पालतू कुत्ते ने बिल्डिंग के दूसरे कुत्ते की ली जान, बीएमसी ने भेजा नोटिस
मुंबई
मुंबई के कफ परेड स्थित एक अपार्टमेंट में रहने वाले अल्सेशियन प्रजाति के एक कुत्ते के मालिक को बीएमसी ने नोटिस भेजा है। दरअसल इस कुत्ते पर शेटलैंड शीपडॉग प्रजाति के कुत्ते की जान लेने का आरोप है। इसको लेकर बीएमसी ने मालिक तरुण बाली को नोटिस भेजकर कुत्ते के लिए बीएमसी लाइसेंस होने और कुत्ते के खूंखार स्वभाव को गुप्त रखने की वजह पूछी है। दरअसल पिछले महीने सैसी (शीपडॉग) पर लेक्सी (अल्सेशियन) ने हमला कर दिया था। इसके बाद सैसी की दो सर्जरी हुई और कई बार खून चढ़ाया गया लेकिन गंभीर हालत होने की वजह से 7 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। सैसी की मौत से दुखी मालिक और वकील ऐस्पी चिनॉय ने पिछले हफ्ते कफ परेड पुलिस थाने में हिंसक कुत्ते के मालिक बाली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
एफआईआर में चिनॉय ने वजह लिखवाई कि यह जानते हुए भी कि उनका कुत्ता किसी को नुकसान पहुंचा सकता है वे इसे काबू कर पाने में असमर







