर्ली चालियों का पुनर्विकास

महंगा हुआ बीडीडी वर्ली चालियों का पुनर्विकास

मुंबई बॉम्बे डिवेलपमेंट डायरेक्टोरेट (बीडीडी) की वर्ली स्थित चालियों के पुनर्विकास का जिम्मा टाटा की कंस्टोरियम को दिया गया है। परियोजना की प्लानिंग और कोस्टिंग के बाद परियोजना में 800 करोड़ रुपये से 1000 करोड़ रुपये तक का इजाफा होने का मामला सामने आया है। हालांकि म्हाडा और टाटा कंस्टोरियम ने इसे मामूली सा इजाफा बताया है। दोनों ही तरफ से यह कहा गया है कि बड़ी परियोजनाओं में थोड़ा-बुहत कॉस्टिंग के समय फर्क आता है। बता दें कि म्हाडा ने मुंबई स्थित बीडीडी चॉलियां, जो 90 से 100 साल पुरानी हैं। उनके पुनर्विकास का निर्णय लिया था। अप्रैल, 2017 में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा चालियों के पुनर्विकास का भूमि पूजन किया गया था। बीडीडी चॉलियां तीन अलग-अलग जगहों पर स्थित हैं। ना.म. जोशी चॉल, नायगांव बीडीडी चॉल और वर्ली बीडीडी के नाम शामिल हैं। ना.म. जोशी और नायगांव स्थित बीडीडी चालियों के पुनर्व
मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रभारी बनाने का यह है मतलब…

मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रभारी बनाने का यह है मतलब…

मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र का प्रभारी महासचिव नियुक्त किए जाने का फैसला आगामी चुनावों में महाराष्ट्र जीतने की कांग्रेस की कोशिशों का आगाज है। इसके पीछे राजनीतिक विमर्श से निकली सोची-समझी रणनीति भी है। इस फैसले में राज्य के एक पूर्व व बड़े कांग्रेसी नेता की सलाह ने भी बड़ी भूमिका निभाई है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पिछले दिनों इस नेता की दिल्ली में मुलाकात हुई थी। उसी समय तय हो गया था कि महाराष्ट्र जीतना है, तो किसी वरिष्ठ अनुभवी और मराठी जानने-बोलने वाले नेता को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसके बाद राहुल गांधी ने पार्टी में अपने सलाहकारों से विचार विमर्श किया। इस विचार विमर्श के दौरान खड़गे का नाम निकल कर सामने आया। खड़गे को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह यह है कि महाराष्ट्र में कांग्रेस को शरद पवार के