Wednesday, January 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

50 हजार साल का इतिहास खंगालेगी यह मशीन

50 हजार साल का इतिहास खंगालेगी यह मशीन

मुंबई मुंबई विश्वविद्यालय ने शोध को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। शुक्रवार को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉक्टर देवानंद शिंदे ने ऐक्सिलेटर मास स्पेक्ट्रोमीटर (एएमएस) का उद्घाटन किया। यह मशीन पुरातत्व विज्ञान और प्राचीन इतिहास के विद्यार्थियों के लिए बहुत मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए 50 हजार साल तक के इतिहास की अचूक जानकारी प्राप्त हो सकती है। 10 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह मशीन नीदरलैंड से लाई गई है। मुंबई विश्वविद्यालय यह मशीन लगाने वाला देश की पहला विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय के मुताबिक, इस मशीन को प्राध्यापक डॉक्टर डी.सी. कोठारी और टीआईएफआर के प्राध्यापक एम.एन. वाहिया की मदद से क्रियान्वित किया जा रहा है। मशीन का लाभ न सिर्फ मुंबई विश्वविद्यालय को होगा, बल्कि सभी भारतीय विशेषज्ञों को होगा। अब तक कार्बन डेटिंग की जांच के लिए नमूने विदेश में भेजे जाते थे
देशभर के 64 बैंकों में जमा 11,300 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं

देशभर के 64 बैंकों में जमा 11,300 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं

Newsticker
बेंगलुरु रिजर्व बैंक द्वारा हाल में जारी किए गए डेटा के मुताबिक देश के 64 बैंकों के 3 करोड़ से ज्यादा अकाउंट्स में जमा 11,302 करोड़ रुपयों का कोई दावेदार नहीं है। इस रकम में सबसे ज्यादा स्टेट बैंक में 1,262 करोड़ है जबकि पंजाब नैशनल बैंक में 1,250 करोड़ और अन्य सरकारी बैंकों में कुल मिलाकर 7,040 करोड़ रुपये ऐसे हैं जिनका कोई दावेदार नहीं है। हालांकि यह रकम पूरे भारत में बैंकों में जमा 100 लाख करोड़ रुपयों का एक छोटा सा भाग ही है। आईआईएम बेंगलुरु में फॉर्मर आरबीआई चेयर प्रफेसर चरण सिंह ने कहा, 'इन जमाओं में ज्यादातर रकम ऐसे अकाउंट होल्डर्स की हो जिनकी मौत हो चुकी है या जिनके पास कई बैंकों में अकाउंट हैं। ऐसी संभावना नहीं है कि इसमें से ज्यादातर या कुछ रकम बेनामी हो।' बैंकिंग रेग्युलेशन ऐक्ट 1949 के सेक्शन 26 के मुताबिक हर कैलेंडर इयर के समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर भारत के सभी बैंकों अ
अमित शाह को योगी आदित्यनाथ की काबिलियत पर अब भी भरोसा

अमित शाह को योगी आदित्यनाथ की काबिलियत पर अब भी भरोसा

Newsticker
नई दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव के नतीजों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि हार के कारणों का विश्लेषण होगा, लेकिन उन्होंने योगी सरकार की तारीफ की है। इससे योगी को हटाने की अटकलों को विराम लग गया है। शाह ने कहा कि योगी सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। योगी सरकार बीजेपी की सबसे अच्छी सरकार है। शाह शनिवार को एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बोल रहे थे। एसपी-बीएसपी से डर नहीं' एसपी-बीएसपी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को कोई डर नहीं है। यूपी में बीजेपी का हमेशा के लिए उदय हुआ है। इन दोनों पार्टियों के अस्तित्व का सवाल है इसलिए ये दोनों एक हुए हैं। अमित शाह ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि उसके दिन ऐसे आ गए हैं कि दूसरे के उत्कर्ष या जीत में वह खुश हो रही है। उपचुनाव में कांग्रेस को कुछ नहीं मिला है। आगे भी कुछ नहीं मिलने वाला। कर्नाटक 21वां
कोर्ट के बाहर गैंगवार, लंच कर रहे युवक को दिनदहाड़े भून डाला

