नवरात्र में स्टेशनों पर महिला यात्रियों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप
मुंबई : नवरात्र के मौके पर मुंबई के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों को फ्री हेल्थ चेकअप की सुविधा दी जा रही है। मध्य, पश्चिम और हार्बर लाइन के स्टेशनों पर आपातकालीन मेडिकल सेवा देने वाली वन रूपी क्लीनिक की ओर से यह चेकअप वैध टिकट धारक महिला यात्रियों के लिए मुफ्त में किया जाएगा। वन रूपी क्लीनिक के राहुल घुले ने बताया कि रेलवे के सहयोग से नवरात्र के पावन अवसर पर महिलाओं के लिए मुफ्त में ब्लड प्रेशर और आंखों की जांच की जाएगी। घुले के अनुसार यदि जरूरत रही तो अडवांस टेस्ट भी रियायती दामों पर किए जाएंगे। घुले के अनुसार मुंबई में कामकाजी महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। रेलवे ने भी इन महिलाओं के लिए अलग कोच के रूप में सुविधाएं दी हैं, तो स्वास्थ्य की जांच के लिए भी अवसर दिया जाना चाहिए।
कामकाजी महिलाओं को दफ्तर और घर के काम के बीच स्वास्थ्य जांच के लिए कम ही समय मिलता है, ऐसे में इस सुवि









