IPL देखने पर मां से पड़ी डांट, 18 साल के लड़के ने लगा ली फांसी
मुंबई
घर के काम में मदद करने के बजाय आईपीएल देखने पर मां से डांटे जाने पर 18 साल के एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके का है। अंबोली पुलिस ने कहा कि नीलेश गुप्ता नाम का एक युवक सोमवार को अपने घर पर साढ़े नौ बजे के करीब आईपीएल देख रहा था। तभी उसकी मां ने घर के बाहर लगी पानी की टंकी चेक करने को बोला। नीलेश ने ऐसा करने से मना कर दिया, इससे नाराज मां ने नीलेश को टीवी बंद करने को कहा। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर मां ने टीवी बंद कर दिया और खुद बाहर पानी की टंकी चेक करने चली गई। उस समय नीलेश के पिता और छोटी बहन घर पर नहीं थे। जब वह 15 मिनट बाद घर वापस आईं तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है।
पड़ोसियों की मदद से खोला गया दरवाजा
मां ने अपने बेटे को आवाजें लगाईं लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसियों की