कोर्ट के बाहर गैंगवार, लंच कर रहे युवक को दिनदहाड़े भून डाला

Newsticker
ई दिल्ली दिनदहाड़े हुए गैंगवॉर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों की फायरिंग में एक पानवाला भी घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर है। गोलियां चलने से आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस जानकारी के मुताबिक, मोनू मान उर्फ नेपाली परिवार के साथ अलीपुर में रहता था। वह जितेंद्र गोगी गैंग का सदस्य था। मोनू हत्या की कोशिश के आरोप में जमानत पर था। शुक्रवार को उसकी रोहिणी कोर्ट में पेशी थी। मोनू अपने दोस्त दिग्विजय के साथ वहां पहुंचा था। दोपहर करीब 12:15 बजे वह दोस्त के साथ कोर्ट से 300 मीटर दूर एक रेस्तरां में लंच कर रहा था। बताया जा रहा है कि तभी सुनील टिल्लू गैंग के 5 से 6 बदमाश कार और बाइक में मौके पर पहुंचे। मोनू ने रेस्टोरेंट में लगे कांच से उन्हें देख लिया। जान पर खतरा मंडराता देख मोनू और उसका दोस्त वहां से भाग निकले। बदमाशों ने पीछा किया और करीब 100 मीटर आगे 12 से 15 राउंड गोलियां च
दो धर्मों के युवा शादी करना चाहते थे, परिवार नहीं माने तो तय किया कि जाति-धर्म नहीं मानेंगे

दो धर्मों के युवा शादी करना चाहते थे, परिवार नहीं माने तो तय किया कि जाति-धर्म नहीं मानेंगे

Newsticker
केरल, बिना जाति और धर्म के आप भारत की कल्पना भी नहीं कर सकते। इसके दम पर तो कई राज्यों का सियासी भविष्य तय हो जाता है, कई राज्यों में सरकारें बन जाती हैं। लेकिन केरल का एक परिवार ऐसा है जो किसी धर्म को नहीं मानता। इतना ही नहीं इस परिवार ने आधिकारिक तौर पर खुद को ‘कास्टलेस’ घोषित कर दिया है। अब दो पीढ़ियों का हर सदस्य कास्टलेस है। घर के बाहर नेमप्लेट में भी लिखा है ‘कास्टलेस हाउस’। दुबई में रहते हैं कास्टलेस, बच्चों के नाम इंडियन और अल्फा कास्टलेस इस परिवार के बड़े भाई कास्टलेस दुबई में रहते हैं और बच्चों के नाम अल्फा और इंडियन कास्टलेस हैं। सभी भाई-बहनों के बच्चे अपने नाम में ‘कास्टलेस’ लगाते हैं। वे भी किसी भी धर्म या जाति को नहीं मानते। अब इस परिवार की दो पीढ़ियां जाति और धर्म के बंधनों से मुक्त होकर ‘कास्टलेस’ हो चुकी है। दोनों परिवार बेहद रुढ़िवादी थे केरल में कोल्लम जिले के प
कभी CM से सीधी बात करती थीं ठाकरे की ये बहू, अब टैक्सी ड्राइवर ने पिटाई

कभी CM से सीधी बात करती थीं ठाकरे की ये बहू, अब टैक्सी ड्राइवर ने पिटाई

मुंबई. हाल ही में एक टैक्सी ड्राइवर ने इनसे मारपीट के बाद चर्चा में आईं स्मिता ठाकरे बालासाहेब की पुत्रबधु हैं। कभी पासपोर्ट ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट रहीं स्मिता ने बालासाहेब के बेटे जयदेव से शादी की थी। उस दौर में बालासाहेब का प्रभाव चरम पर था। हालांकि अब वे पति से अलग हैं, लेकिन फिर भी वे स्मिता ठाकरे ही लिखती हैं। बालासाहेब की पत्नी के निधन के बाद ‘मातोश्री’ को स्मिता ने ही संभाला। उनका नाम स्मिता चित्रे है लेकिन उन्हें इस नाम से कम लोग ही जानते हैं। बिना अनुमती के बाला साहेब कोई नहीं मिल सकता था... स्मिता का प्रभाव इतना जबर्दस्त था कि नामी-गिरामी उद्योगपतियों से लेकर छोटे से शिवसैनिक तक को स्मिता की अनुमति से बालासाहेब से मिलने दिया जाता था। - संयोग से 1995 से 1999 तक शिवसेना-भाजपा का महाराष्ट्र पर शासन था। स्मिता के पास इतने अधिकार थे कि वह सीधे सीएम से किसी भी सिलसिले में बात करती
जून तक हल नहीं हो पाएगी विमानों पर बैन की समस्या

