IPL 2018, RR vs MI: राजस्थान ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, कृष्णप्पा गौतम ने लगाया विजयी छक्का..
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आज यहां आईपीएल 2018 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट हरा दिया. राजस्थान के कृष्णप्पा गौतम ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की. सूर्यकुमार यादव के 72 और ईशान किशन के 58 रन के बावजूद मुंबई इंडियंस टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन ही बना पाई. जवाब में खेलते हुए राजस्थान ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने 52 और बेन स्टोक्स ने 40 रन की पारी खेली. लेकिन मैच के हीरो हरफनमौला कृष्णप्पा गौतम रहे जिन्होंने महज 11 गेंदों पर 33 रन (चार चौके और दो छक्के) बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया. विजयी रन गौतम के बल्ले से ही छक्के के रूप में आया.
इस जीत के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में पांचवें नंबर पर









