IPL 2018 का रंगारंग शुभारंभ कल, इन दो टीमों के बीच होगा उद्घाटन मैच…
नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स और शेन वॉर्न की कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स की वापसी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें सत्र को दिलचस्प बना दिया है. दुनिया की सबसे लोकप्रिय इस टी20 क्रिकेट लीग का आगाज शनिवार को होगा. टूर्नामेंट का प्रारंभिक मैच, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के तुरंत बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में धोनी की टीम, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला करेगी. मुंबई इंडियंस आईपीएल की गत विजेता है.गौरतलब है कि टूर्नामेंट में इस बार चेन्नई और रॉयल्स की टीमें स्पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल का बैन झेलने के बाद वापसी कर रही हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों के फैंस का उत्साह पूरे शबाब पर है. वैसे भी ये दोनों टीमें आईपीएल में चैंपियन रह चुकी हैं. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई टीम








