तीन सुरक्षा दीवारों में कैद है वोटिंग मशीन
मुंबई : मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की हिफाजत किसी खजाने की सुरक्षा से भी ज्यादा तगड़ी है। EVM को सुरक्षाबलों की तीन परतों वाली सुरक्षा में रखा गया है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक शिंदे का दावा है कि EVM के आसपास तो क्या पूरे इलाके में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सोमवार को मतदान के बाद मंगलवार की सुबह EVM को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है। जिस कमरे में वोटिंग मशीनें रखी गईं हैं, उसे उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की निगरानी में सील कर बंद किया गया है। इसके बाद इसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तीन परतें लगाई गईं हैं।
पहली सुरक्षा की परत केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की है। इससे कुछ मीटर की दूरी पर महाराष्ट्र राज्य आरक्षित पुलिस बल (SRPF) के जवाब तैनात किए गए हैं। तीसरी सुरक्षा दीवार महाराष्ट्र पुलिस की है। तीनों सुरक्षा बलों के बीच









