हिमांशु रॉय ने इसी हफ्ते सभी रिश्तेदारों को बुलाकर कहा था, ‘आई लव यू’
मुंबई
मुंबई के बेहद सख्त मिजाज के पुलिस अफसर हिमांशु रॉय + की खुदकुशी हर किसी को हैरान कर रही है। कैंसर से जूझ रहे रॉय ने मुंह में रिवॉल्वर रखकर शुक्रवार दोपहर खुद को गोली मार दी थी। महकमे में 'सिंघम' की छवि वाले इस दबंग अधिकारी के रिश्तेदारों के बयान इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वह खुदकुशी का मन काफी पहले ही बना चुके थे। 'सभी रिश्तेदारों को पास बुलाया था'
रॉय के परिवार के लोगों के अनुसार, 'इस हफ्ते उन्होंने मुंबई के अपने सभी दोस्तों और परिवार के लोगों को बुलाया था और उनसे कहा था- आप सबसे मैं प्यार करता हूं और आप सबको जोर से गले लगाना चाहता हूं।'छोड़ा 6 लाइन का सूइसाइड नोट
अपने 6 लाइन के सूइसाइड नोट में उन्होंने कैंसर के खिलाफ अपनी जंग के बारे में लिखा। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि वह अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहते हैं। खुदकुशी से पहले वे आखिरी पल
हिमांशु रॉय ने जि








