हीरो समझकर जिसके साथ लेते थे सेल्फी, निकला लुटेरा
नई दिल्ली
जिसे हीरो समझकर आसपास के लोग उसके साथ सेल्फी लेते थे, वह अपराधी निकला। इस अपराधी के साथ सेल्फी का क्रेज इतना अधिक था कि लोग 2500 रुपये की फीस तक चुकाते थे। महंगी सिगरेट और शराब के शौक को पूरा करने के लिए उसने अन्य चार लोगों के साथ मिलकर एक गिरोह बनाया, जिसमें दो नाबालिग शामिल थे। नजफगढ़ के नंदू गैंग से प्रेरित होकर रविवार को ही इस गैंग ने एक ओला कैब लूटी थी। द्वारका जिले के स्पेशल स्टाफ ने इसे अरेस्ट कर लिया। 7-8 अप्रैल की रात दो बजे इस गैंग ने छावला स्टैंड से पंडवाला कलां गांव के लिए ओला कैब बुक की थी। रास्ते में ड्राइवर से कैब लेकर फरार हो गए। छावला पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ। पुलिस की छानबीन में 11 अप्रैल को इस केस में नजफगढ़ निवासी विक्रम के शामिल होने की बात सामने आई। स्पेशल स्टाफ ने छावला थाना की पुलिस के साथ मिलकर रात 10 बजे दौलतपुर मोड़ से विक्रम (22 साल), आकाश (22)







