ललित की सफल सर्जरी के बाद अब सेंट जॉर्ज अस्पताल में चलेगी सेक्स चेंज की ‘विशेष’ ओपीडी!
मुंबई
बीड की कॉन्स्टेबल ललिता साल्वे स्त्री से पुरुष बनकर अभी सेंट जॉर्ज अस्पताल से निकली नहीं हैं और इस तरह के ऑपरेशन करवाने के इच्छुक लोगों की कतार लग गई है। सूत्रों के अनुसार, लिंग बदलने का ऑपरेशन कराने के लिए इतने लोग सामने आ रहे हैं कि सेक्स-चेंज (जेंडर रीअसाइनमेंट) सर्जरी के लिए इस अस्पताल में बाकायदा एक विशेष ओपीडी की शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। इस बारे में संबंधित लोगों से विचार-विमर्श किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसका औपचारिक प्रस्ताव तैयार करके मुंबई में सरकारी अस्पतालों के मुखिया जे.जे. अस्पताल के डीन को सौंपा जाएगा। अगर यह चर्चा फलीभूत होती है तो सेंट जॉर्ज अस्पताल ऐसी ओपीडी संचालित करने वाला राज्य का और देश का पहला अस्पताल बन जाएगा।
6 लोगों ने किया संपर्क
अस्पताल से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ललित की सर्जरी के बाद से ऐसी सर्जरी के लिए ह









