दहिसर : बैंक रिकवरी एजेंट से परेशान होकर कारोबारी ने की आत्महत्या
मुंबई : दहिसर स्थित कांदरपाडा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार सुबह करीब सवा सात बजे अपने घर में आत्महत्या कर ली। एमएचबी पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम अमोल वैती है। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शायद इस वजह से उसने घटना को अंजाम दिया होगा। इस संबंध में एडीआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। एमएचबी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रियल इस्टेट का कारोबार करने वाला अमोल पिछले कई वर्षों से विभिन्न बैंकों से लोन ले रखा था। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मेसेज के अनुसार, भारी लोन की राशि से अमोल परेशान था। उसको कारोबार में घाटा हो रहा था। इस वजह से वह न तो बैंक का लोन और न ही क्रेडिट कार्ड का किस्त चुका पा रहा था। इससे तंग आकर उसने अपने घर में सिलिंग फैन में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
हालांकि, वायरल मेसेज में अमोल के हवाले से कहा जा रहा है कि वह बैंक लोन वसूली करने वाले एजेंटों









