Friday, January 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

दाती महाराज के खिलाफ एक्शन में दिल्ली क्राइम बांच की टीम, जारी है छापेमारी की कार्रवाई

दाती महाराज के खिलाफ एक्शन में दिल्ली क्राइम बांच की टीम, जारी है छापेमारी की कार्रवाई

नई दिल्ली, दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। छतरपुर स्थित शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महाराज (असली नाम मदनलाल) और उसके दो शिष्यों द्वारा 25 साल की युवती से दुष्कर्म मामले में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को उसके आश्रम पहुंची। आश्रम पहुंचने के बाद टीम ने जांच शुरू कर दी है। इससे पहले गुरुवार को भी टीम दाती महाराज के आश्रम पहुंची थी और चार घंटे तक छानबीन की थी। युवती ने शिकायत में आश्रम के जिस-जिस कमरे में दाती महाराज व उसके दो शिष्यों द्वारा दुष्कर्म करने की बात कही थी, उन सभी कमरों में जाकर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच की थी।
केजरीवाल-एलजी विवाद, अब तक जो मालूम है

केजरीवाल-एलजी विवाद, अब तक जो मालूम है

Newsticker
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले पांच दिनों से उपराज्यपाल के घर पर धरने पर बैठे हैं. केजरीवाल के साथ उनके तीन मंत्री भी हैं. शुक्रवार को धरने पर बैठे-बैठे ही उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी किया है. आठ मिनट के इस वीडियो में उन्होंने सोमवार 11 जून की शाम से लेकर अब तक की पूरी कहानी सुनाई. अपनी मांग दोहराई और न मानने पर केंद्र सरकार को दोबारा जन आंदोलन की चेतावनी दी.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक आईएएस अफ़सर हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से दिल्ली सरकार जन कल्याण की योजनाएं लागू नहीं कर पा रही है. इसलिए, उन्होंने प्रधानमंत्री और उपराज्यपाल दोनों से गुहार लगाई है कि वो अफ़सरों की हड़ताल जल्द से जल्द ख़त्म कराएं और उन्हें काम पर लौटने का आदेश दें. इस बारे में उन्होंने दो दिन में दो चिठ्ठियां प्रधानमंत्री को लिखी हैं. चिट्ठी में केजरीवाल ने लिखा है, "दिल्ली के सिग्नेचर ब
मौसम अलर्ट: आज व कल पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के आसार

मौसम अलर्ट: आज व कल पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के आसार

उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गुरुवार को भी धुंध छाई रही और गर्मी से लोग बेहाल रहे। मौसम विभाग का अनुमान है कि शुक्रवार और शनिवार को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी आ सकती है। पश्चिमी यूपी के अलावा राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगढ़ और दिल्ली में भी 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी आने की चेतावनी भी जारी की गयी है। शुक्रवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं। इसके बाद 17 और 18 जून को पूरे उत्तर प्रदेश में आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं। गुरुवार को राजधानी लखनऊ और आसपास के अन्य जिलों में भी धुंध बनी रही। पुरवाई हवा के चलते उमस और चिपचिपी गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक बारिश नहीं होगी, आकाश में यह धुंध बनी रहेगी। मुरादाबाद में गर्मी से बेहाल मुरादाबाद। आसमान पर छाई धुंध के साथ ही उमस भरी गर
बिहार के गया में मां-बेटी के साथ गैंगरेप, 17 आरोपी गिरफ्तार

बिहार के गया में मां-बेटी के साथ गैंगरेप, 17 आरोपी गिरफ्तार

पटना: बिहार में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में कोई कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला गया जिले के गुरारू बाजार का है. जहां आरोपियों ने नाबालिग बच्ची और उसकी मां के साथ गैंगरेप किया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अभी तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम की है. पुलिस के अनुसार घटना के समय नाबालिग बच्ची अपनी मां और पिता के साथ मोटरसाइकिल से घर लौट रही थी. इसी दौरान करीब 20 युवकों ने पहले बच्ची के पिता की मोटरसाइकिल रोकी और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता बच्ची के पिता को पास के पेड़ पर बांध दिया और बारी-बारी से बच्ची और उसकी मां के साथ गैंगरेप किया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. बाद में इस पूरी घटना की जानकारी पीड़िता द्वारा कोच थाना प्रभारी को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही गया पुल
दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच, भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया

दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट मैच, भारत ने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया

नई दिल्ली, बेंगलुुरु में भारत और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेल गया। इस टेस्ट मैच के जरिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले अफगानिस्तान को भारत ने एक पारी और 262 रन से हराया। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार किसी टीम के खिलाफ सिर्फ दो दिनों में ही टेस्ट मैच जीतकर खिताब पर कब्जा किया। इस मैच में भारत ने पहली पारी में 474 रन बनाए। इसके बाद अफगानिस्तान की बल्लेबाजी आई और पहली पारी में पूरी टीम सिर्फ 109 रन पर आउट हो गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 365 रन की बढ़त मिली। पहली पारी में मिली बड़ी बढ़त के आधार पर भारत ने अफगानिस्तान को फॉलोआन खेलने पर मजबूर कर दिया और दूसरी पारी में मेहमान टीम 38.4 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ऑल आउट हो गई। टेस्ट मैच में ये भारत की सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले भारत ने वर्ष 2017 में बांग्लादेश को पारी और 239 रन से हराया था। इस मैच में भारतीय ब
तमिलनाडु के 18 बागी विधायकों को फिलहाल राहत, फैसले पर बंटी हाईकोर्ट जजों की राय

तमिलनाडु के 18 बागी विधायकों को फिलहाल राहत, फैसले पर बंटी हाईकोर्ट जजों की राय

18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को चुनौती देने वाली याचिका पर मद्रास हाईकोर्ट किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. इस मुद्दे पर दोनों जजों की राय अलग थी. मद्रास हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस इंदिरा बनर्जी ने विधायकों की अयोग्यता बरकरार रखी है. जबकि जस्टिस एम सुंदर ने इसे रद्द करने का फैसला सुनाया. फिलहाल इस मामले को तीन जजों की हायर बेंच को ट्रांसफर किया गया है. आखिरी फैसला आने तक तमिलनाडु में कोई उपचुनाव नहीं करवाए जाएंगे. इन सभी विधायकों को अन्नाद्रमुक के बागी नेता टीटीवी दिनाकरण के साथ वफादारी निभाने पर अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इस फैसले का असर मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक सरकार की स्थिरता पर भी पड़ सकता था. अगर कोर्ट स्पीकर के फैसले को गलत ठहराती तो विधानसभा में मौजूदा सरकार को बहुमत सिद्ध करना पड़ता. ऐसे में पलानीस्वामी को विधायकों की पर्याप्त संख्या जुटाने मे
बेटी के डर से दूसरी पत्नी से चोरी-छुपे मिलते थे भय्यूजी महाराज

बेटी के डर से दूसरी पत्नी से चोरी-छुपे मिलते थे भय्यूजी महाराज

Newsticker
इंदौर (जेएनएन)। संत भय्यू महाराज अपनी दूसरी पत्नी और बेटी के बीच चल रही जंग में बुरी तरह फंस गए थे। बेटी के डर से उन्हें पत्नी से चोरों की तरह मिलने आना पड़ता था। उन्हें हर वक्त यही भय सताता रहता था कि बेटी और पत्नी में कभी भी हाथापाई हो सकती है। यह खुलासा भय्यू महाराज की सास रानी शर्मा ने पुलिस के समक्ष किया है। गौरतलब है कि खुदकुशी से पहले एक कागज पर भय्यूजी ने लिखा था- 'बहुत ज्यादा तनाव में हूं, छोड़ कर जा रहा हूं।' इसके बाद भय्यूजी ने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली। जब तक अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक भय्यूजी इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे। उनके जाने के बाद ये खुलासा हुआ है दूसरी शादी के बाद से ही घर पर शुरू हुआ हंगामा रानी पति अतुल शर्मा के साथ सिल्वर स्प्रिंग (फेज-2) में ही रहती हैं। उन्होंने बताया- 'वे भय्यू महाराज से बेटी की शादी के लिए कतई राजी नहीं थे। काफी दबाव के बाद उन्हें शादी
जम्‍मू-कश्‍मीर: ईद पर छुट्टी मनाने जा रहे जवान का आतंकियों ने किया अपहरण

