रेस्तरां में खाना खा रहा था शख्स, पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट
मुंबई: मुंबई में मोबाइल फोन के ब्लास्ट करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के भांडप इलाके के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स के पॉकेट में पड़ा मोबाइल फोन उस वक्त ब्लास्ट हो गया, जब वह लंच कर रहा था. जैसे मोबाइल ब्लास्ट हुआ, शख्स ने मोबाइल को फेंका और वहां से दूर भाग खड़ा हुआ. 4 जून को हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा सकता है कि कैसे मोबाइल के ब्लास्ट होते ही शख्स अपनी सीट से कूद खड़ा हो जाता है और अपनी शर्ट की पॉकेट से फोन निकाल कर फेंक देता है. हैरान करने वाली बात है कि जैसे ही मोबाइल ब्लास्ट करता है, पूरे रेस्टोरेंट में धुआं-धुआं फैल जाता है.इस हैरान करने वाली घटना को देखखर वहां मौजूद दूसरे लोग भी रेस्टोरेंट से बाहर भागने लगते हैं. बताया जा रहा है कि मोबइल फोन के विस्फोट से शख्स मामूली रूप से घायल हो गया. उसके बात उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.