जून तक हल नहीं हो पाएगी विमानों पर बैन की समस्या

मुंबई इंडिगो और गो-एयर के 15 विमानों की उड़ान पर बैन लगाए जाने से पैदा हुआ संकट जून तक हल होने की संभावना नहीं है। जिस पीडब्ल्यू-1100 इंजन की वजह से इन ए-320 नियो विमानों को 'ग्राउंड' किया गया है, उनकी मरम्मत जून से पहले नहीं हो पाएगी। 'एनबीटी' को इंजन बनाने वाली कंपनी 'प्रैट ऐंड विटनी' ने यह जानकारी दी है। नतीजतन आने वाले दिनों में हवाई यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसका असर आनेवाली गर्मी की छुट्टियों में अधिक देखने को मिलेगा। यह आशंका बनी हुई है कि विमानों की कमी का फायदा उठाकर एयरलाइंस अपना किराया बढ़ा सकती हैं। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल ऐविएशन (डीजीसीए) द्वारा नियो- 320 विमानों पर उड़ान भरने से रोक लगा दी गई है। इसीलिए भारत में सेवा देने वाली सबसे बड़ी विमानन कंपनी 'इंडिगो' के कुल 11 विमान उड़ान नहीं भर सकेंगे। डीजीसीए ने हाल में इंडिगो ए-320 नियो श्रेणी के
बंद मोनो दे रही मुनाफा, एमएमआरडीए को रोजाना लाखों रुपये का लाभ

बंद मोनो दे रही मुनाफा, एमएमआरडीए को रोजाना लाखों रुपये का लाभ

मुंबई मोनो रेल जब चल रही थी, तो घाटे में थी, लेकिन बंद होने के बाद मुनाफे में है। मोनो के परिचालन से मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को रोज 6.40 लाख रुपये का घाटा होता था। बंद होकर वह एमएमआरडीए को रोज 7.40 लाख रुपये का मुनाफा दे रही है। दरअसल एमएमआरडीए ने मोनो रेल के ठेकेदारों पर 1 जनवरी से परिचालन शुरू होने तक रोज 7.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का फैसला किया है। इसी वजह से बंद मोनो रेल भी एमएमआरडीए के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है। एमएमआरडीए आयुक्त यू.पी.एस मदान ने बताया कि मोनो में देखभाल की कमी के कारण आग लगी थी, इसलिए ठेकेदारों स्कॉमी इंटरनैशनल और एलऐंडटी पर 1 जनवरी से रोज 7.40 लाख रुपये जुर्माना लगेगा।
मुंबई में प्‍लास्टिक और थर्माकोल बंद, आदेश रव‍िवार से लागू

मुंबई में प्‍लास्टिक और थर्माकोल बंद, आदेश रव‍िवार से लागू

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए बेहद अहम कदम उठाया है। सरकार ने प्लास्टिक और थर्माकोल के प्रयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है। यह आदेश रविवार से लागू हो जाएगा। इस बात का ऐलान पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने शुक्रवार को विधान मंडल के सदन में किया। आपको बता दें कि सरकार ने मुंबई के गटर-नालों को जाम होने का बड़ा कारा प्लास्टिक और थर्माकोल के उत्पाद हैं। बरसात के मौसम में इसकी वजह से नाले जाम होते हैं और जल भराव की समस्या सामने आती है। इसे देखते हुए सरकार ने इसकी बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। नियम के उल्लंघन पर 3 महीने की जेल प्रतिबंधित प्लास्टिक और थर्माकोल का उल्लंघन करने वालों को 3 महीने की जेल और 25 हजार रुपये तक जुर्माने की सजा हो सकती है। इस प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने पहले ही अपनी मंजूरी दे दी थी। पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने शुक्रवार को
गो एयर की 138 उड़ानें रद और इंडिगो की 488

गो एयर की 138 उड़ानें रद और इंडिगो की 488

मुंबई, खराब पीडब्ल्यू इंजन वाले ए-320 नियो श्रेणी के कई विमानों को उड़ान से हटाने का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है। विमानों की कमी के कारण इंडिगो एवं गो एयर ने इस महीने अपनी 600 से अधिक उड़ानों को रद करने का फैसला किया है। इनमें इंडिगो की 488 और गो एयर की 138 उड़ान शामिल है। दोनों विमानन कंपनियां रोजाना औसतन 1200 से अधिक उड़ानों का संचालन करती हैं। उड़ान रद करने के फैसले की जानकारी इंडिगो और गो एयर ने अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। इसमें बताया गया है कि घरेलू उड्डयन बाजार के बड़े हिस्से पर काबिज इंडिगो 15-31 मार्च के बीच अपनी 488 उड़ानों को रद करेगी। इसी तरह से गो एयर ने भी 15-22 मार्च के बीच अपनी 138 उड़ाने रद करने का निर्णय किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिया है, उन्हें यह दोनों कंपनियां किस तरह से भरपाई या वैकल्पिक उपाय मुहैया कराएंग