जम्‍मू-कश्‍मीर: ईद पर छुट्टी मनाने जा रहे जवान का आतंकियों ने किया अपहरण

Newsticker
कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में तैनात सेना के एक जवान का आतंकियों ने अपहरण कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के राजौरी जिले का रहने वाला औरंगजेब ईद के मौके पर छुट्टियों में घर जा रहा था. इस दौरान पुलवामा जिले के कलामपुरा इलाके से जवान का अपहरण कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस और सेना मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने बताया कि औरंगजेब चार जम्मू कश्मीर लाइट इनफैंट्री में था और वर्तमान में वह शोपियां के शादीमार्ग में 44 राष्ट्रीय राइफल्स शिवर में तैनात था. उन्होंने बताया कि इकाई के सेना के जवानों ने शोपियां में सुबह नौ बजे एक कार रोकी और चालक से औरंगजेब को शोपियां पहुंचाने के लिए कहा. रास्‍ते में कलामपोरा इलाके में आतंकियों ने गाड़ी को रोका और उसका अपहरण कर लिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. जवान को पकड़ने के लिए सर्च
सुसाइड नोट में भय्यूजी ने लिखा, विनायक संभालेगा संपत्ति, आश्रम और वित्तीय शक्तियां

सुसाइड नोट में भय्यूजी ने लिखा, विनायक संभालेगा संपत्ति, आश्रम और वित्तीय शक्तियां

इंदौर में आत्महत्या करने वाले संत भय्यूजी महाराज के सुसाइड नोट के दूसरे पन्ने में उन्होंने अपने सारे आश्रम, प्रॉपर्टी और वित्तीय शक्तियां अपने वफादार सेवादार विनायक को दी हैं. भय्यूजी ने लिखा है कि वे विनायक पर ट्रस्ट करते हैं, इसलिए उसे ये सारी जिम्मेदारी देकर जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा कि वे बिना किसी दबाव के ये सब लिख रहे हैं. बता दें कि मंगलवार को उनकी मौत के बाद उनके घर से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उन्होंने आत्महत्या करने की वजह तनाव और पारिवारिक कलह बताया. सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा- मैं जा रहा हूं. साथ ही उन्होंने सुसाइड नोट में परिवार की जिम्मेदारी संभालने की अपील की है. इंदौर में मंगलवार को भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मार ली थी. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने आत्महत्या के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्व
अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, हालचाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन सिंह

अटल बिहारी वाजपेयी की हालत स्थिर, हालचाल जानने एम्स पहुंचे मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालत मंगलवार को स्थिर बनी हुई है। उन्हें यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, लोवर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन और किडनी संबंधी बीमारियों के कारण अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को भर्ती कराया गया।भाजपा के 93 वर्षीय नेता के बारे में रात आठ बजे एम्स की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ''उनकी हालत स्थिर है। इलाज का उनपर असर हो रहा है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनपर नजर बनाए हुए है।'' एम्स ने पहले कहा था कि उन्हें इंजेक्शन के जरिए एंटीबायटिक्स दिए जा रहे हैं। संक्रमण के नियंत्रण में आने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। सूत्रों ने बताया कि एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया की निगरानी में चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है। सूत्र ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का कल डायलिसिस हुआ था। वह अभी भी एम्स के कार्डियोथोरैकिक क