गला काट 108 किलोमीटर दूर फेंका था एक्ट्रेस का सिर, 6 साल बाद मिला इंसाफ
मुंबई.नेपाली मूल की एक्ट्रेस मिनाक्षी थापा के अपहरण और हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपी अमित जायसवाल और उसकी गर्लफ्रेंड प्रिती सुरीन को मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को दोषी करार दिया। दोनों ने एक्ट्रेस का गला काटने के बाद उसे धड़ को इलाहाबाद के एक टॉयलेट में छिपा दिया था और उसके सिर को 108 किलोमीटर दूर फेंक दिया था। एक्ट्रेस का अपहरण कर मांगी थी 15 लाख की फिरौती
- अमित, मिनाक्षी को साल 2012 में कथित तौर पर फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर मुंबई से पहले गोरखपुर फिर इलाहाबाद लेकर आया था।
- बाद में उसने ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मिनाक्षी का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले उसके घरवालों से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। लेकिन नेपाली एक्ट्रेस की मां महज 60,000 रुपयों का ही इंतजाम कर सकी थी।
बॉडी को टॉयलेट में छिपाया
- अपहरण के बाद अमित ने गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर मिनाक्षी की









