मुंबई में 1,000 ऑटो रिक्शावाले करेंगे राहुल गांधी का स्वागत
मुंबई
बीजेपी और शिवसेना में तीखी तकरार और नागपुर में आरएसएस के कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के संबोधन के बाद इन दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल सी मची है। सियासी दलों में वार-पलटवार के बीच अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को पहुंच रहे हैं। मुंबई यात्रा के दौरान राहुल का स्वागत 1,000 ऑटो रिक्शा चालक करेंगे। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष संजय निरूपम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि राहुल गांधी मंगलवार को मुंबई में होंगे। इस दौरान तकरीबन एक हजार ऑटो रिक्शा चालकों ने अपने वाहनों के साथ राहुल गांधी का स्वागत करने का फैसला किया है। यह कांग्रेस अध्यक्ष के प्रति आम आदमी का स्नेह है।
निरूपम ने कहा, 'राहुल गांधी यह सुनिश्चित करते हैं कि आम आदमी की राय, शिकायतें और जानकारी न सिर्फ उन तक पहुंचे बल्कि उसपर प्रतिक्रिया भी दी जाए, इसलिए आम आदमी ने उनका स









