भारत हमारे डिप्लोमैट्स को कर रहा है परेशान, पाकिस्तान का आरोप
पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि यहां मौजूद उनके राजनयिकों और उनके परिवार को भारत परेशान कर रहा है। इतना ही नहीं पाक ने यह भी कहा है कि राजनयिकों और उनके परिवार वालों को भारत की तरफ से धमकियां भी मिल रही हैं। अगर भारत ऐसा करने से नहीं रुका तो वह राजनियकों के परिवार वालों को वापस बुला लेगा।
पाकिस्तानी वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक ने इसकी जानकारी इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमिश्नर और दिल्ली में विदेश मंत्रालय को लिखित में दी है। जिसमें कहा गया है कि प्रताड़ना की बढ़ती घटनाओं की वजह से राजनयिकों के लिए भारत में अपने परिवार को रखना मुश्किल हो गया है, जो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान का यह भी आरोप है कि ऐसा पिछले चार-पांच दिनों से शुरू हुआ है। जब तीन दिन पहले पाकिस्तानी डिप्टी हाई कमिश्नर के बच्चों को स्कूल जाते समय परेशान किया गया था। वहीं एक अन्य घटना







