योगी से मुलाकात के बाद करणी सेना के अध्यक्ष कालवी बोले- पद्मावत देखने को तैयार, तारीख बताएं भंसाली
लखनऊ
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना ने मोर्चा खोला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद करणी सेना अलग-अलग प्रदेश की सरकारों से मुलाकात कर फिल्म पर बैन लगाने की अपील कर रही है। इसी सिलसिले में सोमवार को राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इसके बाद मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए उन्हें पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं, लेकिन भंसाली ने अभी फिल्म दिखाने की तारीख नहीं बताई है।अंतिम हथौड़ा चलना चाहिए'
मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा, 'पद्मावत को लेकर यूपी भी सभी राज्य सरकारों की तरह चिंतित है। जब पद्मावती नाम से यह फिल्म सामने आई और विरोध शुरू हुआ तो योगीजी ने सबसे पहले आवाज उठाई थी। अब हम पद्मावती नहीं, पद्मावत के विरोध में खड़े हैं।









