दो फिदायीन की गिरफ्तारी के बाद भी नहीं सुलझा पालघर RDX का पेंच
मुंबई
तीन दिन पहले महाराष्ट्र एटीएस चीफ अतुलचंद्र कुलकर्णी ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि मुंबई, गुजरात और यूपी पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। जिस मिर्जा फैजल खान को मुंबई हमले की जिम्मेदारी दी गई थी, उसे पिछले सप्ताह बेहरामबाग से गिरफ्तार किया गया था। जिस अल्लारखा अबू बकर मंसूरी को गुजरात में दहशत फैलाने की ट्रेनिंग दी गई थी, उसे बुधवार को पकड़ा गया है। कोर्ट ने उसे 25 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। अल्लारखा गुजरात के गांधीनगर का रहने वाला है। इस केस में एक तीसरे आरोपी का भी नाम आया है। भारत में उसकी लोकेशन जांच एजेंसियां अब तक ट्रेस नहीं कर पाई हैं। एटीएस सूत्रों का कहना है कि इन तीनों आरोपियों को पिछले महीने दुबई में गिरफ्तार फारूख देवाडीवाला ने पाकिस्तान में फिदायीन ट्रेनिंग के लिए भेजा था। ये लोग दुबई से नैरोबी वाली ऐसी फ्लाइट में बैठे थे, जो पाकिस्तान होकर जाती है। ब









