उद्धव: पूरे महाराष्ट्र का करूंगा दौरा
मुंबई : महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे मतभेदों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए हैं। एक तरफ सरकार गठन को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने किसानों के संकट को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई है। मैं बैंकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे किसानों का कर्ज माफ करें। इसके अलावा केंद्र सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए।' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह हर किसान को कम से कम 25,000 रुपये की मदद करे, जिनकी फसल तबाह हुई है। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र का दौरान करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'मराठवाड़ा की स्थिति भी पश्चिम महाराष्ट्र की तरह ही खराब है। हमें इस








